मोदी मैजिक कांग्रेस शासित राज्यों में खूब चला Modi magic At Congress ruled states

 


मोदी मैजिक कांग्रेस शासित राज्यों में खूब चला 


यह मोदी नाम का चमत्कार ही था कि भाजपा शासित उत्तरप्रदेश में 80 में से मात्र 33 सीटें, राजस्थान में 25 में से मात्र 14 सीटें और हरियाणा में 10 में से मात्र 5 सीटें आईं।


गठबंधन की मुख्यतौर पर सरकार महाराष्ट्र में शिंदे सरकार थी और बिहार में नितिश सरकार थी इन दोनों प्रदेशों में भाजपा की सीटों में कमी आई है। महाराष्ट्र में भाजपा को सीधे नुकसान ज्यादा उठाना पडा है वह गत 23 सीटों से मात्र 9 पर सिमट गई। बिहार में भाजपा 17 सीटों पर गत चुनाव में जीती थी किन्तु इस बार महज 12 पर रह गई।


मोदी मैजिक के बल पर बीजू जनता दल के गढ़ को ध्वस्त कर भाजपा को ओडीसा में 21 में से 20 सीटें और राज्य सरकार ले आये, कांग्रेस के झारखण्ड में 14 में से 9 सीटें,  कांग्रेस के तेलंगाना 17 में से 8, कांग्रेस के कर्नाटक में 28 में से 17, कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश में 4 में 4 सीटें भाजपा को लाकर बहूमत के करीब लाकर खडा किया और लगातार तीसरी बार सरकार बना दी ।


इतने सारे नुकसानों के बाद भी भाजपा की झोली कांग्रेस शासित राज्यों ने भर दी है। जो इस बात का परिचायक है कि राहुल और कांग्रेस के कामकाज की पोल जहां जहां खुल रही है। उनकी गारंटियां फैल हो रहीं हैं। वे वहां से विदा किये जा रहे हैं।


Modi magic worked well in Congress ruled states


It was the miracle of Modi that BJP won only 33 seats out of 80 in UP, only 14 seats out of 25 in Rajasthan and only 5 seats out of 10 in Haryana.


The main coalition government was Shinde government in Maharashtra and Nitish government in Bihar. BJP's seats have decreased in both these states. BJP has suffered a direct loss in Maharashtra, it has shrunk from 23 seats to just 9. In Bihar, BJP had won 17 seats in the last election but this time it was reduced to just 12.


On the strength of Modi magic, he demolished the stronghold of Biju Janata Dal and brought BJP 20 out of 21 seats in Odisha and the state government, 9 out of 14 seats of Congress in Jharkhand, 8 out of 17 seats of Congress in Telangana, 17 out of 28 seats of Congress in Karnataka, 4 out of 4 seats of Congress in Himachal Pradesh and brought BJP close to majority and formed the government for the third time in a row.


Even after so many losses, Congress ruled states have filled BJP's coffers. This is a sign of the fact that wherever the reality of Rahul and Congress's work is being exposed, their guarantees are failing, they are being sent away from there.


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी