क्या प्रियंका को वायनाड भेजेंगे ?

 


क्या प्रियंका को वायनाड भेजेंगे ?


कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी केरल की वायनाड़ और उत्तरप्रदेश की रायबरेली के चुनाव जीते हैं। अब उन्हे एक सीट खाली करनी होगी । पूरी संभावना है कि वे वायनाड़ खाली करेंगे , क्यों कि वायनाड को दुबारा जीता जा सकता है। जबकि रायबरेली में खेला हो सकता है। प्रश्न यही है कि क्या प्रियंका गांधी को राहुल गांधी वायनाड चुनाव लडनें की इजाजत देंगे या फिर कोई बहाना बना कर उन्हे संगठन में ही लटकाये रखेंगे।

हलांकी यह मामला कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है मगर फिर भी चर्चा में इसलिये है कि सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि राहुल कौन सी सीट खाली करेंगे और उस पर कौन लडेगा।

राहुल गांधी के जिद्दी स्वभाव को देखते हुये तो लगता है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस की टिकिट पाना बहुत मुस्किल होगा। पर जिस तरह सोनिया गांधी राज्य सभा में हैं ही उससे लगता है कि प्रियंका गांधी को भी लोकसभा नहीं तो राज्यसभा में अवश्य सेट किया जायेगा।

एक दूसरी संभावना यह है कि प्रियंका को वायनाड से चुनाव लडा कर केरल को भी साधा जाये और राहुल को उत्तरप्रदेश में रख कर उसमें काम बडाया जाये। क्यों कि राहुल - अखिलेश मिल कर कुछ समय चल सकते हैं क्यों कि अखिलेश को मुख्यमंत्री पद चाहिये जबकि राहुल को प्रधानमंत्री पद चाहिये। वर्तमान में कांग्रेस पर उत्तरप्रदेश से कहीं अधिक सीटें केरल से है। यदि केरल पलटी मार जाता तो कांग्रेस के कॉफी नम्बर कम हो जाते , इसलिये कांग्रेस को केरल महत्वपूर्ण भी है और वह हमेशा भाजपा विरोधी प्रदेश भी रहने वाला है। इसलिये यदि प्रियंका को वायनाड भेजा जाता है तो उसका लाभ कांग्रेस को लम्बे समय तक मिलेगा। 


---------------


Will Priyanka be sent to Wayanad?


Congress prince Rahul Gandhi has won the elections of Wayanad in Kerala and Rae Bareli in Uttar Pradesh. Now he will have to vacate one seat. There is every possibility that he will vacate Wayanad, because Wayanad can be won again. Whereas Rae Bareli may be a game-changer. The question is whether Rahul Gandhi will allow Priyanka Gandhi to contest the Wayanad election or will he keep her hanging in the organization by making some excuse.


Although this matter is an internal matter of the Congress party, it is still in discussion because everyone's eyes are on which seat Rahul will vacate and who will contest on it.


Looking at Rahul Gandhi's stubborn nature, it seems that it will be very difficult for Priyanka Gandhi to get a Congress ticket. But the way Sonia Gandhi is in the Rajya Sabha, it seems that Priyanka Gandhi will also be set up in the Rajya Sabha, if not the Lok Sabha.


Another possibility is that by making Priyanka contest from Wayanad, Kerala should also be appeased and Rahul should be kept in Uttar Pradesh and work in that state should be increased. Because Rahul-Akhilesh can work together for some time because Akhilesh wants the post of Chief Minister while Rahul wants the post of Prime Minister. Currently, Congress has more seats from Kerala than from Uttar Pradesh. If Kerala had turned its back, Congress's numbers would have reduced considerably, therefore Kerala is important for Congress and it will always remain an anti-BJP state. Therefore, if Priyanka is sent to Wayanad, Congress will benefit from it for a long time.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

वास्तविक "रघुपति राघव राजा राम " भजन Original "Raghupati Raghav Raja Ram" Bhajan

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

कर्मचारी 48 घंटे पुलिस रिमांड अथवा जेल में तो निलंबित, तो मुख्यमंत्री क्यों नहीं ?- अरविन्द सिसौदिया APP Arvind Kejriwal

भगवान कृष्ण का जलवा पूजन : डोल ग्यारस

कालजयी संस्कृति को समाप्त करनें का षडयंत्र अब रोकना होगा - अरविन्द सिसौदिया

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो