जबरदस्त परिपक्व मशीन है हमारा शरीर





*🛑 अनोखा है, इंसानी जिस्म 🛑*

      जानिए जिस्म के बारे में

*जबरदस्त फेफड़े*
हमारे फेफड़े हर दिन 20 लाख लीटर हवा को फिल्टर करते हैं. हमें इस बात की भनक भी नहीं लगती. फेफड़ों को अगर खींचा जाए तो यह टेनिस कोर्ट के एक हिस्से को ढंक देंगे.

*ऐसी और कोई फैक्ट्री नहीं*
हमारा शरीर हर सेकंड 2.5 करोड़ नई कोशिकाएं बनाता है. साथ ही, हर दिन 200 अरब से ज्यादा रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है. हर वक्त शरीर में 2500 अरब रक्त कोशिकाएं मौजूद होती हैं. एक बूंद खून में 25 करोड़ कोशिकाएं होती हैं.

*लाखों किलोमीटर की यात्रा*
इंसान का खून हर दिन शरीर में 1,92,000 किलोमीटर का सफर करता है. हमारे शरीर में औसतन 5.6 लीटर खून होता है जो हर 20 सेकेंड में एक बार पूरे शरीर में चक्कर काट लेता है.

*धड़कन, धड़कन*
एक स्वस्थ इंसान का हृदय हर दिन 1,00,000 बार धड़कता है. साल भर में यह 3 करोड़ से ज्यादा बार धड़क चुका होता है. दिल का पम्पिंग प्रेशर इतना तेज होता है कि वह खून को 30 फुट ऊपर उछाल सकता है.

*सारे कैमरे और दूरबीनें फेल*
इंसान की आंख एक करोड़ रंगों में बारीक से बारीक अंतर पहचान सकती है. फिलहाल दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जो इसका मुकाबला कर सके.

*नाक में एंयर कंडीशनर*
हमारी नाक में प्राकृतिक एयर कंडीशनर होता है. यह गर्म हवा को ठंडा और ठंडी हवा को गर्म कर फेफड़ों तक पहुंचाता है.

*400 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार*
तंत्रिका तंत्र 400 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से शरीर के बाकी हिस्सों तक जरूरी निर्देश पहुंचाता है. इंसानी मस्तिष्क में 100 अरब से ज्यादा तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं.

*जबरदस्त मिश्रण*
शरीर में 70 फीसदी पानी होता है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कार्बन, जिंक, कोबाल्ट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फेट, निकिल और सिलिकॉन होता है.

*बेजोड़ झींक*
झींकते समय बाहर निकले वाली हवा की रफ्तार 166 से 300 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. आंखें खोलकर झींक मारना नामुमकिन है.

*बैक्टीरिया का गोदाम*
इंसान के वजन का 10 फीसदी हिस्सा, शरीर में मौजूद बैक्टीरिया की वजह से होता है. एक वर्ग इंच त्वचा में 3.2 करोड़ बैक्टीरिया होते हैं.

*ईएनटी की विचित्र दुनिया*
आंखें बचपन में ही पूरी तरह विकसित हो जाती हैं. बाद में उनमें कोई विकास नहीं होता. वहीं नाक और कान पूरी जिंदगी विकसित होते रहते हैं. कान लाखों आवाजों में अंतर पहचान सकते हैं. कान 1,000 से 50,000 हर्ट्ज के बीच की ध्वनि तरंगे सुनते हैं.

*दांत संभाल के*
इंसान के दांत चट्टान की तरह मजबूत होते हैं. लेकिन शरीर के दूसरे हिस्से अपनी मरम्मत खुद कर लेते हैं, वहीं दांत बीमार होने पर खुद को दुरुस्त नहीं कर पाते.

*मुंह में नमी*
इंसान के मुंह में हर दिन 1.7 लीटर लार बनती है. लार खाने को पचाने के साथ ही जीभ में मौजूद 10,000 से ज्यादा स्वाद ग्रंथियों को नम बनाए रखती है.

*झपकती पलकें*
वैज्ञानिकों को लगता है कि पलकें आंखों से पसीना बाहर निकालने और उनमें नमी बनाए रखने के लिए झपकती है. महिलाएं पुरुषों की तुलना में दोगुनी बार पलके झपकती हैं.

*नाखून भी कमाल के*
अंगूठे का नाखून सबसे धीमी रफ्तार से बढ़ता है. वहीं मध्यमा या मिडिल फिंगर का नाखून सबसे तेजी से बढ़ता है.

*तेज रफ्तार दाढ़ी*
पुरुषों में दाढ़ी के बाल सबसे तेजी से बढ़ते हैं. अगर कोई शख्स पूरी जिंदगी शेविंग न करे तो दाढ़ी 30 फुट लंबी हो सकती है.

*खाने का अंबार*
एक इंसान आम तौर पर जिंदगी के पांच साल खाना खाने में गुजार देता है. हम ताउम्र अपने वजन से 7,000 गुना ज्यादा भोजन खा चुके होते हैं.

*बाल गिरने से परेशान*
एक स्वस्थ इंसान के सिर से हर दिन 80 बाल झड़ते हैं.

*सपनों की दुनिया*
इंसान दुनिया में आने से पहले ही यानी मां के गर्भ में ही सपने देखना शुरू कर देता है. बच्चे का विकास वसंत में तेजी से होता है.

*नींद का महत्व*
नींद के दौरान इंसान की ऊर्जा जलती है. दिमाग अहम सूचनाओं को स्टोर करता है. शरीर को आराम मिलता है और रिपेयरिंग का काम भी होता है. नींद के ही दौरान शारीरिक विकास के लिए जिम्मेदार हार्मोन्स निकलते हैं.
          
*डॉ0 विजय शंकर मिश्र:*
 
शरीर के सभी 100 अंगों के नाम।HUMAN BODY PARTS NAME IN HINDI AND ENGLISH

एक स्वस्थ व्यक्ति का शरीर (Body) उसके कई Parts से मिलकर बना होता है।आज इस आर्टिकल में हम शरीर के सभी अंगों के नाम के बारे में जानेंगे।All Human Body Parts In Hindi And English को लिंग के आधार पर Male Body Parts Name व Female Body Parts Name में बाँट सकते है। Body में दिखने वाले अंग व नही दिखने वाले अंगो के अनुसार External Body Parts Name In Hindi व Internal Body Parts Name In Hindi के बारे में Devide करेंगे।

शरीर के अंगों के नाम
External Body Parts Name In Hindi And English
 ARM (आर्म) – भाँह,भुजा (Baanh)
FINGERS (फिंगर्स) – हाथ की अँगुलियाँ
 Thumb (थंब) – हाथ का अंगूठा
 Eye (ऑय) – आँख
Lips (लिप्स) – होंठ
 Heel (हील) – एड़ी
Toe (टोय) – पैर की अंगुली
 Shoulder ( शोल्डर) – कंधे
Head (हेड) – सिर
Hair (हेयर) -बाल
Temple (टेम्पल) – कनपटी
Wrist (वरिस्ट) – कलाई
Waist (वेस्ट) – कमर
Ear (इयर) – कान
Armpit (आर्मपिट) – काँख
Elbow (एल्बो) – कोहनी
Skull (स्कूल) – खोपड़ी
Trunk (ट्रंक) – धड़
Bone (बोन) – हड्डी
Palm (पाम) – हथेली
Skin (स्किन) – चमड़ी
Face (फेस) – चेहरा
Chest (चेस्ट) – पुरुष की छाती
Breast (ब्रैस्ट) – स्त्री की छाती
JAW (जॉव) – जबड़ा
Nipple (निप्पल) – थन
Thigh (थिग) – जांघ
Tongue (टंग) – जीभ
Lock (लॉक) – बालों की लट
Joint (जॉइंट) – जोड़
Neck (नेक) – गर्दन
Womb (वम्ब) – गर्भाशय
Whiskers (व्हिस्कर्स) – मूंछ
Throat (थ्रोट) – गला
Cheeks (चीक्स) – गाल
Kidney (किडनी) – गुर्दा
Lap (लैप)  – गोद
Knee (कनी) – घुटना
Nostril (नोस्ट्रिल) – नथुना
Ven (वेन) – नस
Nose (नोज) – नाक
Pulse (पल्स) – नब्ज
Eye – Lid (ऑय-लिड) – पलक
Rib (रिब) – पसली
Back (बैक) – पीठ
Belly(बैली) – पेट
Saliva (सलाइवा) – लार
Penis (पेनिस) – लिंग
Blood (ब्लड) – रक्त
Chin (चिन) – ठुड्डी
Sole (सोल) – तलवा
Palate (पलटे) – तालू
Beard (बियर्ड) – दाढ़ी
Tooth (टूथ) – दांत
Brain (ब्रेन) – दिमाग
Nail (नैल) – नाख़ून
Foot (फुट) – पैर
Eye – Lash (ऑय-लैश) – बरौनी
Eyebrow (आइब्रो) – भौंह
Fist (फिस्ट) – मुट्ठी
Mouth (माउथ) – मुख

HUMAN BODY PARTS NAME IN HINDI
INTERNAL BODY PARTS NAME IN HINDI AND ENGLISH
Heart (हार्ट) – ह्रदय
Hand (हैंड) – हाथ
Leg (लेग) – टांग
Stomach (स्टोमच) – पेट
Smiley Face(स्माइली फेस)  – हंसमुख
Moustache (मौस्टेच) – मूंछ
Hip (हिप) – कुल्हा
Navel (नैवेल) – नाभि
ForeHead (फॉरहेड) – माथा
Ankle (एंकल) – टखना
Body (बॉडी) – शरीर
Intestine (इंटेस्टाइन) – आंत
Larynx (लरीनक्स) – कंठ
Nerve (नर्व) – नस
Paw (पॉ) – पंजा
Rib (रिब) – पसली
Muscles (मसल्स) – माँसपेशी
Calf (काफ) – पिंडली
Eardrum (ईयरड्रम) – कान का परदा
Uterus (यूटेरस) – गर्भाशय
Bun (बन) – बालों का जूडा
Index Finger (इंडेक्स फिंगर) – तर्जनी
Molar Theeth (मोलर टीथ) – दाढ़
Pulse( पल्स) – नाड़ी
Bile (बाइल) – पित्त
Spleen (स्प्लीन) – तिल्ली
Embryo (एम्ब्रायो) – भ्रूण
Urinary Bladder (यूरिनरी ब्लैडर) –       मूत्राशय
Trachea (ट्रेकिआ) – स्वास नली, कंठनाल
Liver (लिवर) – जिगर
Lung (लंग) – फेफड़ा 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan