भाजपा की बडती ताकत और नितिश कुमार की ऊहापोह BJP & Nitish Kumar


        भाजपा की बडती ताकत और नितिश कुमार की ऊहापोह
The growing power of BJP and the camaraderie of Nitish Kumar

 

भाजपा की बडती ताकत और नितिश कुमार की ऊहापोह

भाजपा जैसे जैसे प्रदेशों में मजबूत हो रही है, वैसे वैसे साथी क्षैत्रीय दलों की नींद हराम हो रही है, उन्हे अपना अस्तित्व खतरे में नजर आनें लगता है, वे सोचते हैं कि भाजपा उन्हे निंगल न जाये। हाल ही में शिवसेना, शिरोमणी अकाली दल ने भाजपा का साथ छोड कर अपने अस्तित्व बचानें की जुगत की , जिसमें अकाली दल की स्थिती अब समाप्ती की ओर हो गई है। आगे भी वहां का रण आप बनाम कांग्रेस में रहनें वाला है। जहां तक महाराष्ट्र का सवाल है, वहां अब शिव सेना कमजोर पडने वाली है, कांग्रेस हांसिये पर सिमटनें वाली है,शरद पंवार की स्थिती भी अब एकाध चुनाव तक ही सीमित है। भाजपा अकेले लडेगी तो सबसे ज्यादा फायदे में रहेगी। अगली सरकार भी बनायेगी। राज ठाकरे शिव सेना के वोट में सेंध मारेंगे वे भाजपा के पार्टनर बन सकते है।

नितिश बाबू की मानसिक कमजोरी है कि वे मुस्लिम वोट प्राप्त करनें के लिये मध्यम मार्गी  बनें रहना चाहते हैं। मगर मुस्लिम वोट बैंक हमेशा ही भाजपा के खिलाफ रहता किन्तु तीन तलाक निषेध कानून के बाद मुस्लिम महिलाओं की पहली पशंद भाजपा है। वे अब उसे वोट देती भी हैं।

      नितिश बाबू भाजपा से बाहर निकलना चाहते हैं। मगर हाल ही पांच राज्यों के चुनावों ने उनको सोचनें पर मजबूर कर दिया है कि आने वाला कल भी भाजपा का है। अभी अगला राष्ट्रपति चुनाव होना है, नितिश का उसमें महत्व है। वे उसकी पूरी कीमत वसूलनें के लिये लालू के घर पहुंच गये है। ताकि भाजपा उन पर विचार करे। राजनीति में कब क्या होगा यह तो पता ही नहीं रहता। शशीकला मुख्यमंत्री बनने जा रहीं थीं और पहुंच गईं जेल में !

नितिश ऊहापोह में तो हैं हीं,उनकी नींद प्रशांत किशोर ने भी खराब कर रखी है, कहीं प्रशांत किशोर  भाजपा के साथ हाथ मिला लें तो नितिश का क्या होगा ? बिहार क्रांतीकारी प्रदेश भी है। अभी तो तेल देखो तेल की धार देखो , आगे समय बतायेगा कि क्या क्या होता है ?

----------

Nitish Kumar In Iftar Party: बिहार की सियासत से एक नई तस्वीर सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर आयोजित इफ्तार पार्टी की है. जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शिरकत की. वहीं इस मौक़े पर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. वैसे तो आरजेडी की इस इफ़्तार पार्टी में पक्ष-विपक्ष के कई नेता शामिल हुए लेकिन, जब सीएम नीतीश कुमार वहां पहुंचे तो राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है. इस तस्वीर को देखकर लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism