भाजपा और कांग्रेस,मंथन और चिन्तन,राहत और कैरोसिन

 

भाजपा और कांग्रेस,मंथन और चिन्तन,राहत और कैरोसिन
- Arvind Sisodia 9414180151
कांग्रेस का चिन्तन शिविर उदयपुर और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक जयपुर,मई 2022 में राजस्थान में सम्पन्न हो गईं हैं। दोनों में आंतरिक निर्णय जो हुए वे गुप्त रहेंगे और जो निर्णय सार्वजनिक घोषित हुए वे सब अखबारों पर सोसल मीडिया पर , इन्टरनेट पर मौजूद हैं। यह तो मात्र भूमिका की बात थी। असल यह है कि इन दलों ने अपने अपने निर्णय आयोजनों के बाद किया क्या ? और जो कि किया वही आने वाले समय में इनके द्वारा सम्पादित होते रहनें का दिशा बोध करवाता है।

कांग्रेस ने चिन्तन शिविर के बाद उनके भाग्यविधाता, भविष्य के प्रधानमंत्री प्रत्याशी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिट्रेन में जाकर अपने व्याख्यान के माध्यम से देश पर कैरोसिन डाल दिया। देश का क्या हुआ यह अपनी जगह है, मगर कांग्रेस का चिन्तन क्या रहा, यह जग के सामनें आ गया ! केन्द्र की भाजपा सरकार सहित राज्यों की एनडीए सरकारों को सर्तक रहना होगा कि राजनैतिक कैरोसिन आ रहा है !!

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद भाजपा के पदाधिकारी रहे,गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और आठ साल से भारत के प्रधनमंत्री पद पर आसीन नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों की चिन्ता की और डीजल,पैट्रोल एवं उज्जवला रसोई गैस सिलेण्डर पर टैक्स घटा कर कीमतें कम कीं। मंहगाई से राहत की कोशिश की ...!

अर्थात एक तरफ चिन्तन के बाद कृतित्व से कैरोसिन आया तो दूसरी तरफ मंथन के बाद कृतित्व से राहत आई। निसंदेह देश का जनमत राहत के साथ खडा होगा,कैरोसिन से सब बचेंगे। यही वह कारण जो मुख्यपृष्ट से हांसिये पर ले जाता है। मगर हांसिये पर जानें का दोष खुद को कोई कभी नहीं देगा।

“ हलांकी असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्वा शर्मा ने एक टीवी इन्टरव्यू में कहा है 2031 तक कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो जायेगी। ”

बांकी आप भी बुद्धि लगाओ....   
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग