मेमू कोचों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं होने की शिकायत पर , प्रधानमंत्री कार्यालय नें रेल्वे से जबाव मांगा WCR Railway
मेमू कोचों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं होने की शिकायत पर , प्रधानमंत्री कार्यालय नें रेल्वे से जबाव मांगा
मेमू कोचों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं होने की शिकायत पर , प्रधानमंत्री कार्यालय नें रेल्वे से जबाव मांगा
कोटा 25 अक्टूबर ।
कोटा मण्डल में चल रही यात्री गाड़ी मेमू के यात्री कोचों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं होने की शिकायत भाजपा कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने प्रधानमंत्री महोदय सहित रेल मंत्री एवं रेल अधिकारियों को प्रेषित की थी , जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय नें त्वरित कार्यवाही करते हुए पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर हेडक्वार्टर से जबाव मांगा है। जबाव में रेलवे ने स्वीकार किया कि 9 मेमू रेकों के कोचों में निर्माण कंपनी से ही मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं लगे है ।
सिसोदिया ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल्वे के द्वारा डी डी ई मेमू बीना नें उत्तर देते हुए लिखा है कि बीना मेमू कार शेड में 13 मेमू रैक हैं । जिनमें से 4 रैक आर सी एफ से प्राप्त हुए हैं एवं उनमें मोबाईल चार्जिंग प्वाइंटस हैं । परन्तु 9 रैक जो आई सी एफ से प्राप्त हुए हैं , उनमें मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट्स उत्पादन इकाई से ही नहीं दिए गए । उपरोक्त पत्र में निकट भविष्य में इन रेकों में यह सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया गया है ।
सिसोदिया ने बताया की प्रधानमंत्री कार्यालय ने जबलपुर हेडक्वार्टर को जिस ततपरता से तुरन्त शिकायत पत्र की प्रति भेज कर जबाव चाहा था । वह सराहनीय है, जनता के प्रति प्रतिबद्धता को साबित करती है । जिसके जबाव में रेलवे नें 9 मेमू रेकों में मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट नहीं होना तो स्वीकार किया गया है । किंतु इस असुविधा को कब तक ठीक कर दिया जाएगा यह टाइम बाउंड नहीं बताया है । इसलिए रेल्वे अधिकारी के पत्र पर प्रतिक्रिया पत्र पुनः प्रेषित कर शीघ्र मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट स्थापना के लिए आग्रह किया जावेगा ।
सिसोदिया ने कहा कि रेलवे अधिकारियों की आम यात्रियों के प्रति असंवेदनशीलता का यह गंभीर उदाहरण है , पश्चिम मध्य रेलवे में 9 मेमू रैक बिना मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के ही लंबे समय से चल रहे हैं । जबकि ये रेक आये थे तब ही इस विषय को रेक निर्माताओं के साथ उठाना चाहिए था और असुविधा का निस्तारण किया जाना चाहिए था ।
उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों के कर्तव्य में यह आता है कि यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखें व असुविधाओं का निस्तारण करें । इसकी चिंता स्थानीय रेल प्रबन्धन को करनी चाहिए थी, किन्तु उन्होंने नहीं की।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
संभाग मीडिया संयोजक कोटा
भाजपा राजस्थान , जयपुर ।
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें