संगठित,अनुशासित और मजबूत हिंदू समाज के लक्ष्य को शताब्दी वर्ष में पूरा करेगा संघ RSS

संघप्रमुख माननीय मोहन भागवत जी का संदेश, मजबूत और अनुशासित हिंदू ही लक्ष्य
 - Mohan Bhagwat Message

राजस्थान के बारां जिला मुख्यालय पहुचे संघ प्रमुख माननीय मोहन भागवत जी ने संघ  कार्यों की समीक्षा की एवं संघ के चित्तौड़ प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक की।

- संघ प्रमुख माननीय डॉ मोहन भागवत जी 

संघ के बारां विभाग के संघचालक रमेश चंद्र मेहता ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जी ने जिला व विभाग प्रचारकों से शताब्दी वर्ष 2025 के तहत कार्य की मजबूती बढ़ाने और विस्तार की योजना पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष को सेलिब्रेशन के रूप में नहीं मनाना है। संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के संगठित, अनुशासित और मजबूत हिंदू समाज के सपने को शताब्दी वर्ष तक पूरा करना है। इसके तहत संघ का काम हर गांव और नगरीय क्षेत्र की उप बस्ती तक पहुंचना है। समाज को स्वावलंबी और अनुशासित बनाने के लिए सज्जन शक्ति को साथ लेकर हर गांव तक जन जागरण का अभियान चलाना होगा। यह सब करने के लिए बड़ी संख्या में समय देने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ानी होगी। संघ प्रमुख के धर्मशाला में पहुंचने पर संस्था धर्मादा के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।

बैठक में वरिष्ठ प्रचारक अरुण जैन, सुरेशचंद, बलिराम, क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, प्रांत प्रचारक मुरलीधर सहित चित्तौड़ प्रांत के सभी जिला व विभाग प्रचारकों के मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta