नरेंद्र मोदी : मत्रियों के सामने रखी अपनी विशलिस्ट




 नरेंद्र मोदी ने मत्रियों के सामने रखी अपनी विशलिस्ट

Prabhat Khabar , Jul 22 2014

नयी दिल्लीः अच्छे दिनों के वादे से मिली अप्रत्याशित जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन वादों को न सार्थक करने में लगे हैं. अब आम लोग मोदी के उन वादों को याद कर रहे हैं जिसे मोदी ने अपने चुनावी सभा में और पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने मंत्रियों को 17 प्वाइंट की विशलिस्ट सौंपी है. मोदी की 10 जुलाई को मंत्रियों को सौंपी गयी इस लिस्ट में कई ऐसी योजनाएं है जिसके लागू होने पर जनता बेहद खुश होगी. सरकार भी 100 दिनों के पूरे होने पर जनता को खुश करना चाहती है ऐसे में मोदी की विशलिस्ट पर मंत्रीगण कितना ध्यान देते है कबतक प्रधानमंत्री की इच्छाओं को पूरा करते हैं.

यह देखने योग्य होगा.  मोदी  ने इस लिस्ट में जिन मांगों को रखा है उसमें महत्वपूर्ण रुप से पूरे देश में लोकल कॉल के बराबर एसटीडी कॉल रेट करना, सभी मामलों में टेंडर के लिए ई टेंडरिंक व्यवस्था लागू करना, सभी विभागों में लोक सेवा गारंटी के तहत कामकाज, सभी जिलों में हेल्थ नॉलेज इंस्टीट्यूट बने, जो जिले के प्रत्येक अस्पताल की बेहतरी की दिशा में काम करे। यही इंस्टीट्यूट सामाजिक स्वास्थ्य विषय पर तीन साल का बीएससी कोर्स चलाएं.इसके अलावा ट्रासपोर्ट और सड़को की व्यवस्था में सुधार लाने जैसी कई महत्वपूर्ण मांगों पर मंत्रियों को  गौर करने का आश्वासन दिया गया है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होते तो विभाजन नहीं होता - अरविन्द सिसौदिया Netaji Subhas Chandra Bose

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचंद्र बोस,भारत के प्रथम स्वाधीन राष्ट्राध्यक्ष थे : इन्द्रेशजी

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

आजादी नेताजी सुभाषचंद बोस की आजाद हिंद फौज के कारण