यूपी में कांग्रेस ने अपने आपको विड्रा कर खुद की इज्जत बचाई - अरविन्द सिसोदिया

यूपी में कांग्रेस ने अपने आपको विड्रा कर खुद की इज्जत बचाई - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस नें यूपी से अपने आपको विड्रा करके अपनी ही इज्जत बचाई है क्योंकि कि यूपी में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है । विधानसभा 2012 में यूपी में कांग्रेस की 28 सीटें थीं किन्तु वे 2017 में मात्र 7 रह गईं और 2022 में तो मात्र 2 सीट ही रह गईं थीं । इसलिए उनका उपचुनाव नहीं लड़ना खुद की इज्जत बचाना ही है ।

क्योंकि लोकसभा चुनावों में भी 2014 में मात्र 2 सीटें कांग्रेस पर थीं और 2019 में मात्र 1 सीट उन पर थी । 2024 में  विपक्ष के संयुक्त गठबन्धन के बावजूद वह मात्र 6 सीटें ही जीत पाई है । 

हाल ही में वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव लगातार तीसरीबार हरि बल्कि जम्मू और कश्मीर में गठबन्धन के बावजूद कांग्रेस की सीटें हाफ हो गईं । पहले 12 सीटें थीं अब 6 पर सिमट गईं ।

इस तरह कांग्रेस स्वयं अपना बजूद खो चुकी है , वह किसी दूसरी पार्टी के सहारे ही जीत पाती है ।

यूपी चूंकि कांग्रेस का गृह प्रदेश है और उसमें उसका अस्तित्व रहना चाहिए था , किन्तु राम विरोध के चलते यूपी नें कांग्रेस का बिस्तर गोल कर दिया ।

रामविरोध के चलते 1993 में 28, 1996 में  33, 2002 में 25, 2007 में 22 , 2012 में 28, 2017 में 7 और 2019 में सिर्फ 2 विधायक कांग्रेस जीता पाई । जबकि उनके करीब करीब 11 मुख्यमंत्री यूपी मरण हुए । वहीं जवाहरलाल नेहरू , लालबहादुर शास्त्री , इंदिरा गांधी और राजीव गांधी यूपी से ही प्रधानमंत्री बने । इसके बाद भी कांग्रेस के पतन का दूसरा बड़ा कारण नेहरूजी के वर्तमान वंशज ईसाई होना और हिन्दू विरोधी होना भी है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

स्वतंत्रता संग्राम से जन्मा: हिन्दुत्व का महानायक केशव Dr Keshav Baliram Hedgewar