कोटा कोचिंग आत्महत्या प्रकरण विधानसभा में Kota coaching suicide case in assembly

 

 
  कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या के प्रकरणों में बढ़ोतरी मामले को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में उठाया
.........
कोटा कोचिंग और एजुकेशन का हब है, लेकिन पिछले चार वर्षों के आंकड़े देखें तो चौंकाने वाले हैं, पूरे राजस्थान के लिये चिंता का विषय है: डॉ. पूनियां
.........
विद्यार्थियों के लिये अच्छी काउंसलिंग की व्यवस्था हो, कोई जिम्मेवारी तय हो, क्योंकि एक दार्शनिक ने कहा है कि चिंतित मनुष्य अपने जीवन का महत्व खो देता है: डॉ. पूनियां
.........
अशोक गहलोत सरकार को कोई न कोई नीति अपनाकर नौजवानों के भविष्य को बर्बाद होने से रोकने के लिये गंभीरता से विचार करना चाहिये: डॉ. पूनियां
.........
जयपुर, 03 मार्च, 2023। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या किये जाने के प्रकरणों में बढ़ोतरी से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्थान विधानसभा के प्रकिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 50 के अंतर्गत स्थगन प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि, कोटा में विद्यार्थी सबसे अधिक आत्महत्या कर रहे हैं, इसे रोकने और उनका मनोबल बढ़ाने के नवाचार के लिये राज्य सरकार गंभीरता से प्रयास करे।

कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या के प्रकरणों में बढ़ोतरी मामले को लेकर सतीश पूनियां ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुये कहा कि, राजस्थान के नौजवानों के लिये यह बड़ा गंभीर मुद्दा है। 

उन्होंने कहा कि, कोटा इस समय कोचिंग और एजुकेशन का हब है, लेकिन पिछले चार वर्षों के आंकड़े देखें तो चौंकाने वाले हैं और इस वर्ष का देखेंगे तो पूरे राजस्थान के लिये चिंता का विषय है। 

10 हजार नौजवान आत्महत्याएं करते हैं, जिसमें 2,442 विद्यार्थी हैं। अकेले कोटा संभाग में 55 बच्चों ने आत्महत्याएं की हैं और 2022 में 16 बच्चों ने आत्महत्याएं की हैं।


यह कोचिंग के कारण जो तनाव है बच्चों के बीच में, उसमें मुझे लगता है कि पूरे देशभर के बच्चे आते हैं, लेकिन जिस तरीके से राजस्थान के और राजस्थान में भी उस कोटा संभाग के बच्चों ने लगातार एक के बाद एक आत्महत्याओं का सिलसिला है तो मुझे लगता है कि राज्य सरकार को उसको गंभीरता से लेना चाहिये, क्योंकि इस तरीके से उनके हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिये।

विद्यार्थियों के लिये एक अच्छी काउंसलिंग की व्यवस्था हो, कोई जिम्मेवारी उसकी तय हो, क्योंकि एक दार्शनिक ने कहा है कि चिंतित मनुष्य अपने जीवन का महत्व खो देता है। युवा इस प्रदेश का नागरिक है और भविष्य है। 

मुझे लगता है कि इसके बारे में राज्य की अशोक गहलोत सरकार को  कोई न कोई नीति अपनाकर उन नौजवानों के भविष्य को बर्बाद होने से रोकने के लिये गंभीरता से विचार करना चाहिये।
 
- अरविन्द सिसौदिया, 
प्रदेश सहसंयोजक भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग,राजस्थान
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान