क्या,आतंकवादी घटनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा,सब बरी निर्णय से - अरविन्द सिसोदिया HC-jaipur-bomb-blast
क्या,आतंकवादी घटनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा,सब बरी निर्णय से - अरविन्द सिसोदिया सही कौन है गलत कौन है, किससे चूक हुई यह अलग विषय है। आज की तारीख में 80 मुत्यु सुदा एवं 200 के लगभग घायलों का प्रश्न कि अपराधियों को सजा क्यों नहीं ? राजस्थान के गृहमंत्री के नाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस पूरे घटनाक्रम पर सही सही प्रतिक्रिया देनी चाहिये थी। उनसे प्रदेश पूछ रहा है, ऐसा कैसे हो गया ? सबसे बडी बात यह है कि इस निर्णय के बाद आतंकवादी घटना अंजाम देकर बचा जा सकता है। यह संदेश आतंकवादियों में चला गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा जयपुर बम ब्लास्ट काण्ड के सभी आरोपियों को बरी किये जानें के बाद अनेकानेक प्रकार की प्रतिक्रियायें समाज में व्याप्त हैं,जितने मुंह उतनी बातें जन चर्चाओं में है। भ्रष्टाचार से लकर राजनैतिक लाभ लेने तक की बातें हैं। मगर सबूत कहीं कोई नहीं है। यह बातें राजस्थान की कांग्रेस राज्य सरकार के विरूद्ध भी हैं, पुलिस आदि जांच एजेंसियों के विरूद्ध भी हैं और न्यायपालिका के विरूद्ध भी है। क्यों कि जयपुर में हुये इस जघन्य खून खराबे में 80 के लगभग निर्दोष नागरिकों की जान चली