अनन्त चतुर्दशी महोत्सव कोटा 2024

अनन्त चतुर्दशी महोत्सव कोटा 2024 
🚩 *हिन्दू चेतना* का सशक्त माध्यम तथा सात्विक शक्ति के जागरण, दुष्ट शक्ति में भय का वाहक बना कोटा का अनंत चतुर्दशी महोत्सव l
🚩सभी मत,पंथों के *पूज्य संतों का आशीर्वाद।*
🚩 पुरातन हिंदू संस्कृति और आधुनिक नवाचारों का अनूठा मेल l
🚩73 अखाड़े ...... *10 अखाड़े मातृशक्ति के थे l* लगभग 10 हजार युवक युवतियों द्धारा शस्त्रों से रोमांचकारी, अद्भुत और अद्वितीय 
शक्ति प्रदर्शन l छोटे छोटे बच्चों द्वारा मल्ल खम्ब पर प्रदर्शन विश्व स्तरीय प्रदर्शन था l

🚩150 झाकियां....जिसमे देशभक्ति, ज्ञान - विज्ञान, देशभक्ति बल, बुद्धि, शोर्य का दर्शन l
🚩समन्वय , सहयोग, उत्साह और अनुशासन का प्रकटीकरण l
🚩 6 किमी लंबी शोभायात्रा, 3500 पुलिसकर्मी सेवारत, दिनभर हजारों बड़ी और लाखों छोटी मूर्तियों का विसर्जन हुआ l 
🚩 लगभग तीन लाख से अधिक हिंदू बने शोभायात्रा के साक्षी l
🚩 *हिन्दू भाव का प्रकटीकरण*
1कसम आज से खाना है, सनातन धर्म बचाना है 2 जातिगत आरक्षण में बटोगे तो नहीं बचोगे 
🚩 *सामाजिक समरसता*~~~ अधिकतम सेवा बस्तियों के अखाड़े, सब हिन्दू भाव से सम्मिलित l जातिगत भेदभाव, छुआछूत से दूर रहकर सभी ने भोजन व अल्पाहार पाया l
🚩 *पर्यावरण संरक्षण* ~~~16 किलो के नारियल के रेशों से इको फ्रेंडली विनायक बनाए, सेवा भारती द्वारा जल सेवा लोटे और गिलास द्वारा की गई, सामाजिक संस्था ने पौधे वितरण किए l *इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण का विशेष  ध्यान रखते हुए अधिकतम गणेश प्रतिमा मिट्टी की रही l*
🚩 *स्वावलंबन*~~~ लगभग 2000 क्विंटल प्रसाद वितरण, हलवाई , साज सज्जा, ढोल, बैंड, डीजे , टेंपो, ट्रेक्टर, बुलडोजर, खिलोने, माला, नारियल, कपड़ा और किराना व्यापार, छपाई कार्य, खिलोने, गुब्बारे, झूले, जलपान.... l
🚩 *नागरिक शिष्टाचार* .... अनेक महिला और पुरुषों ने कई सौ मीटर तक लम्बी प्रतीक्षा करते हुए पंक्तिबद्ध होकर अल्पाहार , भोजन और जल ग्रहण किया  l
🚩पिरामिड जीवन में संतुलन आवश्यक ....बेटियों द्वारा मलखंभ पर 
🚩 *महिला सशक्तिकरण* ~~~बहिनों और महिलाओं के अखाड़े l
महिला बैंड का आकर्षण का केन्द्र l
🚩 *सामाजिक चेतना* ~~
कोलकाता की बेटी का दर्द झलका l
महाराष्ट्र की झलक 
🚩 *कोटा कलेक्टर महोदय डॉ. रविंद्र गोस्वामी के अनुसार* ~~~~ऐसा अनुशासन और उत्साह पहली65 बार, इससे बड़ी शोभायात्रा पहले कभी नहीं देखी, अगली बार बाहर से पर्यटक बुलाऊंगा l
🚩 *कोटा एसपी महोदय डॉ. अमृता के अनुसार* ~~~16 घण्टे तक निरन्तर
चली शोभायात्रा में......*ना अप्रिय घटना, ना चोरी ना झगड़ा, ना मुकदमा...... आश्चर्य l*
🚩शहर की लगभग *150 स्वयंसेवी संस्थाओं* द्वारा उत्साह के साथ स्वागत,सत्कार व बाज़ारो में आकर्षक सजावट की गई।
🚩इस बार पुलिस व प्रशासन का विशेष सकारात्मक सहयोग अपेक्षा से अधिक रहा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi