संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बड़े निर्णय लेने में ही समस्या ख़डी होगी कांग्रेस गठबंधन को - अरविन्द सिसोदिया modi - nda vs india

चित्र
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को केंद्र की सत्ता से हटाने के उद्देश्य को लेकर के बने अजीब से नाम के गठबंधन का शॉर्ट फॉर्म " इंडिया " रखा गया है। यह मूलतः एक प्रकार की राजनैतिक खुराफ़ात है। इस नये नाम को अंग्रेजी में रखा गया और जो फूल फॉर्म में कहा जाये तो किसी को याद ही नहीं रहेगा। मगर नाम रखना किसे है असल में तो देश के मतदाताओं को धोखा देना है। कुल मिलाकर यह यह एक प्रकार की अघोषित धोखाधड़ी है, यूपीए के नाम से गत दस वर्ष से लगातार असफल चल रहे थे, नाकाम हो रहे थे, लगातार फेल हो रहे थे, सीटें भी ऐतिहासिक रूप से कम हो गईं, इसलिए कांग्रेस गठबंधन नें अपना नाम बदलकर कर इंडिया गठबंधन रख लिया है और उनको आशा है कि अब हमने अपना नाम इंडिया रख लिया है, इसलिए जनता हमें ही सर्वोपरी मानेगी। इसलिए हम अच्छे भी हो गये, सच्चे भी हो गये, यूपीए ने नाम पर लगे सभी दाग भी धूल गये। अब हमें चुनो, हमें ज़िताओ हमें केंद्र की सत्ता दो और मोदीजी को सत्ता से हटाओ। कश्मीर में एक समस्या देखी गई थी नाबालिग और छोटे-छोटे बच्चों से पत्थर सेना पर फिकवाओ और भाग जाओ। अर्थात पत्थर फेंको और भाग जाओ औ

ब्रिटिश संसदीय समिति की चीन से असावधानी की रिपोर्ट पूरे विश्व को पढ़नी चाहिए - अरविन्द सिसोदिया Briten & china

चित्र
ब्रिटिश संसदीय समिति की चीन से असावधानी की रिपोर्ट पूरे विश्व को पढ़नी चाहिए  -  अरविन्द सिसोदिया हाल ही ब्रिटिश संसद में संसदीय समिति की चीन की गतिविधियों पर रिपोर्ट पेश हुई है, जिसमें न केबल ताईबान के स्वतंत्र राष्ट्र की पुष्ठी की गईं बल्कि सरकार को इस बात पर लताडा गया कि उसने चीन की आक्रामक नीतियों पर ठीक से ध्यान क्यों नहीं रखा। ब्रिटेन की संसदीय समिति ने देश की ( ब्रिटेन की ) राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चीन बड़ा खतरा है। इसके मुताबिक, चीन अब तक ब्रिटेन को आक्रामकता से निशाना बनाने में सफल रहा है, क्योंकि सरकार की तरफ से इस खतरे से निपटने के लिए कोई बेहतर नीति नहीं बनाई गई है। चीन के संवेदनशील निवेशों को परखना भी नहीं चाहती, सरकार इसमें चीन के ब्रिटेन में किए गए निवेश को लेकर भी कई अहम तथ्य रखे गए हैं। कहा गया है कि अब तक चीन के निवेश की कोई जांच नहीं हुई है। इतना ही नहीं कमेटी ने पाया कि सरकार चीन के साथ अहम क्षेत्रों में हुए संवेदनशील निवेश समझौतों को दोबारा परखना भी नहीं चाहती। इसमे

विश्व,तिब्बत को अलग देश के रूप में दिखाए - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
विश्व , तिब्बत को अलग देश के रूप में दिखाए - अरविन्द सिसोदिया चीन लगातार खुराफात पर खुराफात करता जा रहा है, उसकी यह आदत 1950 से लेकर, अभी तक लगातार चल रही है। 2014 में भी जब राष्ट्रपति महोदय अरुणाचल प्रदेश जाना चाहते थे तभ भी चीन ने खुराफात की थी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अरुणाचल प्रदेश जाना चाहते थे, तब भी चीन ने नौटंकी की थी। चीन छल कपट और झूठ के बल पर आस पास के तमाम देशों पर कब्जा करने में कामयाब रहा है। उसका कोई कड़ा प्रतिरोध नहीं हुआ, इस कारण उसके होंसले बड़े हुए हैं, उसे भारत में बैकअप देनें राजनैतिक दलों सहित अनेकों प्रकार की संस्थाओं का लाभ भी प्राप्त होता है। चीन के द्वारा दबाव और न्यूसेंस की नीति लंबे समय से है। यह उसकी आदत में है। उसके न्यूसेंस में फंसे बगैर भारत दृढ़ता पूर्वक उसको लगातार जवाब दे रहा है। वर्तमान में चीन ने जो नया नक्सा जारी किया है उसमें एक दर्जन से ज्यादा देशों और क्षेत्रो पर विवाद उत्पन्न किया है, जिसका विश्व स्तर पर विरोध हो रहा है। भारत नें भी विरोध किया है। यूँ तो कब्जा सच्चा नक्सा झूठा का सिद्धांत ही काम करता है, अरुण

राखी के फिल्मी गीत

चित्र
राखी के फिल्मी गीत  रक्षाबंधन का त्यौहार मुख्यतः भाई और बहन का है .., किन्तु पौराणिक और अन्य सन्दर्भ इसे सुरक्षा के महत्व से ही जोड़ते हैं ...! बहन की रक्षा से लेकर राष्ट्र की रक्षा तक इसके महत्व को स्मरण करने वाले इस पर्व पर हमें रक्षा सम्बन्धी संदभों का गंभीरता से विवेचना करनीं चाहिए !!! ------- गाना / Title: ये राखी बंधन है ऐसा - ye raakhii ba.ndhan hai aisaa चित्रपट / Film: बेईमान संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan) गीतकार / Lyricist: Varma Malik गायक / Singer(s): मुकेश-(Mukesh) , लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar) ये राखी बंधन है ऐसा \-३  जैसे चँदा और किरण का  जैसा बदरी और पवन का  जैसे धरती और गगन का) \-२  ये राखी बंधन है ऐसा \-३ दुनिया की जितनी बहनें हैं  उन सबकी श्रद्धा है इसमें है  धरम करम भैया का ये  बहना की रक्षा इसमें है  जैसे सुभद्रा और किशन का  जैसे बदरी और पवन का  जैसे धरती और गगन का ये राखी बंधन ...  म: आज खुशी के दिन  भाई के भर\-भर आए नैना \-२  कदर बहन की उनसे पूछो  जिनकी नहीं है बहना  मोल नहीं कोई इस बंधन का  जैसे बदरी और पवन का जैसे धरती और गगन क

मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा rajasthan lpg by modi ji

चित्र
  मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार नें रक्षा बंधन पर बहनों को उपहार स्परूप प्रतिवर्ष 12 सिलेण्डरों पर 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट देकर कर 2400 रूपये प्रतिवर्ष की राहत दी है। उज्जवला रसोई गैस कनेक्शनधारियों को मोदी सरकार पहले से ही 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट दे रही थी। उन्हे वह छूट यथावत जारी रहेगी और यह छूट भी मिलेगी । इस प्रकार से उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगा। एक मोटे अनुमान के अनुसार राजस्थान में कुल 1 करोड 75 लाख 48 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 1 करोड 2 लाख सामान्य,69 लाख 20 हजार उज्जवला के और 3 लाख 80 हजार बी पी एल कार्ड धारी हैं। मोदी सरकार की 200 रूपये की छूट सभी को मिलेगी। अब उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगी।

रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का तोहफा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता LPG Cylinder

चित्र
रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का तोहफा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता LPG Cylinder       भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए दिए जाने वाले सिलेंडरों में 200 प्रति सिलेंडर की छूट कर दी है। इस तरह से जो सिलेंडर का मूल्य देना पड़ती थी उसमें अब 200 कम देना पड़ेगा । जैसे कि कोटा में 1124 के आसपास सिलेण्डर है, तो 924 के आसपास देना पडेगा। इसका लाभ भारत के प्रत्येक घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा । उज्जवला योजना के सिलेंडर धारक को पहले से ही 200 रुपये की छूट थी उसे यह छूट भी मिलेगी, इस प्रकार उज्जवला वालों को 400 रुपये की छूट मिलेगी। मोदी सरकार की यह बड़ी राहत है।   रक्षाबंधन के पर्व पर से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी है।  आपको बता दें कि ये सब्सिडी उज्ज्वला योज

राखी और भद्रा rakhi or bhdra

चित्र
हिंदू विधि के अनुसार, लाखों वर्षो से सूर्योदय में जो तिथि रहती है, वही तिथि दिन भर मानी जाति है, काम करती है। इस मान्यता के हिसाब से 30 अगस्त को पूर्णिमा है ही नहीं और 31 अगस्त का सूर्योदय पूर्णिमा का है इसलिए 31 अगस्त को ही पूर्णिमा मानी जाएगी। यह सरकारी गैर जिम्मेवारी और कंप्यूटरिकृत ज्योतिषीयों की उपज है। समाज को स्वयं तय करना है कि वे कब पूर्णिमा को मानते हैं। अन्यथा हिंदू पद्धति का तो सत्य यही है कि 31अगस्त को ही पूर्णिमा है और पूरे दिन पूर्णिमा को माना जाएगा ऐसी मान्यता से भी है, जो कि सभी दोषों से मुक्त भी है। यूँ तो रक्षाबंधन की राखी, रक्षाबंधन के 5-7 दिन पहले से लेकर के और जन्माष्टमी तक मानाई जा सकती है। रक्षा सूत्र कभी भी बांधा जा सकता है,  कहीं भी बांधा जा सकता है। इसका कोई मनाही नहीं। यह एक प्रकार का संकल्प है। किंतु जब कोई विषय आ रहा है, कि फला समय अशुभ है,  फला समय भद्रा है। इस तरह के अशुभ समय को टालने में कोई बुराई नहीं है, यह समझदारी ही होगी। ----- क्या होता है भद्रा काल ? ( What is Bhadra Kaal?  ) भद्रा शनि देव की बहन का नाम है. जो भगवान सूर्य और माता छाया

महिला अत्याचार पर कांग्रेस मंत्री का ‘मर्दों वाला प्रदेश‘ बयान बेहद शर्मनाक - भाजपा

चित्र
पत्रकार वार्ता प्रवासी विधायक योजना  महिला अत्याचार पर कांग्रेस मंत्री का ‘मर्दों वाला प्रदेश‘ बयान बेहद शर्मनाक - केतकी सिंह राजस्थान में भाजपा की भारी बहुमत से सरकार बनेगी कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है , विदाई सुनिश्चित हैं - अरविन्द सिसोदिया 9414180151 कोटा 27 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा, केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत, अन्य राज्यों के विधायकों को राजस्थान में भेजा गया है, जो की गत एक सप्ताह से अपनी तय विधानसभा में रह कर के भारतीय जनता पार्टी के विविध कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे, जनता के बीच संवाद कर रहे थे एवं कार्यकर्ताओं की सलाह मशवरा कर रहे थे। रविवार को इन सभी विधायकों ने अपने अनुभव पत्रकार वार्ता के माध्यम से साझा किये । इसके साथ ही वे अपने अपने राज्यों को रवाना हो गये। कोटा शहर में कोटा उत्तर विधानसभा प्रवासी उत्तराखंड की डोइवाला - देहरादून से विधायक ब्रजभूषण सिंह गैरोला, कोटा दक्षिण प्रवासी उत्तरप्रदेश की बांसडीह बलिया से विधायक केतकी सिंह एवं भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी ने सेवन वंडर्स रोड स्थिति एक होटल

चीन से निर्मित राखियों को न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें - सिसोदिया btsm

चित्र
भगवान शंकर जी के कैलाश मानसरोवर पर कब्जा जमाये चीन से निर्मित राखियों का पूर्ण बहिष्कार करें चीन से निर्मित राखियों को न खरीद कर उसका पूर्ण बहिष्कार करें -  सिसोदिया   कोटा 28 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रान्त की ओर से कोटा शहर में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, माला रोड, कोटा जंक्शन पर, भगवान शंकर जी की प्रतिमा के सामने कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए सभी संभव प्रयासों में सहभागिता का संकल्प दिलाया गया और चीन निर्मित राखियों को न खरीद कर उसके पूर्ण बहिष्कार की शपथ दिलाई गईं। मंच के प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि चीन हमारा शत्रु राष्ट्र है और उसने लगातार हमारी सीमाओं पर परेशानियां उत्पन्न की है उसके पास हमारी काफी भूमि दबी हुई है, हमारे भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के हित में हम चीन की बनी हुई राखियों का न खरीद कर उसका  पूर्ण बहिष्कार करें। इस दौरान प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया, मंच के पदाधिकारी एवं  भाज

राजस्थान में परिवर्तन यात्रा का आगाज 2 सितंबर से

चित्र
  Rajasthan Assembly Election 2023  राजस्थान में भाजपा का चुनावी आगाज 2 सितंबर से सामूहिक नेतृत्व में निकलेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा यात्रा का रूट तय राजस्थान में निकलने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा में अब कोई प्रदेश का एक चेहरा नहीं होगा, बल्कि सामूहिक नेतृत्व में ये यात्रा निकाली जाएगी। यह घोषणा भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया और सह संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से दी है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले निकाली जाने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्राओं का दिन और रूट फाइनल कर दिया गया है। किसी भी एक नेता के नेतृत्व में यह यात्रा नहीं निकाली जाएगी। यात्रा का कोई चेहरा नहीं होगा। सभी यात्राओं में प्रदेश के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। चारों दिशाओं से निकलने वाली ये यात्राएं प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। लगभग एक साथ चलने वाली चारों यात्राएं कुल 8,982 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। 1- प्रथम यात्रा - 2 सितम्बर को राजस्थान के पूर्व दिशा से, त्रिनेत्र ग

चीनी वस्तुओं और चीनी नेताओं के पूर्ण बहिस्कार का संकल्प लेना चाहिये China-Congress MoU

चित्र
  पूरा देश जानता है कि चीन के साथ किस राजनैतिक दल नें एम ओ यू किया है। सब जानते हैं कि भारत में चीन के हितों के लिये कौन बेकअप कर रहा है। चीन की बातों की पुष्ठि के लिये सबसे ज्यादा चिन्ता कौन सा दल करता है। भारत भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर पर कब्जा किये बैठे चीन का हम चीनी की वस्तुओं का बहिस्कार कर विरोध करते है। अब भारत के लोगों को संकल्प लेना चाहिये कि जो भारत में चीन के हित चिन्तक हैं उनका भी पूर्ण बहिस्कार हो । चीन हमारा सभी दृष्टि से शत्रु है,उसकी नियत भारत, श्रीलंका, नेपाल, बंगलादेश, भूटान,  मयंमार,  पाकिस्तान आदि को अपने कब्जे में लेकर हिन्द महासागर से सीधे जुडनें की है। उसकी इस खराब नियत के खिलाफ मजबूती से वही दल खडा हो सकता है जिसनें चीन की लोकतंत्र विरोधी साम्यवादी पार्टी से कोई सम्बंध स्थापित नहीं किये हों। कांग्रेस तो चीन की साम्यवादी पार्टी से सम्बद्ध है, बताया जाता है कि कांग्रेस के पवित्र परिवार ने राजीव गांधी फाउन्डेशन में चीन से चन्दा भी ग्रहण किया है।  देश व समाज हित में चीनी वस्तुओं और चीनी नेताओं के पूर्ण बहिस्कार का संकल्प लेना चाहिये । ---------------------

चित्तौड़ का पहला जौहर chittod johar

चित्र
26 अगस्त/इतिहास-स्मृति चित्तौड़ का पहला जौहर जौहर की गाथाओं से भरे पृष्ठ भारतीय इतिहास की अमूल्य धरोहर हैं। ऐसे अवसर एक नहीं, कई बार आये हैं, जब हिन्दू ललनाओं ने अपनी पवित्रता की रक्षा के लिए ‘जय हर-जय हर’ कहते हुए हजारों की संख्या में सामूहिक अग्नि प्रवेश किया था। यही उद्घोष आगे चलकर ‘जौहर’ बन गया। जौहर की गाथाओं में सर्वाधिक चर्चित प्रसंग चित्तौड़ की रानी पद्मिनी का है, जिन्होंने 26 अगस्त, 1303 को 16,000 क्षत्राणियों के साथ जौहर किया था। पद्मिनी का मूल नाम पद्मावती था। वह सिंहलद्वीप के राजा रतनसेन की पुत्री थी। एक बार चित्तौड़ के चित्रकार चेतन राघव ने सिंहलद्वीप से लौटकर राजा रतनसिंह को उसका एक सुंदर चित्र बनाकर दिया। इससे प्रेरित होकर राजा रतनसिंह सिंहलद्वीप गया और वहां स्वयंवर में विजयी होकर उसे अपनी पत्नी बनाकर ले आया। इस प्रकार पद्मिनी चित्तौड़ की रानी बन गयी। पद्मिनी की सुंदरता की ख्याति अलाउद्दीन खिलजी ने भी सुनी थी। वह उसे किसी भी तरह अपने हरम में डालना चाहता था। उसने इसके लिए चित्तौड़ के राजा के पास धमकी भरा संदेश भेजा; पर राव रतनसिंह ने उसे ठुकरा दिया। अब वह धोखे

शाबाश इसरो और शाबाश मोदी जी

चित्र
शाबाश इसरो और शाबाश मोदी जी Shabaash isro & Shabaash modi ji  shaabaash isaro aur shaabaash modee jee इस महान अभियान की शाबशी जितनी इसरो को बनती है उतनी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार को भी बनती है। जिसने इस महान कार्य को करने में इसरो को सब कुछ दिया जो उसे चाहिए था। किसी कवि नें कहा चन्द्रयान 2 के संदर्भ में "बेशक यान टूटा था हमारा, पर होंसला टूटा नहीं था।" यहीं होंसला चन्द्रयान 3 की सफलता का मुख्य कारक बना  चन्द्रयान 3 की सफलता पूर्वक चन्द्रमा की धरती पर उतरनेँ की ऐतिहासिक उपलब्धि के शुभ अवसर पर सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें...। परिवार में जब कोई बच्चा बड़ी सफलता प्राप्त करता है तो सबसे ज्यादा ख़ुशी परिवार के मुखिया को होती है, क्योंकि सफल बच्चे के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने में उसी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सारी व्यवस्थायें, सारे खर्च, सारी समस्याओं का निदान मुखिया ही करता है अर्थात अवसर तक लेकर जानें वाला परिवार का मुखिया ही होता है। उसके साहस विश्वास को कोई भुला नहीं सकता। यही बात देश के मुखिया की है जिसे हम प्रधान

मोदी जी के पक्ष में सौ गुने सामर्थ्य से जुटें - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
मोदी जी के पक्ष में सौ गुने सामर्थ्य  से जुटें - अरविन्द सिसोदिया  मोदी जी के मायने है भारत का उत्थान, भारत का वैभव, भारत की कीर्ति, भारत का ज्ञान, भारत का विश्व गुरु होना, भारत का सामर्थ्य.... इसलिए जरूरी है कि मोदी जी के साथ चलें, मोदी जी की बात करें.... भारत 2014 तक भी था... मगर फर्क साफ दिख रहा है.... क्योंकि मोदीजी का मतलब भारतीय स्वाभिमान, भारतीय मान सम्मान, भारत के सामर्थ्य का शुभारम्भ, भारत में व्याप्त अंतरशक्ति का श्री गणेश.... भारत को तो बहुत आगे जाना है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत वास्तविक भारत बन रहा है, वह आश्रित भारत से मुक्त हो रहा है। आत्मनिर्भर और स्वाभिमान से भरा भारत बन रहा है। पुरुषार्थ और पराक्रम से भरपूर भारत बन रहा है। इस गति को रोकने के लिए विदेशी धनवाल और ज्ञानवाल के आधार पर भारत को रोकने के लिए हजारों प्रकार की योजनाएं और टूल किट चल रहे हैं विविध परिस्थितियों के रूप में हमारे बीच में परिलक्षित भी हो रहे हैं समझ में भी आ रहे हैं और इसलिए भारत को सावधान रहने की जरूरत अधिक हो गई। भारत में केंद्र की सत्ता से मोदी जी को हटाने के लिए हजारों प्रकार के प्

नई रणनीति से चुनावी मैदान में उतरी भाजपा नें पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा है - अरविन्द सिसोदिया Election 2023

चित्र
नई रणनीति से चुनावी मैदान में उतरी भाजपा नें पहली ही बॉल पर ही छक्का जड़ा है - अरविन्द सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी नें लगभग चुनाव से चार माह पूर्व अत्याशित रूप से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। यह बिलकुल नया प्रयोग है। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की घोषणा ने न केबल चौंका दिया बल्कि इन चुनावों में पहली बॉल पर ही छक्का मार दिये जानें जैसा काम किया है। लगता है कर्नाटक चुनाव की हार के बाद गहन मंथन हुआ है और नवाचार, समन्वय और पूरी ताकत का उपयोग करने की नीति पर भाजपा उतरी है। क्यों कि जिन सीटों पर खोनें के लिये कुछ नहीं है अर्थात जहां पराजय मिली थी वहां पहले प्रत्याशी घोषित कर प्रत्याशियों को अधिकतम समय दे दिया गया है। इसी तरह प्रत्येक प्रदेश में एक व्यक्ति को यात्रा की कमान न सौंप कर अलग अलग नेताओं को रैलियों की कमान सौंप कर ईगो संतुष्ट करने व उनके समर्थकों को भी संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। इसी तरह संगठन स्तर पर बन रहीं चुनाव की कार्यवार तैयारियों की समितियों में शुद्ध रूप से संगठन की समझ वाले कार्यकर्ताओं को जगह देना र् संगठन निष्ठा के महत्व को दर्शाता

कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए आवश्यक है BTSM Chittod Prant

चित्र
  भारत तिब्बत सहयोग मंच के कोटा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री नियुक्त कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए आवश्यक है - अरविन्द कौशल  कोटा 17 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज  गोयल नई दिल्ली एवं मंच के क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा जयपुर  व सह संयोजक राजेंद्र  कामदार की सहमति से चित्तौड़ प्रान्त अध्यक्ष अरविंद कौशल ने कोटा जिला हेतु जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, जिला महामंत्री श्याम गौड़ एवं जिला महामंत्री उमेश कालरा को नियुक्त किया है। एवं कौशल निवास प्रोफेसर कॉलोनी, नयापुरा कोटा में नव नियुक्तों का अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष अरविंद कौशल ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच अखिल भारतीय स्तर पर कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी  और भारत की सुरक्षा के लिए काम करता है तथा जन सामान्य में भावनाओं को दृढ़ करने के लिए अभियान व कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान एवं संप्रभुता के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा जन आंदोलन के द्वारा भगवान शंकर के निवास को

चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi Independence Speech

चित्र
  भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 10 वीं बार लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहरानें के उपरांत दिया गया संबोधन यथावत प्रस्तुत है , इसे जितनी बार पढगें उतना अधिक ज्ञानवर्द्धक होगा     - अरविन्द सिसौदिया 9414180151 अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है   - : लाल किले से पीएम मोदी  August 15, 2023  मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब बहुत लोगों का अभिप्राय है ये जनसंख्या की दृष्टि से भी हम विश्व में नंबर एक पर हैं। इतना बड़ा विशाल देश, 140 करोड़ देश, ये मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन आज आजादी का पर्व मना रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले, भारत का गौरव करने वाले कोटि-कोटि जनों को आजादी के इस महान पवित्र पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। मेरे प्यारे परिवारजन, पूज्य बापू के नेतृत्व में असहयोग का आंदोलन, सत्याग्रह की मूवमेंट और भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू जैसे अनगिनत वीरों का बलिदान, उस पीढ़ी में शा