संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाहबाद का पीएसपी प्लांट आज की जरूरत - उर्जाराज्य मंत्री नागर urja rajy mantri hiralal naagar

चित्र
Rajasthan ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बोले-शाहबाद का पीएसपी प्लांट आज की जरूरत,  प्रस्तावित चीता कॉरिडोर भी 45 किलोमीटर दूर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि शाहबाद प्लांट आज के राजस्थान की जरूरत है.  चीता कॉरिडोर भी यहां से 45 किलोमीटर दूर है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर  कोटा: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर राज्य सरकार की उपलब्धियां के संबंध में गुरुवार को कोटा में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान बारां जिले के शाहबाद में लगने वाले पंप स्टोरेज प्लांट के संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्लांट आज के राजस्थान की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में जहां पर कोयला खनन राजस्थान सरकार कर रही है, वहां पर घना जंगल है. जंगल माइनिंग के लिए काटा भी जा रहा है. वहीं वहां इतना घना जंगल लगा दिया गया है कि लोग जा नहीं सकते हैं. इसी इच्छा शक्ति के साथ हम शाहबाद में भी काम करने वाले हैं. शाहबाद प्लांट को लेकर ऊर्जा मंत्री ने शेयर की बड़ी जानकारी  उन्होंने यह भी दावा किया कि इस 400 हेक्टेयर जगह पर पेड़ काटे जाएंगे, लेकिन उतने ही पेड़ शाहबाद में उस जगह पर लगाएंगे. नागर ने कहा कि इस जगह से प्रस्तावित चीता कॉरिडोर

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार, रोजगार सृजन के लिये ऐतिहासिक कार्य कर रही है - हीरालाल नागर CM Bhajanlal Rajasthan

चित्र
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार, रोजगार सृजन के लिये ऐतिहासिक कार्य कर रही है - हीरालाल नागर कोटा 17 अक्टूबर । राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर नें कोटा में गुरुवार अपराहन में पत्रकारवार्ता संबोधित की एवं वार्ता से पूर्व में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें उनका पार्टी दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया।  स्वागत संबोधन में शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी के एवं प्रदेश में भजनलाल जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश के हित में प्रतिदिन जन जन को लाभ पहुचाने की दृष्टि से योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। जिसमें युवा , किसान, महिला एवं वरिष्ठजन के हित में सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में अनेको योजनायें लागू की जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। ऊर्जाराज्य मंत्री हीरालाल नागर ने वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने शिक्षित - अशिक्षित युवाओं को रोजगार  देने के लिए अभियान प्रारंभ किया है। उन्होंने बताया कि भारत के यशश्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी