सरकारों के प्रोत्साहन से ही पनपती है, सरकारी तंत्र में भ्रष्टता - अरविन्द सिसौदिया
सरकारों के प्रोत्साहन से ही पनपती है, सरकारी तंत्र में भ्रष्टता - अरविन्द सिसौदिया
अनैतिकरूप से धन कमानें के मामलों में लगभग सभी प्रांतों में सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारीगण प्रतिदिन पकडे ही जाते है। किन्तु राजस्थान में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के व्ही सी और झारखण्ड में खान सचिव की गिरफतारी के साथ ही बडे पदों पर बैठे अधिकारियों ने भारत में लूटतंत्र की मौजूदगी का प्रमाण दिया है। इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो गया है कि हम एक भ्रष्ट व्यवस्था के मध्य स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
यूं तो में व्यक्तिगतरूप से आयकर विभाग से एवं प्रदेशस्तरों पर भ्रष्टाचार निरोधक तंत्र से असन्तुष्ट हूं, क्यों कि चंद राजनेताओं को छोड दें तो, राजनैतिक तंत्र में सुरसा के मुंह की तरह बढती अकूत सम्पत्तियां इन्हे नजर क्यों नहीं आतीं। एक बार किसी ठीक से पद पर पहुंचते ही सात पीढ़ियों का इंतजाम कैसे हो जाता है? इन पर हाथ क्यों नहीं डाला जाता । जब राजा ही भष्ट हो जायेगा तो उसका तंत्र महाभ्रष्ट हो जायेगा।
राज्य सरकार को कडी नजर रखनी ही होगी, मगर राज्य सरकारों में जो आते हैं वे ही अकूत धन कमानें के रास्ते तलाशनें लगते हैं तो भ्रष्टता को प्रोत्साहन ही मिलता है। आईएएस पूजा सिंघल की भ्रष्टता की अंतिम अपराधी तक पहुंचनें की कोशिश हो तो कई राजनैतिक व्यक्ति अपराधी बन सकते हैं।
में नहीं कह सकता कि ईडी सही समय पर पहुंचता है , बल्कि वह जगानें पर ही पहुंचता है।
-------------------
इस घटना से जुडी कुछ रिपार्टस्
रांची. इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है, जहां मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से खान और उद्योग सचिव के पद से निलंबित कर दिया है. झारखंड के कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना में ED द्वारा PMLA 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया है.
बता दें, पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ उनके पास खान एवं भूतत्व विभाग सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक थीं. कार्मिक विभाग के ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा.
-----
रांची. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बार फिर प्रदेश की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला किया है. रांची के सोहराय भवन के मामले में सीएम हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी को घेरते हुए कहा कि ये मामला भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. वहीं आईएएस पूजा सिंघल को अपनी सरकार में क्लीन चिट मामले पर उन्होंने कहा कि वो विभागीय जांच थी, जिसमें साक्ष्य नहीं मिले थे. इसलिए उन्हें क्लीन चिट मिली थी.
सोहराय भवन की जमीन के मामले में रघुवर दास का कहना है कि जमीन हेमन्त सोरेन की पत्नी ने कम कीमत पर खरीदी और खुद को स्थानीय बताया है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि इसमें भी कहीं न कहीं मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है. और इसकी भी जांच स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए. इसको लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर बीजेपी ज्ञापन सौंपेगी. शुक्रवार को राज्यपाल से समय मांगा गया है.
------
रांची. झारखंड के रांची में एक छापेमारी के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED ) द्वारा जब्त करोड़ों रुपये में से कई नकली करेंसी मिले हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ईडी के रांची स्थित दफ्तर में और रांची स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच में ये विषय चर्चा का केन्द्र बन गया है. दरअसल मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार शाम को झारखंड की IAS पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उससे पहले एक चार्टेड अकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था.
चार्टेड अकाउंटेंट के आवास से करीब 19 करोड़ 31 लाख रुपये ईडी ने जब्त किया था. उसी पैसों को जब रांची स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच में ईडी अधिकारियों द्वारा जमा करवाया जा रहा था, तब बैंक के अधिकारियों द्वारा को कुछ करेंसी नकली प्रतीत हुआ. उसके बाद जांच करने पर करीब पांच हजार रुपये नकली बरामद हुए हैं. लेकिन बाकी के रुपये को अब जांचने के लिए बैंककर्मियों को लगा दिया गया है. जब्त 19 करोड़ 31 लाख रुपये में से नकली करेंसी को ढूंढने का काम जारी है.
बता दें कि मनरेगा घोटाले में आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. रांची स्थित ईडी ऑफिस में लगातार चौथे दिन तीनों से पूछताछ जारी है. इस बीच ईडी के आग्रह पर सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. जिसके बाद उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया. सुमन के अलावा ईडी ने . स्पेशल कोर्ट से आईएएस पूजा सिंघल को भी 5 दिन की रिमांड पर लिया है. दोनों को एकसाथ 16 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
IAS पूजा सिंघल के व्हाट्स ऐप चैट से बड़ा खुलासा- मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से खरीदी पल्स अस्पताल की जमीन, सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर छापा
उधर, पूजा सिंघल और सुमन कुमार से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद ईडी ने रांची के कांके रोड स्थित सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान टीम को कई अहम जानकारियां और दस्तावेज मिले हैं. सुमन कुमार की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए ईडी ने कोर्ट में इन दस्तावेजों का जिक्र किया था. दरअसल पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड के बारे में ईडी को जानकारी मिली थी. जिसके बाद बुधवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें