2600 मुकदमें लड़नें वाला अमेरिकन Jonathan-Lee -Riches

फ़िलाडेल्फ़िया, पेनसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका के 44 साल के Jonathan Lee Riches दुनियाँ का सबसे अजीब इंसान हैं जिसने अबतक लगभग 2600 मुकदमे किये और बहुत से तो जीते भी और अबतक हर्जाने से हजारों डॉलर बना चुके हैं।

ये बंदा मुझे इंट्रेस्टिंग लगा....

अमेरिका का जोनाथन ली रिचेज दुनिया का अजीबो गरीब इंसान है यह दुनिया में सबसे ज्यादा मुकदमे लड़ने वाला इंसान कहलाता है।

इसने सबसे पहला मुकदमा अपनी माँ के खिलाफ दर्ज करवाया कि माँ ने उसकी पालन पोषण अच्छी तरह नहीं
की वह केस जीत गया और उसे बीस हजार डालर मुआवजा मिला। उसने अपने दोस्त,अपने उस्ताद, अपने पड़ोसी, अपने रिश्तेदारों,अपनी मंगेतर, पुलिस, जज, मशहूर कम्पनियों यहाँ तक कि जार्ज बुश पर भी मुकदमें किये।

अलग अलग अदालतों में उसकी तरफ से दाखिल किये
गये मुकदमों की संख्या 2600 के करीब है उसका नाम गिनीज़ बुक मे दर्ज किया गया  फिर उसने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड के खिलाफ ही मुकदमा ठोक दिया कि उसकी इजाजत के बिना उसकी जाती जिंदगी के सम्बंध में क्यों लिखा।

मुखतलिफ मुकदमों में हर्जाने और मुआवजे में आठ लाख डालर के करीब जीत चुका है। उसे एक टीवी शो में बुलाया गया उसने इंतहाई दुख और रंज के आलम में शो वालों से सवाल किया कि क्या वजह है कि इतनी शोहरत के बाद भी मैं अकेले जिंदगी गुजार रहा हूँ, कोई मुझसे प्यार करने वाला नहीं है ? टीवी शो वाले इस बात पर हंस पड़े और काफी देर हंसते रहे, वह टीवी शो छोड़कर उठा और अपनी बेइज्जती के लिए टीवी चैनल पर मुकदमा कर दिया। पचास हजार डालर उधर से हर्जाना मिला ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी राजमाता माधवी राजे जी का निधन

केजरीवाल स्वाती प्रकरण में गिरफतारी से बचनें भाजपा मुख्यालय कूच की नौटंकी कर रहे हें - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भैरोंसिंह शेखावत : शेर - ए - राजस्थान Bhairon Singh Shekhawat : Sher-e - Rajasthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सवाल महिला अस्मिता की सुरक्षा का : मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा दें - अरविन्द सिसोदिया

मोदीजी हिट भी,फिट भी और देश के फिर से पीएम भी - अरविन्द सिसोदिया Modi is a hit, fit and also the PM

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं