बड़े निर्णय लेने में ही समस्या ख़डी होगी कांग्रेस गठबंधन को - अरविन्द सिसोदिया modi - nda vs india
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को केंद्र की सत्ता से हटाने के उद्देश्य को लेकर के बने अजीब से नाम के गठबंधन का शॉर्ट फॉर्म " इंडिया " रखा गया है। यह मूलतः एक प्रकार की राजनैतिक खुराफ़ात है। इस नये नाम को अंग्रेजी में रखा गया और जो फूल फॉर्म में कहा जाये तो किसी को याद ही नहीं रहेगा। मगर नाम रखना किसे है असल में तो देश के मतदाताओं को धोखा देना है। कुल मिलाकर यह यह एक प्रकार की अघोषित धोखाधड़ी है, यूपीए के नाम से गत दस वर्ष से लगातार असफल चल रहे थे, नाकाम हो रहे थे, लगातार फेल हो रहे थे, सीटें भी ऐतिहासिक रूप से कम हो गईं, इसलिए कांग्रेस गठबंधन नें अपना नाम बदलकर कर इंडिया गठबंधन रख लिया है और उनको आशा है कि अब हमने अपना नाम इंडिया रख लिया है, इसलिए जनता हमें ही सर्वोपरी मानेगी। इसलिए हम अच्छे भी हो गये, सच्चे भी हो गये, यूपीए ने नाम पर लगे सभी दाग भी धूल गये। अब हमें चुनो, हमें ज़िताओ हमें केंद्र की सत्ता दो और मोदीजी को सत्ता से हटाओ। कश्मीर में एक समस्या देखी गई थी नाबालिग और छोटे-छोटे बच्चों से पत्थर सेना पर फिकवाओ और भाग जाओ। अर्थात पत्थर फेंको और भाग जाओ औ