क्या राजस्थान आकंठ भ्रष्टता में डूबा है,VC ट्रैप- अरविन्द सिसौदिया
क्या राजस्थान आकंठ भ्रष्टता में डूबा है - अरविन्द सिसौदिया
राजस्थान के प्रतिष्ठित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के व्ही सी को भ्रष्टाचार में लिप्त होनें पर रंगे हाथों पकडा गया है। इतने प्रतिष्ठित पद पर भ्रष्टता ने उच्च शिक्षा में शिक्षणकार्य करवानें वाले सम्पूर्ण तंत्र को कटघरे में खडा किया है। वरामद रूपया यह तो बता ही रहा है कि कई शिक्षण संस्थानों ने रूपया पहुंचाया है। इसके साथ कई और भी समाचार भ्रष्टता में पकडे गये सरकारी कर्मचारियों के है। जिससे साबित होता है कि राजस्थान आकंठ भ्रष्टता में डूबा हुआ है। इससे पूर्व भी बडे बडे पदों पर बैठे अधिकारी कर्मचारी गिरफतार हुये हैं। ये घटनायें राजनैतिक दलों को शर्मिंदा का विषय है। कि देश में आजादी के लगभग 75 वर्ष की पूर्व संध्या पर भ्रष्टाचार का यह आलम है। अर्थात 75 साल में हम भ्रष्टाचार तक दूर नहीं कर पाये बल्कि लगातार भ्रष्टता की पकड और जकड बडती ही जा रही है। प्रश्न यही है कि यह कैसे रूके, कैसे थमें । क्यों कि जनप्रतिनिधियों की सम्पत्तीयां भी सुरसा के मुंह की तरह बडती जा रही है। इसलिये चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत सही साबित होती दिख रही है।
डॉ. रामावतार गुप्ता
-----------------ACB डीजी बीएल. सोनी ने बताया कि वॉट्सऐप हैल्पलाइन पर परिवादी ने शिकायत दी थी। कहा गया था कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सीटें बढ़ाने, सुविधाएं उपलब्ध कराने व परेशान नहीं करने की एवज में डॉ. रामावतार गुप्ता 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
RTU कोटा के VC साहब के कोटा आवास पर
ACB टीम मिला अकूत खजाना.....
6.5 किलो चांदी, 458 ग्राम सोना और 3लाख74 हजार कैश बरामद
वहीं VC रामावतार के परिजनों के हैं 25 बैंक खाते
खातों में 79 लाख रुपये मिले जमा
वहीं जयपुर में 11 प्लॉट ,1 मकान व 1 फ्लैट है VC का
आज जयपुर ACB ने किया था VC को ट्रैप
5 लाख की घूस लेते किया था ट्रैप
आरटीयू वीसी के कोटा स्थित आवास की तलाशी में यह मिला-
3.74 लाख नकद, 458 ग्राम सोना, 6.5 किग्रा से ज्यादा चांदी, वीसी व उनके परिजनों के नाम 25 बैंक खाते जिनमें 79 लाख करीब कैश, कोटा के बैंक में एक लॉकर, एक मकान व जयपुर में फ्लैट, जयपुर में स्वयं, पत्नी और बहन के नाम 11 प्लॉट.
RTU राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय भारत के पश्चिमी प्रान्त राजस्थान के कोटा में स्थित मान्यताप्राप्त तकनीकी विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी। इससे पूर्व यहाँ अभियान्त्रिकी कॉलेज, कोटा ही था। राजस्थान के सभी अभियान्त्रिकी और एम॰बी॰ए॰ से सम्बन्धित परीक्षा कार्यक्रम यहीं से संचालित होते हैं।
ACB के ASP पुष्पेंद्र राठोर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। ट्रैप के मुताबिक डॉ. रामावतार गुप्ता ने परिवादी को 5 लाख रुपए लेकर MNIT जयपुर कैंपस में बने सरकारी गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां ACB टीम ने कुलपति को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। ACB टीम ने जब कमरे में सर्च ऑपरेशन किया तो वहां 21 लाख रुपए कैश भी मिला। जो रिश्वत के 5 लाख रुपए के अलावा है।
21 लाख कहां से आए, होगी पूछताछ
सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में मिले 21 लाख रुपए कहां से आए फिलहाल इसकी जांच होगी। ACB अधिकारियों की मानें तो यह संदिग्ध राशि भी अन्य परिवादियों से घूस का हिस्सा हो सकती है। ACB अधिकारियों के मुताबिक डॉ. रामावतार गुप्ता पिछले चार दिन से इसी गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। कमरे में किस-किस ने मुलाकात की इसकी भी जांच की जाएगी।
यह मिला सर्च में
एसीबी को रामावतार गुप्ता के कोटा आवास से 3 लाख 74 हजार रुपए नकद,सोना,चांदी,उनके परिवार के सदस्यों के 25 बैंक खाते,खातों में 80 लाख रुपए,एक निजी बैंक में वीसी का लॉकर,गुप्ता का जयपुर के जगतपुरा में एक मकान और मानसरोवर में एक फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं। गुप्ता ने खुद के नाम,पत्नी के नाम और साली के नाम 11 प्लाॅट खरीद रखे हैं। जानकारी के अनुसार एसीबी को अंदेशा है कि वीसी के लॉकर और अन्य जगहों से और सामान मिल सकता है।
ढाई साल से RTU कोटा में कुलपति
जानकारी के अनुसार RTU के कुलपति मूलत: जयपुर के निवासी है। पिछले ढाई साल से RTU कोटा में कुलपति है। इससे पहले वो MNIT में थे। गुप्ता अपने परिवार के साथ RTU परिसर में सरकारी आवास में रह रहे थे। इसी साल जुलाई माह में कुलपति का कार्यकाल पूरा होने वाले थे। तीन-चार दिन पहले काम के सिलसिले में कोटा से बाहर गए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें