संघ पर आरोप लगाकर फंसे राहुल गांधी - कोर्ट से जारी सम्मन



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाकर फंसे राहुल गांधी,
भिवंडी कोर्ट से जारी हुए सम्मन
7/11/2014

आज भिवंडी कोर्ट के न्यायाधीश श्री राजेश एम. कुंटे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी को सम्मन जारी करने का आदेश दिया | भिवंडी में दिए गए अपने चुनावी भाषण में विगत 6 मार्च को श्री राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उसके सदस्यों पर महात्मा गांधी की ह्त्या का आरोप लगाया था |

     भिवंडी के निवासी द्वारा दायर याचिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सर्वाधिक अनुशासित व राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए उसे व उसके अनुयाईयों को बदनाम करने की जानबूझकर किया गया दुष्प्रयास बताया गया था | प्रकरण की दूसरी सुनवाई में श्री राहुल गांधी को सम्मन जारी करने का आदेश दिया गया है | अन्य विविध आवेदन No.353 / 2014 की प्रथम सुनवाई में अदालत ने इस मामले में तथ्यों की जांच करने के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत पुलिस सत्यापन रिपोर्ट देने को कहा था जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट की सामग्री न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की, जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि की गई है | पुलिस सत्यापन के आधार पर माननीय न्यायाधीश ने उक्त आदेश प्रसारित किये |
     
      याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट धरगलकर ने मामले की पैरवी की | अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की ओर से इस मामले में क्या प्रतिक्रया आती है | प्रकरण की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर 2014 को होगी |
-------------

भिवंडी की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन
नवभारतटाइम्स.कॉम | Jul 11, 2014,

भिवंडी | भिवंडी की एक अदालत ने राहुल गांधी को 7 अक्टूबर को पेश होने का हुक्म दिया है। राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक भाषण में कहा था कि संघ के लोगों ने महात्मा गांधी को मारा। इस पर उनके खिलाफ केस किया गया था।

ठाणे जिले में एक रैली में राहुल ने कहा था, 'उन्होंने गांधी को मारा। आरएसएस के लोगों ने गांधी को गोली मारी। और आज उनके लोग गांधी की बात करते हैं। सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे। उन्होंने आरएसएस के बारे में स्पष्ट लिखा है और वे कहते हैं कि सरदार पटेल उनके नेता थे।'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी। भिवंडी की स्थानीय शाखा ने राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज किया था। इसी मुकदमे में राहुल गांधी को पेश होने के लिए समन जारी किए गए हैं।

----------

महाराष्ट्रः भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी किया समन
 Fri, 11 Jul 2014
दैनिक सवेरा वेब ब्यूरो : Edited by Sudhakar Singh
महात्मा गांधी की हत्या को लेकर आरएसएस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी को समन भेजा। 6 मार्च को इलेक्शन रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ था और सरदार पटेल ने इसके बारे में लिखा है। 18 मार्च को आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते ने केस दर्ज कराया था। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi