राहुल गांधी : भारत विरोधी ब्रिटिश सांसद रहे जेरेमी कॉर्बिन के साथ क्यों ?

 राहुल गांधी : भारत विरोधी ब्रिटिश सांसद रहे जेरेमी कॉर्बिन के साथ क्यों ?

यह प्रश्न मेरा नहीं भारत देश का है, देश के लोगों का है। प्रश्न यह भी है कि आप क्या संदेश देना चाहते हैं।


 राहुल गांधी लंदन में जेरेमी कॉर्बिन (बीच में) के साथ क्या कर रहे हैं? जेरेमी कॉर्बिन भारत विरोधी हिंदू स्टैंड के लिए बदनाम हैं। जेरेमी कॉर्बिन खुलेआम कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत कर रहे है। राहुल_गांधी कांग्रेस का हाथ अलगाववादियों के साथ .

-----

यूके यात्रा के दौरान ब्रिटेन के पूर्व सांसद जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात के बाद राहुल गांधी पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। दरअसल कॉर्बिन को भारत और हिंदू विरोधी रुख अपनाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह कश्मीर को भारत से अलग करने की भी वकालत करते रहे हैं। वह लेबर पार्टी के पूर्व नेता हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने जेरेमी कॉर्बिन के साथ राहुल गांधी और सैम पित्रोदा की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद भाजपा के विदेश प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि राहुल गांधी की तरफ से हिंदू विरोधी और भारत विरोधी ताकतों का समर्थन किया जा रहा है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी जेरेमी कॉर्बिन और राहुल गांधी की मुलाकात पर सवाल उठए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, राहुल गांधी लंदन में जेरेमी कॉर्बिन के साथ क्या कर रहे हैं? जेरेमी कॉर्बिन खुले तौर पर कश्मीर को भारत से अलग करने की बात कर रहे थे। वह अपने हिंदू विरोधी और भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta