केजरीवाल का वोट ठगों अभियान सफल नहीं होगा - अरविंद सिसोदिया aap kejriwal hariyana

केजरीवाल का वोट ठगों अभियान सफल नहीं होगा - अरविंद सिसोदिया

महान समाजसेवी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने वाले अन्ना हजारे के कंधे पर सवार होकर अपनी पहचान बनाने वाले, भ्रष्टाचार विरोधी बड़ी - बड़ी बातें बोलने वाले  अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मूलतः  विदेशी धन से चलने वाले एन जी ओ के कर्ता धर्ता ही थे ! जो कि विदेशी हस्तक्षेप का कनेक्शन एक्स्पोज करता हैं । यही कारण था कि जब अन्ना ने आंदोलन समाप्त किया और राजनीति नहीं करने को कहा तो केजरीवाल एण्ड कंपनी ने अन्ना से  विद्रोह कर राजनीतिक दल भी बनाया , सरकार भी बनाई और उन तमाम आदर्शों से मुंह मोड़ लिया जो अन्ना आंदोलन के दौरान आदर्श थे ।

सिर्फ आवास पर ही आश्चर्यजनक तरीके से अत्यंत मंहगे सामानों से शीशमहल सजाया गया , बल्कि शराब नीति के नाम भी बहुत बड़ा घोटाला कर दिया , इस घोटाले में  आप पार्टी के तमाम नेता अदालती आदेश से जेलों में बंद थे । किसान आंदोलन में दिल्ली और हरियाणा को परेशानी में डालने वाले भी केजरीवाल ही थे । इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पद और न्यायालय को भी प्रश्न चिन्हों के घेरे में डालने वाले भी केजरीवाल ही हैं ।

 जब सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत के दौरान उन्हें पूरी तरह से मुख्यमंत्री पद से दूर कर दिया और इतनी शर्तें लगा दीं की वे कुर्सी की छाया तक भी नहीं पहुंच सकते , तब उन्होंने पद त्याग और शीशमहल छोड़ने की नोटंकी अंजाम दी है ।

भारत की जनता बहुत समझदार है और मुझे तो कतई नहीं लगता कि केजरीवाल की यह नोटंकी कोई सहानुभूति अर्जित कर पायेगी ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

परमात्मा के परिवार की सदस्य है आत्मा - अरविन्द सिसोदिया

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year