खून तो हम में राम और कृष्ण का ही है - मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर khoon to hammen bhi ram or krishan ka hae

खून तो हम में राम और कृष्ण का ही है - मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर


राजस्थान विधानसभा में 1मार्च 2023 बुधवार को कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने हिंदुत्व पर  बड़ी बात बोलीं।

विधायक साफिया जुबेर ने खुद को और मेव समाज को राम-कृष्ण का वंशज बताया। उन्होंने  कहा- मेव लोग अलवर,भरतपुर, नूंह और थोड़ा मथुरा में बसते हैं, जहां कृष्ण जी का जन्म हुआ था।

वहीं कांग्रेस के ही विधायक अमीन खान ने कहा- भारत को हम सेक्युलर नहीं मानते हैं। भारत हिंदू राष्ट्र भी हो जाएगा, लेकिन हमें कोई मारेगा नहीं।

साफिया जुबेर और अमीन खान शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान बोल रहे थे।

कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर नें  कहा कि मैंने इतिहास निकलवाया कि हमारा अतीत क्या है?
अलवर जिले की रामगढ़ सीट से विधायक साफिया जुबेर ने कहा- मैंने भी जागाओं (वंशावली लिखने वाले) से थोड़ा इतिहास निकलवाया कि हमारा अतीत क्या है? उसमें यह निकलकर आया कि मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं। चाहे धर्म का परिवर्तन हो गया हो, लेकिन खून तो आदमी का नहीं बदलता। खून तो हम में राम और कृष्ण का ही है।

विधायक ने कहा कि मेवों को बार-बार पिछड़े कहने की जरूरत नहीं है। मेव को मेवा समझे। आप 10 साल में देखना कि कहां पहुंचते हैं। अभी हम तीन विधायक यहां तक पहुंचे हैं, आगे भी लोग तरक्की करेंगे।

विधायक अमीन खान ने कहा- हिंदू राष्ट्र भी हो जाएगा, लेकिन हमें कोई मारेगा नहीं

बाड़मेर जिले के शिव से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा कि 31 अक्टूबर 1984 के बाद हम तो इस देश को सेक्युलर मानते ही नहीं है। 31 अक्टूबर 1984 को ही सेक्युलर का खात्मा हो गया। अब तो वक्त गुजारते हैं। हिंदू राष्ट्र भी हो जाएगा, लेकिन हमें मारेगा कोई नहीं।

हिंदू धर्म को हम अच्छी तरह जानते हैं। हिंदू धर्म का ज्ञान जानते हैं। हिंदू भी दूसरे इंसान की रक्षा करेगा। यह धर्मनिरपेक्षता कागजों में है। राजस्थान में हर स्कूल में आज एक संप्रदाय के नाम की पूजा से कार्यक्रम शुरू करते हो, यह धर्मनिरपेक्ष देश की मजबूती का निशान नहीं है। लोग बोलते नहीं हैं, तो डर से नहीं बोलते हैं, जानते सब है।
खून तो हम में राम और कृष्ण का ही है - मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा Putrada Ekadashi fast story

राहुल गांधी भारत-विरोधी वैश्विक शक्तियों के प्रवक्ता - सुधांशु त्रिवेदी

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal