एनडीए नें पीएम नरेंद्र मोदी को नेता चुना , समर्थन पत्र सौंप दिया
एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की, NDA के सहयोगी दलों ने PM मोदी को समर्थन पत्र सौंप दिया है .
एनडीए नें पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना लिया है एवं 8 जून 2024 को मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले सकते है।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने बाद केंद्र में 18वीं लोकसभा की सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं अभी तक चल रही 17वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव मंत्रीपरिषद नें पारित कर दिया गया। जिसके आधार पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया नें गत लोकसभा को भंग कर दिया एवं नवीन सरकार के गठन तक मंत्रीपरिषद को कार्य करते रहनें का अनुरोध किया है।
सरकार बनाने की कोशिशों में आज एन डी ए और इन्डी गठबंधन की बैठकें हुईं।
लोकसभा चुनाव के सभी नतीजे आ चुके हैं और स्थिती साफ हो चुके हैं कि लोकसभा के 543 सीटों के सदन में एन डी ए को 292 मिली हैं। जो पूर्ण बहूमत से 20 अधिक है। वहीं कांग्रेस गठबंधन के खाते में 233 सीटें आईं हैं। जो 272 के बहुमत आंकड़े से बहुत पीछे है। गठबंधनों में तुरन्त टूट फूट कम ही होती है। इसलिए एन डी ए ही प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व नई केन्द्र सरकार बनायेगी , इसकी पूरी संभावना है। पी एम मोदी यह दावा कर भी चुके हैं।
प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई,इस बैठक में भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और एकनाथ शिंदे सहित बडी संख्या में घटक दलों के नेतागण शामिल हुए। वहीं राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं, आम लोगों के लिए 9 जून तक इसे बंद कर दिया गया है। माना जाता है कि एनडीए 8 जून 2024 को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। महामहिम राष्ट्रपति भी सबसे बडे दल के नेता को प्रधानमंत्री पद ग्रहण करनें आमंत्रित कर सकते हैं।
दूसरी तरफ कांग्रेस गठबंधन की भी दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे अपने साथियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की, गठबंधन की बैठक के बाद का बयान आया कि आज की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई और सुझाव आए, हम भाजपा की फासीवादी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे, हम सही समय आने पर जरूरी फैसले करेंगे, हमने लोगों से जो वादे किए हैं, उसे पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक, गठबंधन दलों के 33 नेता बैठक में हुए शामिल
मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए को स्पष्ट विजय मिलनें पर अमरीका, रूस सहित विदेशों से बधाई संदेश भी आनें प्रारम्भ हो गये हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी नरेंद्र मोदी और एनडीए को बधाई देते हुये कहा है कि
नरेंद्र मोदी और एनडीए को जीत की बधाई। अब जब हम असीमित संभावनाओं के साझा भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। तब भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती और गहरी हो रही है।
- जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुये उन्होंने खत में लिखा कि, ’भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मेरी बधाई स्वीकार करें। इस मतदान ने आपकी अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के साथ-साथ, आपके भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास को तेज करने के मकसद और वैश्विक स्तर पर भारत के हितों की रक्षा के लिए मिल रहे समर्थन की पुष्टि की है।’
- व्लादिमीर पुतिन , रूस के राष्ट्रपति
-----------------
NDA has chose PM Narendra Modi as its leader
NDA has chosen PM Narendra Modi as its leader and Modi can take oath for the third term on 8 June 2024.
After the Lok Sabha election results, preparations have started for the formation of the 18th Lok Sabha government at the Center. At the same time, the proposal to dissolve the 17th Lok Sabha, which is still in progress, was passed by the Council of Ministers. On the basis of which Her Excellency Madam President dissolved the last Lok Sabha and has requested the Council of Ministers to continue working till the formation of a new government.
NDA and Indi alliance meetings were held today in efforts to form the government.
All the results of the Lok Sabha elections have come and the situation has become clear that NDA has got 292 seats in the 543-seat House of Lok Sabha. Which is 20 more than the absolute majority. At the same time, the Congress alliance has got 233 seats. Which is far behind the majority figure of 272. There is rarely an immediate breakup in alliances. Therefore, there is every possibility that NDA will form the new central government under the leadership of Prime Minister Modi. PM Modi has already claimed this.
A meeting of NDA constituent parties was held at Prime Minister's residence Lok Kalyan Marg, in which BJP leaders including Prime Minister Narendra Modi, Nitish Kumar, Chandrababu Naidu, Jitan Ram Manjhi, Chirag Paswan and Eknath Shinde, along with a large number of leaders of constituent parties, attended this meeting. At the same time, preparations for the oath taking ceremony have started at Rashtrapati Bhavan, it has been closed for the general public till June 9. It is believed that NDA can stake claim to form the government on June 8, 2024. His Excellency the President can also invite the leader of the largest party to assume the post of Prime Minister.
On the other hand, a meeting of the Congress alliance was also called in Delhi, Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge are discussing the future strategy with their colleagues.
The statement after the coalition meeting said that today's political circumstances were discussed and suggestions were made, we will continue the struggle against the fascist policies of the BJP, we will take necessary decisions at the right time, we will work towards fulfilling the promises we have made to the people. The meeting lasted for about one and a half hours, 33 leaders of coalition parties attended the meeting.
Congratulatory messages have started coming from abroad including America, Russia on the clear victory of BJP and NDA under the leadership of Modi ji.
The US President has also congratulated Narendra Modi and NDA and said that
Congratulations to Narendra Modi and NDA on the victory. Now when we are moving towards a shared future of unlimited possibilities. Then the friendship between India and America is becoming deeper.
- Joe Biden, US President
Russian President Vladimir Putin congratulated Narendra Modi
He wrote in the letter, 'Accept my congratulations on the victory of the Bharatiya Janata Party. This vote has confirmed your strong political hold as well as the support you receive for your aim to accelerate India's socio-economic development and protect India's interests at the global level.
---------------------
एनडीए में कुल 41 पार्टियां हैं, जिनमें भाजपा, नेशनल पार्टी, राकांपा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, टीडीपी पार्टियां समेत कई अन्य पार्टियां भी शामिल हैं।
एनडीए में शामिल पार्टियां
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
नेशनल पार्टी (एनपीपी)
अखिल झारखंड छात्र संघ (एजेएसयूपी)
अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी)
अपना दल (सोनेलाल) (एडीएस)
असम गण परिषद (एजीपी)
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी)
इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी)
जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस)
जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू)
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (एलजेपीआरवी)
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी)
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)
शिवसेना शिंदे गुट
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)
टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी)
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी)
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल)
अम्मा पीपुल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एएमएमके)
तमिलनाडु पीपुल्स प्रोग्रेस एसोसिएशन (टीएमएमके)
भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस)
गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (जीएनएलएफ)
हरयाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी)
हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (एचएएम)
जन सुराज्य शक्ति (जेएसएस)
जन सेना पार्टी (जेएसपी)
केरला कामराज कांग्रेस (केकेसी)
निषाद पार्टी (एनपी)
प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी)
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके)
पुथिया निधि काची (पीएनके)
राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम)
राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (आरपीआईए)
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी)
तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (टीएमसीएम)
-------------------
Pause
Unmute
Remaining Time -0:12
Close PlayerUnibots.com
इंडी गठबंधन में कुल 37 पार्टियां हैं, जिसमें राष्ट्रीय दलों के साथ राज्यों के स्थानीय पार्टियां भी शामिल हैं। इस लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के तहत सभी छोटे-बड़े दलों ने एकसाथ होकर चुनाव लड़ा। इंडी गठबंधन की प्रमुख पार्टियों में कांग्रेस, राकांपा-एसपी, शिवसेना-यूबीटी, आप, टीएमसी समेत कई अन्य पार्टियां भी हैं।
इंडी गठबंधन की पार्टियां
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम)
आम आदमी पार्टी (आप)
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी)
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
समाजवादी पार्टी (सपा)
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी)
अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई एमएल एल)
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरएसपी)
केरल कांग्रेस एम (केसीएम)
विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके)
मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
केरल कांग्रेस (केसी)
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी)
मणिथानेया मक्कल काची (एमएमके)
कोंगुनाडु मक्कल देसिया कच्ची (केएमडीके)
भारतीय किसान और मजदूर पार्टी (पीडब्ल्यूपीआई)
रायजोर दाल (आरडी)
असम जातीय परिषद (एजेपी)
आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम)
ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (एपीएचएलसी)
गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफएफ)
हमरो पार्टी (एचपी)
मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम)
जन अधिकार पार्टी (जेएपी)
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)
पुर्वांचल लोक परिषद (पीएलपी)
जातीय दल असम (जेडीए)
समाजवादी गणराज्य पार्टी (एसजीपी)
----------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें