नरेंद्र मोदी : मत्रियों के सामने रखी अपनी विशलिस्ट




 नरेंद्र मोदी ने मत्रियों के सामने रखी अपनी विशलिस्ट

Prabhat Khabar , Jul 22 2014

नयी दिल्लीः अच्छे दिनों के वादे से मिली अप्रत्याशित जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन वादों को न सार्थक करने में लगे हैं. अब आम लोग मोदी के उन वादों को याद कर रहे हैं जिसे मोदी ने अपने चुनावी सभा में और पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने मंत्रियों को 17 प्वाइंट की विशलिस्ट सौंपी है. मोदी की 10 जुलाई को मंत्रियों को सौंपी गयी इस लिस्ट में कई ऐसी योजनाएं है जिसके लागू होने पर जनता बेहद खुश होगी. सरकार भी 100 दिनों के पूरे होने पर जनता को खुश करना चाहती है ऐसे में मोदी की विशलिस्ट पर मंत्रीगण कितना ध्यान देते है कबतक प्रधानमंत्री की इच्छाओं को पूरा करते हैं.

यह देखने योग्य होगा.  मोदी  ने इस लिस्ट में जिन मांगों को रखा है उसमें महत्वपूर्ण रुप से पूरे देश में लोकल कॉल के बराबर एसटीडी कॉल रेट करना, सभी मामलों में टेंडर के लिए ई टेंडरिंक व्यवस्था लागू करना, सभी विभागों में लोक सेवा गारंटी के तहत कामकाज, सभी जिलों में हेल्थ नॉलेज इंस्टीट्यूट बने, जो जिले के प्रत्येक अस्पताल की बेहतरी की दिशा में काम करे। यही इंस्टीट्यूट सामाजिक स्वास्थ्य विषय पर तीन साल का बीएससी कोर्स चलाएं.इसके अलावा ट्रासपोर्ट और सड़को की व्यवस्था में सुधार लाने जैसी कई महत्वपूर्ण मांगों पर मंत्रियों को  गौर करने का आश्वासन दिया गया है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi