सूटेड बूटेड राहुलजी और पोलिटकल कैरोसिन....! Political Kerosene

सूटेड बूटेड राहुलजी और पोलिटकल कैरोसिन....!

-Arvind Sisodia  9414180151
राहुल गांधी ने ब्रिटेन में एक बार फिर देश को शर्मसार करने वाली बातें कहीं है। कोई भी परिपक्वनेता अपने देश के खिलाफ इस तरह की बातें विदेश की धरती पर कदापी नहीं करता। राहुल गांधी और कांग्रेस की समस्या ही परिपक्वता की है, जिसे खोनें के साथ ही कांग्रेस भी खाती चलीे गई है। अब मात्र हांसिये पर पढ़ी अपनी खुन्नस निकालती रहती है। यह वही कांग्रेस जिसके नेता पाकिस्तान में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटानें की मांग कर रहे थे।

खैर राहुलजी बातें , आरोप,टिविट यही तो उन्हे छोटा करते जा रहे हैं और यही समस्या कांग्रेस के जी 23 ग्रुप की है।

उन्होने कैरोसिन की बात की और परोक्ष अपरोक्ष भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार देश में कैरोसिन फैला रही है। चिन्गारी लगते ही ...! इन शब्दों को पकड कर केन्द्र सरकार को सावधान हो जाना चाहिये कि देश में कैरेासिन प्लांट किया जा रहा है, उसे कैसे बुझाना है, इसकी चिन्ता करें। इससे पहले कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व में सडकों पर निकलनें का आव्हान किया था और शाहीन बाग हो गया था। अर्थात शाहीनबाग भी प्लांट ही हुआ था, तथाकथित किसान आन्दोलन भी प्लांट ही हुआ था, टेक्टर रैली के रूप में लाल किले पर हुडदंग भी प्लांट ही हुआ था।

राहुल जी अक्सर विदेश जाते रहते हैं, वहां उन्हे कौन क्या बताता है, समझाता है इसे वे ही जानते है। इस बार एक बात ठीक रही कि मोदी जी के सूट की आलोचना करने वाले राहुल जी स्वयं सूटेड बूटेड हैं।

 

Political Kerosene

-----------------------

'भारत के लिए विचार' सम्मेलन ।
गैर-लाभकारी थिंक-टैंक ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम से,
उन्होंने लिखा, "भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में हमें संविधान में निहित मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में और अधिक सख्ती से काम करने की आवश्यकता है। 


लंदन में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ #IdeasForIndia सम्मेलन में लोकतंत्र, विपक्ष और भारत के भविष्य पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"

लंदन में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ #IdeasForIndia सम्मेलन में लोकतंत्र, विपक्ष और भारत के भविष्य पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"


कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी— कांग्रेस अंदरुनी कलह से जूझ रही, RSS की तरह हमें भी बढ़ाना होगा जनसंपर्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों ब्रिटेन में हैं. शुक्रवार 20 मई को उन्होंने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में "Ideas For India" सम्मेलन में हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान कहा कि भारत में लोकतंत्र वैश्विक सार्वजनिक भलाई है. हम अकेले ऐसे लोग हैं जिसने अद्वितीय पैमाने पर लोकतंत्र का प्रबंधन किया है. राहुल ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें राहुल विपक्षी नेताओं, राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, टीएमसी (TMC) के महुआ मोइत्रा और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी के साथ खड़े हैं. राहुल ने ट्वीट कर बताया कि, लंदन में #IdeasForIndia सम्मेलन में व्यापक विषयों पर समृद्ध आदान-प्रदान हुआ.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राहुल ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भारत की तुलना पाकिस्तान से की है. राहुल ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए भारत सोने की चिड़िया है और कर्मों के आधार पर उसका हिस्सा बांटना चाहते हैं जिसमें दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार की वजह ध्रुवीकरण और सत्ता का मीडिया पर नियंत्रण को बताया. उन्होंने कहा कि RSS ने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है कांग्रेस और विपक्षी दलों को भी ऐसा ही करना चाहिए और उन 60-70% लोगों को एकजुट करना चाहिए जो उनके लिए वोट नहीं करते हैं.

बीजेपी पर राहुल का कड़ा वार
वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी कड़ा वार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले जैसा भारत हासिल करना चाहती है जिसके लिए वो लड़ रही है. वहीं, बीजेपी उनकी आवाज दबा रही है. उन्होंने कहा देश उन संस्थानों पर हमले होते देख रहा है जिन्होंने देश का निर्माण किया है. बता दें, राहुल गांधी के साथ इस सम्मेलन में शामिल होने सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी याद समेत अन्य कई विपक्ष के नेता शामिल हुए.

बीजेपी पर केरोसिन छिड़कने का राहुल ने लगाया आरोप
राहुल ने कहा, बीजेपी की सरकार और आरएसएस देश को एक भूगोल की तरह देखते हैं लेकिन हमारे लिए, हमारी पार्टी के लिए भारत लोगों से बनता है. हालांकि, राहुल ने इस बात से भी नहीं नकारा कि पार्टी इस वक्त अंदुरूनी कलह, बगावत, चुनाव में हार से जूझ रही है. राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि भारत में इस वक्त अच्छे हालात नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी देश में केरोसिन छिड़कने का काम कर रही है. एक चिंगारी से आग भड़क सकती है. इस गर्मी को शांत करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया