नितीश कुमार खुश, कांग्रेस राजकुमार के आगे लगाया फूलस्टाप

नितीश कुमार खुश, कांग्रेस राजकुमार के आगे लगाया फूलस्टाप !

कांग्रेस जिस गठबंधन के सहारे अपनी ताकत दो गुनी कर पाई है, उसके असली जनक बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही थे। सबसे पहले अपना आइडिया लेकर नितीश ही कांग्रेस दिग्गजों से मिले थे। आइडिया अच्छा था, कारगर था, मगर कांग्रेस के मन में कपट यह था कि गठबंधन कि अगुवाई राहुल गांधी ही करें ताकी वे प्रधानमंत्री बनें...! और उसी नीती पर कांग्रेस नें काम आगे बड़ाया गया!

कांग्रेस नें गठबंधन के सभी निर्णय लटकाये रखे जैसे कि न नेता बनने दिया, न नीती बनने दी, न सीटों का बंटवारा किया और सभी विषय लटकाये रखे ! जब प्रेस कॉन्फ्रेंसो से भी नितीश को आउट किया गया, अपमानित किया गया तो वे समझ गये कि कांग्रेस गठबंधन में उनके लिए कुछ नहीं है। यही बात ममता जी के साथ भी हुईं...ममता जी की बधाई का जबाब भी राहुल गांधी नें देना उचित नहीं समझा......! राहुल और अखिलेश में भी काफी समय तक अन बन रही....! इसलिए यह नहीं है कि कांग्रेस गठबंधन में कोई आंतरिक एकता मजबूती है। बछी बात नहीं कि वह समय आये कि ममता या अखिलेश भाजपा के साथ खडे नजर आयें ......!! 

फिलहाल कांग्रेस गठबंधन को नितीश को बाहर करने का अफ़सोस हो रहा होगा, यदी कांग्रेस गठबंधन नितीश कुमार को साथ रखते तो आज केंद्र की सरकार कांग्रेस के हाथ में होती। नितीश के अपमान नें कांग्रेस को सत्ता से दूर कर दिया।

निश्चित ही नितीश कुमार खुश हैं होना भी चाहिये और होंगे भी.... उन्होंने कांग्रेस के राजकुमार को सबक जो सीखा दिया...! कांग्रस युवराज राहुल गांधी को नितिश कुमार नें प्रधानमंत्री के पद से दूर कर दिया ......!!
----------------------------
Nitish Kumar happy, full stop on Congress Rajkumar !

The real father of the alliance with the help of which Congress has been able to double its strength was Bihar Chief Minister Nitish Kumar. Nitish was the first to meet the Congress stalwarts with his idea. The idea was good, effective, but Congress had a deceit in its mind that Rahul Gandhi should lead the alliance so that he becomes the Prime Minister...! And Congress carried forward the work on the same policy!

Congress kept all the decisions of the alliance hanging like neither allowed him to become the leader, nor allowed the policy to be made, nor did the seat sharing and kept all the issues hanging! When Nitish was out of the press conferences and insulted, he understood that there is nothing for him in the Congress alliance. The same thing happened with Mamta ji also... Rahul Gandhi did not think it appropriate to reply to Mamta ji's congratulations......! There was also a rift between Rahul and Akhilesh for a long time...! Therefore, it is not that there is any internal unity or strength in the Congress alliance. It is not surprising that the time will come when Mamta or Akhilesh will be seen standing with BJP.....!!

At present, the Congress alliance must be regretting excluding Nitish, if the Congress alliance had kept Nitish Kumar with them, then today the central government would have been in the hands of Congress. The insult of Nitish has kept Congress away from power.

Certainly Nitish Kumar is happy, and he should be and will be happy... he has taught a lesson to the prince of Congress...! Nitish Kumar has kept Congress prince Rahul Gandhi away from the post of Prime Minister.....!!

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism