The Modi is the brand of strong nation द मोदी इज द ब्रांड ऑफ़ स्ट्रांग नेशन

 


मोदी मजबूत राष्ट्र का ब्रांड है

द मोदी इज द ब्रांड ऑफ़ स्ट्रांग नेशन

भारत को अपना स्वदेशी संसद भवन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सौगातों में देश को अपना स्वदेशी संसद भवन प्रदान करना महती उपलब्धि है जो एतिहासिक भी है। और प्रेरणादायी भी है। 

- दुनिया का सबसे मजबूत राष्ट्रध्वज तिरंगा बना !

- चीन और पाकिस्तान से भिडनें व लडनें का माद्दा दिखा कर बता दिया कि भारत लकड़ी से भी शेर मार सकता है।

- धारा 370 को समाप्त करके जम्मू और कश्मीर को राष्ट्र की मुख्य धारा में लानें का महान साहसिक कार्य जो युगों युगों तक मोदी सरकार को महान बनाये कहेगा। यह इस सरकार की सबसे बड़ी उयलब्धि है।

- विश्व में सबसे बडा कोरोना वेक्सीनेशन कार्यक्रम और वह भी शिकायत रहित । यह पूरे विश्व में भारत के बाहर कहीं नहीं हुआ कि इतना बडा कार्यक्रम शिकायत र्फी हो गया हो। वर्ना 10 से 15 प्रतिशत शिकायतें इस तरह के कार्यक्रम में आती ही हैं।

- मोदी सरकार देश के जन धन को यूं ही लुटानें में विश्वास नहीं रखती, मीडिया पर धन लुटाना कई दसकों की परम्परा बन गई थी। मोदी सरकार नें उसे रोका और मीडिया से भी अच्छे संबंध भी रखे।

- मोदी सरकार आनें के बाद ही , अर्थात 2014 के बाद ही भारत ने महसूस किया कि उसकी पुरातन संस्कृति कितनी समृद्ध और श्रेष्ठ नही है। सांस्कृतिक उत्थान व सम्मान भी देश देख रहा है। महसूस कर रहा है।

- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से भारत को वास्तविक भारत बनानें का प्रयत्न कर रहा था। आज उनके एक स्वयंसेवक द्वारा वास्तविक भारत निर्माण की दिशा में महती कार्य होना देख वह भी प्रशन्न होगा। यह भी एक बडी उपलब्धि है।

- देश में साल भर चुनाव चलने हैं, मोदी सरकार सरकारी काम के साथ साथ विभिन्न राज्यों के चुनावों में भी व्यस्त रहती है। अत्याधिक विजी रहते

हुये भी देशहित के इतने सारे काम कर लेना बहुत बडे परिश्रम का काम है। जो वे कर दिख रहे है। 2014 से पहले इतने सारे काम किसी भी केन्द्र सरकार ने नहीं किये।

- पूरे 9 साल गुजर गये एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामनें नहीं आया । पूरी तरह करेप्शन फ्री गवरमेंट मोदी सरकार है। यह सबसे बडी बात है कि इतनी बडी अर्थव्यवस्था में पूरी तरह भ्रष्टाचार रहित शासन मोदी सरकार ने दिया। हलांकी जबरिया भ्रष्टाचार मडनें में पूरा जोर कांग्रेस लगाती रही मगर उसे किसी ने स्विकार ही नहीं किया। यह अद्भुत सक्सेज है।

- इन्फेस्तरेक्चर में भी भारत विश्व में टॉप पर है, 2014 के बाद आधारभूत संरचना की उन्नती के क्षेत्र में इतने सारे काम होना सब कुछ बदल देता है।

- सड़कें दुर्लभ क्षेत्रों को आसान कर रहीं हैं।.... सडक निर्माण के क्षैत्र में चमत्कार हो रहा है।

- 20 मेट्रो सिटीज, 400 वन्देमातरम भारत ट्रेन चलेंगी।

- विश्व अर्थव्यस्था में 10 से पांच पर आ गये , जीडीपी में 9 से 5 वे स्थान पर आ गये।

- नोट बंदी से एंटी नेशनल एक्टिवटी से रोक दिया गया। यह लगातार होना चाहिये ताकि जमाखोर नोट जमा कर देख में अव्यवस्था न फैला सकें।

- भारत के पास 792 टन सोना रिजर्व में है। जो इसकी ताकत है। बगल में पाकिस्तान रोटी रोटी को तरस रहा है।

- डिजिटक पेमेंट में अमेजिंग, भारत दुनिया को सबसे बडा देश है जहां छोटे छोटे पेमेन्इ भी डिजीटल हो रहे हैं।

- स्टाटअप के क्षेत्र में भारत ने ऊंची छलरंग लगाई पहले मात्र 300 थे अब 90000 है। इनसे रोजबार के अवसर भी हजारों गुणा बढ़े है।

- कोविड में वैक्सीनेशन के डिजिटल सर्टिफिकेट सबसे ज्यादा भारत ने दिये, जबकि अमेरिका भी यह नहीं कर पाया।

- राज्यों के चुनावों की हार जीत से मोदी जी के ग्राफ पर कोई अंतर नहीं पढता उनका ग्राफ निरंतर बढ रहा है। अब ने ग्लोबल नेता है। अमेरिका सिग्नेचर मांगता है अस्ट्रेलिया बॉस कहता है तो एक देश चरण स्पर्श करता है।

- अकेले नरेन्द्र मोदी क्या क्या करें, मगर फिर भी वह 100 के बराबर काम कर रहे है। देश में राज्यों का वोट और केन्द्र को वोट अलग अलग पड़ता है। कुछ दलों ने सोर्टकट में रेवड़ियाँ बांटनें का काम किया है उन्हे फायदा हुआ, मगर यह सब देश को नुकसान पहुचाने वाला है। अन्दर से खोखला करने वाला है। विपक्ष का कुछ मनोबल बड़ा तो है, मगर वह मोदी जी के आगे कहीं नहीं टिक सकता है। राज्यों के चुनाव और केन्द्र के चुनाव बिलकुल भिन्न होते हैं।मोदी के सामनें कोई चेलेंज नहीं है।

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 में आल इन द वन हैं। 

- कर्नाटक की हार का कारण फ्री और मुस्लिम वोट थे, विपक्षी एकता 50 प्रतिशत मात्र है.... विपक्ष का एक नेता प्रधानमंत्री प्रत्याशी नहीं....इसलिये जनता में उनका कोई प्रभाव नहीं जानें वाला ।

- चीन का कोई हल नहीं,वह लम्बी समस्या है,मगर पहलीबार चीनी पिटे यह भी हुआ है। मोदी का भारत 1962 का भारत नहीं है । चीन से लडेगा भी भिडेगा भी उसे सबक सिखानें में पीछे नहीं हटेगा ।

- विपक्ष जातीवाद इसलिये फैला रहा है कि हिन्दू के रूप में आ रही एकता को तोडा जा सके। भाजपा हिन्दू एकता की पक्षधर है इसलिये उसका प्रयास देशहित में उचित व बडा है। 

- मोदी इज पावरफुल, मोदी इज द वोट, मोदी इज द कार्यक्रम एंड सक्सेज.... ओनली मोदी मोदी मोदी....2024.....!!

- मोदी सरका 10 वे वर्ष में दक्षिण में भगवा स्थापित करने में आगे बडेगी,यह महसूस किया जा रहा है। 

- नरेन्द्र मोदी को 2024 में कोई चुनौती नहीं, राहुल गाँधी मोदी का अलटरनेट न कभी थे न कभी होंगे .....2024 में तो मोदीजी ही आ रहे है। 2029 की तैयारी कांग्रेस कर रही है। मगर तब तक गंगा में बहुत पानी वह जायेगा।

- निश्चित रूप से 2024 का चुनाव देश में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण इसलिये होगा कि विदेशी टूलकिट आधारित न्यूसेंसेज बहुत आयेगे , षडयंत्र भी होंगे। पूरी तरह वोट को बदलनें की कोशिश भी होगी । मगर भारत का वोटर मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीशगढ में कांग्रेस जितानें के पांच महीनें के अन्दर ही केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को जिता कर भेजता है। 

- यूं भी भाजपा का विस्तार हुआ ही है वह 21 राज्यों तक में सरकार बना चुकी है। कम ज्यादा होता रहेगा मगर प्रतिदिन भाजपा बढ रही है।

-------
30 मई से पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल पूरे होनें पर कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे जो 30 जून तक चलेंगे ।

26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने जा रहे हैं. साल 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. इन नौ सालों में पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए जिसने सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की. आइए जानते हैं मोदी सरकार के ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक फैसलों के बारे में.


सर्जिकल स्ट्राइक (2016)

18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था. इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के ठीक 10 दिन बाद पाकिस्‍तान से बदला लिया गया था. इसके लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया जिसे सर्जिकल स्‍ट्राइक का नाम दिया गया. 28-29 सितंबर 2016 की रात पहली बार देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की. भारत के पैरा कमांडो का एक दल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दाखिल हुआ. करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.


नोटबंदी 

साल 2016 में ही मोदी सरकार का एक और ऐसा फैसला आया जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. 8 नवंबर साल 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. अचानक से नोट को चलन से बाहर कर देने वाले सरकार के फैसले ने देशभर में खलबली मचा दी थी. मोदी सरकार की ओर से ये फैसला काले धन पर प्रहार करने के लिए लिया गया था. हालांकि, इसकी बाद में काफी आलोचना भी हुई थी, मगर पीएम मोदी के इस फैसले को इतिहास हमेशा याद रखेगा.


जीएसटी

30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि को संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST लॉन्‍च किया था और 1 जुलाई 2017 से इसे देशभर में लागू कर दिया गया. जीएसटी लागू करने का मकसद देश में ‘एक देश-एक मार्केट-एक टैक्‍स’ विचार को मूर्तरूप देना था. जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्‍स, वैट, क्रय कर, एक्‍साइज ड्यूटी और अन्‍य कई टैक्‍स समाप्‍त हो गए.


बालाकोट एयर स्ट्राइक 

14 फरवरी 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के हमलावरों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था. उस समय CRPF के 78 वाहनों का काफिला जम्‍मू से श्रीनगर का सफर तय कर रहा था. इस काफिले में करीब 2500 जवान थे. उस समय एक आतंकी ने CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे. दो सप्ताह बाद 26 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था. 


आर्टिकल 370 

आर्टिकल 370 के फैसले को सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका. वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिलने लगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा.


CAA-NRC 

नागरिकता संशोधन कानून यानी CAAअल्पसंख्यकों के लिए भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जो भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से उत्पीड़न या किसी और कारण से अपना देश छोड़कर यहां आए हों. वहीं NRC नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर है, जो भारत से अवैध घुसपैठियों को निकालने के उद्देश्य से लाया गया. NRC के तहत, एक शरणार्थी भारत का नागरिक होने के योग्य है अगर वाे ये साबित कर दे कि वो या उनके पूर्वज 24 मार्च 1971 को या उससे पहले भारत में थे.


तीन तलाक

मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है. इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है. 

 

9 Years Of Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए 9 साल हो चुके हैं. 26 मई 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की कमान संभाली थी. 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. वहीं, 2019 में आई मोदी सुनामी में विपक्षी दलों के कई पुराने दरख्त तक उखड़ गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी ने 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. 


2014 में सत्ता के केंद्र में स्थापित हुई मोदी सरकार ने इस दौरान कई बड़े फैसले लिए. आम जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश समेत कई निर्णयों ने मोदी सरकार की स्वीकार्यता को बढ़ाया. इन 9 सालों में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आइए जानते हैं मोदी सरकार के 9 सालों में क्या कुछ बदला...

9 साल में जनता तक पहुंची ये 9 बड़ी योजनाएं-

पीएम मोदी के कार्यकाल में जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने. मोदी सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए. ये खाता जीरो बैलेंस के साथ शुरू होता है. पीएम मोदी की मुद्रा योजना में लोगों को बिना गारंटी के सस्ता ऋण दिया गया. इस योजना के तहत अब तक 40.82 करोड़ लोगों को 23.2 लाख करोड़ का कर्ज दिया गया.

पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 3.45 करोड़ घर बनाए गए. मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन की पहुंच बनी. केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के तहत 4.44 करोड़ लोगों का इलाज हुआ. मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. 

मोदी सरकार की हर घर जल योजना के तहत अब तक 11.66 करोड़ परिवारों को पीने का साफ पानी मुहैया कराया जा चुका है. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुए कोविड टीकाकरण में अब तक 220.67 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 

9 साल में पीएम मोदी के 9 बड़े फैसले -

2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. 

2015 में पीएम आवास योजना को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. 

2016 में नोटबंदी का फैसला कर पीएम मोदी ने सभी को चौंका दिया था. 

2017 में देश की अर्थव्यवस्था को तेज गति देने के लिए जीएसटी लागू करने का फैसला किया. 

2018 में मोदी सरकार ने पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की. जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं. 

2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया था. 

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2020 में मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया. 

2021 में कोरोना से बचाव के लिए मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के जरिये टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. 

डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए 2022 में मोदी सरकार ने 5G सेवाओं की शुरुआत की.


2014 से 2023 तक कितना बदला देश ?

2014 में देश के अंदर मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो अब बढ़कर 692 हो चुकी है. 

2014 में एम्स की संख्या  केवल 6 थी, जो2023 में बढ़कर 24 हो चुकी है  . 

2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो 2023 में बढ़कर 1472 हो चुकी हैं. 

2014 तक देश में 16 आईआईटी संस्थान थे, जो 2023 में बढ़कर 23 हो चुके हैं. 

2014 तक देश में 13 आईआईएम थे, जो अब 20 हो चुके हैं.

2014 में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2.34 लाख मेगावाट थी, जो 2023 में बढ़कर 4.17 लाख मेगावाट हो गई. 

2014 तक देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे, जो 2023 में बढ़कर 31 करोड़ हो गए. 

2014 तक देश में नेशनल हाईवे की पहुंच 91,287 किमी तक थी, जो 2023 में 1.44 लाख से ज्यादा हो गई. 

2014 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो 2023 में बढ़कर 148 हो गई. 

2014 तक देश में रेल मार्गों का 21,614 किमी हिस्सा ही इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा था. 2023 में ये बढ़कर 58,812 किमी तक पहुंच गया.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi