शैम शैम : दो फीसदी पादरी यौन शोषण के अपराधी : पोप



http://khabar.ibnlive.in.com/news/123575/2

दो फीसदी पादरी यौन शोषण के अपराधी: पोप

वार्ता | Jul 14, 2014



रोम। ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कहा है कि रोम के दो प्रतिशत कैथोलिक पादरी यौन शोषक हैं। इस अपराध ने कुष्ठरोग की तरह चर्च को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
इटली के एक समाचार पत्र ‘ला रिपब्लिक’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पोप ने कहा है कि मेरे बहुत से सहयोगी हैं जो बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ मेरे साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत ही विश्वसनीय आंकड़ा देते हुए बताया है कि चर्च में इस दुष्कर्म को करने वाले मात्र दो प्रतिशत लोग हैं।
उन्होंने कहा कि इस आंकड़े से उन्हें खुशी होनी चाहिए थी लेकिन इससे उन्हें कोई खुशी नहीं होती बल्कि वास्तव में वह इससे चिंतित हैं। वैसे इस तरह के अपराध अधिकतर पारिवारिक माहौल में होते हैं लेकिन यह चर्च में भी एक ही तरह आ गया है। चर्च के आंकड़ों के अनुसार 2012 में पूरी दुनिया में लगभग चार लाख 14 हजार रोमन कैथोलिक पादरी थे।
पोप से हुई बातचीत के आधार पर इटली के प्रसिद्ध पत्रकार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की। लेकिन वेटिकन सिटी के प्रवक्ता ने रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को गलत बताया है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

God exists and He is everything - Arvind Sisodia

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार