अनन्त चतुर्दशी महोत्सव कोटा 2024

अनन्त चतुर्दशी महोत्सव कोटा 2024 
🚩 *हिन्दू चेतना* का सशक्त माध्यम तथा सात्विक शक्ति के जागरण, दुष्ट शक्ति में भय का वाहक बना कोटा का अनंत चतुर्दशी महोत्सव l
🚩सभी मत,पंथों के *पूज्य संतों का आशीर्वाद।*
🚩 पुरातन हिंदू संस्कृति और आधुनिक नवाचारों का अनूठा मेल l
🚩73 अखाड़े ...... *10 अखाड़े मातृशक्ति के थे l* लगभग 10 हजार युवक युवतियों द्धारा शस्त्रों से रोमांचकारी, अद्भुत और अद्वितीय 
शक्ति प्रदर्शन l छोटे छोटे बच्चों द्वारा मल्ल खम्ब पर प्रदर्शन विश्व स्तरीय प्रदर्शन था l

🚩150 झाकियां....जिसमे देशभक्ति, ज्ञान - विज्ञान, देशभक्ति बल, बुद्धि, शोर्य का दर्शन l
🚩समन्वय , सहयोग, उत्साह और अनुशासन का प्रकटीकरण l
🚩 6 किमी लंबी शोभायात्रा, 3500 पुलिसकर्मी सेवारत, दिनभर हजारों बड़ी और लाखों छोटी मूर्तियों का विसर्जन हुआ l 
🚩 लगभग तीन लाख से अधिक हिंदू बने शोभायात्रा के साक्षी l
🚩 *हिन्दू भाव का प्रकटीकरण*
1कसम आज से खाना है, सनातन धर्म बचाना है 2 जातिगत आरक्षण में बटोगे तो नहीं बचोगे 
🚩 *सामाजिक समरसता*~~~ अधिकतम सेवा बस्तियों के अखाड़े, सब हिन्दू भाव से सम्मिलित l जातिगत भेदभाव, छुआछूत से दूर रहकर सभी ने भोजन व अल्पाहार पाया l
🚩 *पर्यावरण संरक्षण* ~~~16 किलो के नारियल के रेशों से इको फ्रेंडली विनायक बनाए, सेवा भारती द्वारा जल सेवा लोटे और गिलास द्वारा की गई, सामाजिक संस्था ने पौधे वितरण किए l *इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण का विशेष  ध्यान रखते हुए अधिकतम गणेश प्रतिमा मिट्टी की रही l*
🚩 *स्वावलंबन*~~~ लगभग 2000 क्विंटल प्रसाद वितरण, हलवाई , साज सज्जा, ढोल, बैंड, डीजे , टेंपो, ट्रेक्टर, बुलडोजर, खिलोने, माला, नारियल, कपड़ा और किराना व्यापार, छपाई कार्य, खिलोने, गुब्बारे, झूले, जलपान.... l
🚩 *नागरिक शिष्टाचार* .... अनेक महिला और पुरुषों ने कई सौ मीटर तक लम्बी प्रतीक्षा करते हुए पंक्तिबद्ध होकर अल्पाहार , भोजन और जल ग्रहण किया  l
🚩पिरामिड जीवन में संतुलन आवश्यक ....बेटियों द्वारा मलखंभ पर 
🚩 *महिला सशक्तिकरण* ~~~बहिनों और महिलाओं के अखाड़े l
महिला बैंड का आकर्षण का केन्द्र l
🚩 *सामाजिक चेतना* ~~
कोलकाता की बेटी का दर्द झलका l
महाराष्ट्र की झलक 
🚩 *कोटा कलेक्टर महोदय डॉ. रविंद्र गोस्वामी के अनुसार* ~~~~ऐसा अनुशासन और उत्साह पहली65 बार, इससे बड़ी शोभायात्रा पहले कभी नहीं देखी, अगली बार बाहर से पर्यटक बुलाऊंगा l
🚩 *कोटा एसपी महोदय डॉ. अमृता के अनुसार* ~~~16 घण्टे तक निरन्तर
चली शोभायात्रा में......*ना अप्रिय घटना, ना चोरी ना झगड़ा, ना मुकदमा...... आश्चर्य l*
🚩शहर की लगभग *150 स्वयंसेवी संस्थाओं* द्वारा उत्साह के साथ स्वागत,सत्कार व बाज़ारो में आकर्षक सजावट की गई।
🚩इस बार पुलिस व प्रशासन का विशेष सकारात्मक सहयोग अपेक्षा से अधिक रहा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग