क्या यह हार से पहले की बौखलाहट है - अरविन्द सिसोदिया
क्या यह हार से पहले की बौखलाहट है
- अरविन्द सिसोदिया
Is this the panic before defeat - Arvind Sisodia
कांग्रेस गठबंधन को एहसास है कि वे चुनाव हार रहे हैं और इसीलिए प्रेसर पोलटिक्स उन्होनें प्रारथ्भ कर दी है। ईडी गठबंधन की हार का मुख्य कारण प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं होना ही है, जबकि एनडीए के पास मजबूत चेहरे के रूप में मोदी जी मौजूद थे।
कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश नें बिना किसी सबूत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है कि 150 जिला कलेक्टरों पर दबाव बनाया जा रहा है।
इंडी गठबंधन की एक औपचारिक बैठक हुईं और फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 295 प्लस सीटें एलान्स जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे निर्वाचन आयोग भी कुछ शिकायतें लेकर जायेंगे।
यह दोनों वक्तव्य चुनाव में लगे अधिकारी कर्मचारी वर्ग पर दबाव बनाने का है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे नें राहुल गाँधी को अगले पी एम के लिए आगे बड़ाया तो बिहार से तेजस्वी यादव का वक्तव्य आया कि पी एम का चुनाव परिणामों के बाद करेंगे। वही इस बैठक में बंगाल से आने वाली ममता बैनर्जी सम्मिलित नहीं हुई।
इससे पहले कांग्रेस नें तय किया था कि वह एकजीक्ट पोल के टीवी कार्यक्रमों में कांग्रेस सम्मिलित नहीं होगी किन्तु कुछ ही घंटों में उसने अपने फैसले को बदल कर डिवेटों में सम्मिलित होनें का निर्णय ले लिया।
कुल मिला कर कांग्रेस और उनके गठबंधन नें पूरी तरह दबाव बनाने के पैटर्न पर काम शिरु कर दिया है ताकी परिणामों के बाद हायतौबा मचाई जा सके। यह चुनाव परिणामों के आने से पूर्व की बोखलाहट है।
Is this the panic before defeat - Arvind Sisodia
The Congress alliance realises that they are losing the elections and that is why they have started pressure politics. The main reason for the defeat of the NDA alliance is the lack of a face for the post of Prime Minister, while the NDA had Modi ji as a strong face.
Senior Congress leader Jairam Ramesh has accused Union Home Minister Amit Shah without any proof that pressure is being exerted on 150 district collectors.
A formal meeting of the NDA alliance was held and then Congress President Mallikarjun Kharge, while addressing the press, said that the Alliance will win 295 plus seats. He also said that he will also take some complaints to the Election Commission.
Both these statements are to put pressure on the officers and employees engaged in the elections.
While Congress National President Kharge put forward Rahul Gandhi for the next PM, Tejashwi Yadav's statement came from Bihar that the PM election will be held after the results. Mamata Banerjee, who hails from Bengal, did not attend this meeting.
Earlier, Congress had decided that it will not participate in the TV programmes of Exact Poll, but within a few hours, it changed its decision and decided to participate in the debates.
Overall, Congress and its alliance have started working on a pattern of building pressure so that a ruckus can be created after the results. This is the panic before the election results come out.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें