इजराईल का तांडवनृत्य , आत्मरक्षा के लिए आवश्यक मॉडल - अरविन्द सिसोदिया Aatmraksha to Ijraail


इजराईल का तांडव नृत्य , आत्मरक्षा के लिए आवश्यक मॉडल  - अरविन्द सिसोदिया

इजराईल इस समय कई राष्ट्रों से एक साथ युद्ध कर रहा है । इन देशों के आतंकवादी अड्डों पर हमला कर रहा है । 

एक तयसुदा तथ्य है कि ईसाइयत 2000 साल पहले से है, जबकि इश्लाम 1400 वर्षो से ! इनमें झगड़ा तो होना ही नही चाहिए, मगर है । 

इस समय यहूदियों के पास एकमात्र सबसे बेकार जगह थी वह है इजराईल , उन्होंने अपने बलबूते से उसे समृद्ध किया है । किंतु उसके पड़ोसी चार पांच देश उसे लगातार परेशान कई दशकों से कर रहे हैं ।

एक ऐसा देश जो अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है , जिसका सब कुछ छीना जा चुका है जो हजारों वर्षों से भटक रहे हों । उन्हें भी जीने नहीं दिया जा रहा है , यह दुर्भाग्यपूर्ण अमानवीयता है । 

भारतीय संस्कृति में सभी देवी देवता विजेता ही हैं । इजराईल नें अपने अस्तित्व की रक्षा का मार्ग यही चुना है इसीलिए वह जीवित है ।

वर्तमान संघर्ष इजराईल पर थोपा गया है , कुछ देश दोहरा चरित्र जीते हैं , अपनी ही फ़ौज के कुछ अंश को परोक्ष आतंकवादी कहती है और उनका उपयोग अपने हितों में करती है । ऐसा पाकिस्तान भी करता है और कई इस्लामिक देशों ने भी किया हुआ है जो कि अनुचित है ।

कुल मिला कर आने वाले समय भारत की रक्षा इजराईल स्टाइल की रक्षा पद्धति ही करेगी । देश को इस और बढ़ना होगा। भारत को सबसे ज्यादा खतरा देश में ही पल रहे राष्ट्रविरोधी ताकतों से है । इसलिए वर्तमान सरकार पर यह जिम्मरवारी आती है कि संविधान और लोकतंत्र से कहीं अधिक राष्ट्ररक्षा पर ध्यान फोकस करे ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग