देश में अराजकता की स्थिति बनाने की कोशिशें हो रहीं है - मदन राठौड़ bjp rajashtan madan rathod kota

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा सदस्यता अभियान 2024 की समीक्षा बैठक को संबोधित किया

500 से अधिक सदस्य बनाने वालों को किया सम्मानित

सुकन्या योजना के तहत 20 बच्चों कों खाते की पास बुक सौंपी

भाजपा विश्व मे सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी:- मदन राठौड़

मोदीजी की ताकत बनो , भाजपा के सदस्य बनो - मदन राठौड़

देश में अराजकता की स्थिति बनाने की कोशिशें हो रहीं है - मदन राठौड़ 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा " भाजपा कार्यकर्ता आम नागरिकों तक पहुंच कर उन्हें सदस्य बनाना चाहिए। "

उन्होंने कहा कि ' देश में अराजकता की स्थिति बनाने की कोशिशें हो रहीं है । रेल की पटरियों पर क्या - क्या रखा जा रहा है । देश में किस तरह की विकृत मानसिकता के लोग काम कर रहे हैं, निर्दोष लोगों को मारने का षड्यंत्र कर रहे हैं । इस  पर हम सभी को विचार किया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा " कांग्रेस देश का बुरा करने वालों के साथ खडी होती हैं उनका पक्ष लेती हैं । उन्होंने कहा देश की एकता और देश के समाज को तोड़ने का प्रयत्न कर रही  हैं । कांग्रेस देश फिर से 370 लाना चाहती है , पत्थर मारो सँस्कृति लाना चाहती है । देश हित के लिए जागरूक रहना जागरूक करना  प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । हम सब का कर्तव्य है ।"

उन्होंने राहुल गांधी की मानसिकता पर प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ 99 सीटें होने पर संसद के सदन में हिन्दू को हिंसक ठहरा दिया गया , हमारे सैनिक चीन के सैनिकों का सीमा पर मुकाबला करते हैं और ये चीनी अधिकारियों के साथ गलव्हिएँ डालते हैं । देश की जनता समझती है उसने बन्दर के हाथ उस्तरा नहीं दिया और तीसरी बार मोदी जी को देश की कमान सँभलाई ।

उन्होंने कहा देशहित में पूरे समाज को एक जुट रहने की जरूरत है, पहले भी विदेशी आक्रमणकारी आये और हमारी फूट का लाभ उठाया  उन्होंने कहा देश विरोधी ताकतों के खिलाफ  देशहित में सभी देशवासियों को एक जुटता से रहना होगा ।" 

राठौड़ ने कहा मोदीजी के नेतृत्व में देश के नागरिक लोककल्याण और विकास का नया दौर देख रहे हैं , जहां कांग्रेस देश में विघटन की राजनीति कर रही है वहीं मोदीजी देश के 140 करोड़ लोगों को एक परिवार की तरह रख कर सबके विकास में विश्वास रखते हैं ।

राठौड़ ने कहा " देश का प्रत्येक स्वाभिमानी नागरिक भाजपा का सदस्य बनना चाहता है , उस तक पहुँचों उसे आदर सहित सदस्य बनाओ ।"

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ नें कोटा के जवाहर नगर स्थित परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि "  भाजपा पिछले 10 वर्षों से विश्व की सबसे अधिक सदस्य सँख्या वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्तमान सदस्यता अभियान 2024 के माध्यम से भी सबसे तेजी से सदस्य बनाने के लक्ष्यों को हांसिल करने का काम किया है, पूरे देश में करोड़ों नए सदस्य बहुत कम समय में बनाने का कार्य हो चुका है ।"

राठौड़ नें कहा "भाजपा के कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं, तय समय से पहले ही पार्टी सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। "

राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री  हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान को व्यापक रूप से किया जाए , सभी नागरिकों तक पहुंचा जाए और नए लोगों तक पहुंच कर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। सदस्यता सर्व स्पर्शी करें ।

प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने प्रत्येक बूथ पर 100 - 100 नए सदस्य बनाने का आव्हान किया ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष की भागडौर सँभालने के बाद पहली बार कोटा आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन एवं कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर के नेतृत्व में साफा, शॉल, पार्टी दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। कोटा में उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान 2024 की समीक्षा बैठक कोटा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया ।

बैठक में मंचस्थ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी, महेन्द्र कुमावत, कोटा शहर संगठन प्रभारी शंकर लाल ठाडा, कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, कोटा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, प्रदेश संयोजक सेवा पखवाड़ा चन्द्रकान्ता मेघवाल, जिला प्रभारी आनंद गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, पूर्ण मंत्री रामगोपाल बैरवा, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता मंचस्थ रहे।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने पार्टी का संगठन वृत्त प्रस्तुत किया। कोटा शहर में सदस्यता अभियान एवं सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिलाध्यक्ष राकेश जैन बताया की हर घर अभियान के तहत सभी मण्डलों में घर घर जाकर सदस्य बनाये जा रहे है। आमजन में भाजपा का सदस्य बनने को लेकर उत्सुकता है। मंदिरो मे स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई, पौधारोपण, रक्तदान शिविरों का आयोजन, स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन, विद्यालय में छात्रों में पाठ्यसामग्री का वितरण, अपना घर आश्रम में बुजुर्गो को भोजन कराना, गायों को चारा डालना, अस्पताल में फल वितरण, जैसे अनेकों सेवाकार्य किये जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर घर घर सम्पर्क कर , हर बूथ पर 100 सदस्य जोड़ने है।

कार्यक्रम में 500 से अधिक सदस्य ( लक्ष्य से अधिक ) बनाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । सेवा पखवाड़ा की कड़ी में सुकन्या योजना के माध्यम से 20 बच्चों के खाते खुलवाए गये थे, प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के माध्यम से उन्हें पास बुक सौपी गयी। 

मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा ने किया।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष हेमन्त विजय, पूर्व उपमहापौर योगेंद्र खिंची, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा, एस सी मोर्चा प्रदेश मंत्री मदनगोपाल झंाझोट, मीडिया संभाग प्रभारी अरविन्द सिसोदिया, सदस्यता अभियान के मॉनिटरिंग टीम से चंद्रशेखर नरवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अंजू बाला सैन, जयदेव सुखेजा, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक इंद्रमल जैन, सहसंयोजक रेखा खेलवाल, शैलेन्द्र ऋषि, महावीर नायक, सत्यनारायण शर्मा, सेवा पखवाडा अभियान के जिला संयोजक राकेश मिश्रा, सहसंयोजक देवेन्द्र राही, कुलदीप सिंह तलवार, मौना शारदा, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, मुकेश विजय, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींचीं, सत्यप्रकाश शर्मा सहित प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सादर प्रकाशनार्थ
संपादक महोदय
राकेश जैन

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग