संगठित,अनुशासित और मजबूत हिंदू समाज के लक्ष्य को शताब्दी वर्ष में पूरा करेगा संघ RSS
संघप्रमुख माननीय मोहन भागवत जी का संदेश, मजबूत और अनुशासित हिंदू ही लक्ष्य
- Mohan Bhagwat Message
राजस्थान के बारां जिला मुख्यालय पहुचे संघ प्रमुख माननीय मोहन भागवत जी ने संघ कार्यों की समीक्षा की एवं संघ के चित्तौड़ प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक की।
- संघ प्रमुख माननीय डॉ मोहन भागवत जी
संघ के बारां विभाग के संघचालक रमेश चंद्र मेहता ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जी ने जिला व विभाग प्रचारकों से शताब्दी वर्ष 2025 के तहत कार्य की मजबूती बढ़ाने और विस्तार की योजना पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष को सेलिब्रेशन के रूप में नहीं मनाना है। संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के संगठित, अनुशासित और मजबूत हिंदू समाज के सपने को शताब्दी वर्ष तक पूरा करना है। इसके तहत संघ का काम हर गांव और नगरीय क्षेत्र की उप बस्ती तक पहुंचना है। समाज को स्वावलंबी और अनुशासित बनाने के लिए सज्जन शक्ति को साथ लेकर हर गांव तक जन जागरण का अभियान चलाना होगा। यह सब करने के लिए बड़ी संख्या में समय देने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ानी होगी। संघ प्रमुख के धर्मशाला में पहुंचने पर संस्था धर्मादा के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।
बैठक में वरिष्ठ प्रचारक अरुण जैन, सुरेशचंद, बलिराम, क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, प्रांत प्रचारक मुरलीधर सहित चित्तौड़ प्रांत के सभी जिला व विभाग प्रचारकों के मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें