लोककल्याण और राजनैतिक सुचिता के प्रेरणापुरुष थे भैरोंसिंह शेखावत bheron singh shekhawat

मा. भैरो सिंह शेखावत जन्मशती वर्ष समारोह समिति ने पुण्यतिथि अवसर पर संगोष्ठी सम्पन्न

लोककल्याण और राजनैतिक सुचिता के प्रेरणापुरुष थे भैरोंसिंह शेखावत

15 मई कोटा । भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला कोटा की और से भाजपा कार्यालय पर जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ठा0 भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि व जन्मशती समारोह के शुभारंभ पर संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यआतिथि  आयोजन समिति के संभागीय संयोजक शंकरलाल ठाडा एवं अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रहे।
मुख्यआतिथि समारोह आयोजन समिति के संभागीय प्रभारी शंकरलाल ठाडा ने कहा  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, राष्ट्रवादी राजनीति के युग पुरुष थे, उन्होंने विपरीत परिस्थितों में अथक परिश्रम से राष्ट्रवादी राजनीति में जनसंघ  नामक दल का जो पौधा रोपा वह आज भाजपा के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन कर वटवृक्ष स्वरूप धारण कर चुकी है।

संभाग प्रभारी ठाडा नें कहा कि मुख्यमंत्री शेखावत नें सरकार में रहते हुए लोककल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया, काम के बदले अनाज योजना, अंत्योदय योजना, पंचायती राज में आरक्षण व्यवस्था सहित आम व्यक्ती की चिंता करना सरकार की जबाब देही की व्यवस्था व प्रेरणा उन्होंने ही प्रारंभ की थी। वे राजनीति के अजातशत्रु रहे हैं।
जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए  कहा “ ठा0 भैरोंसिंह शेखावत लोक कल्याण  व राजनैतिक सुचिता के प्रणेता थे, उन्होने अन्त्योदय योजना के द्वारा समाज के गरीब व बंचित व्यक्ती की सेवा में सरकारों की जिम्मेदारी तय करवाई थी , वे कल्याणकारी राज की राजनीति के प्रेरणा पुरूष रहे हैं।“ उन्होने कहा “ शेखावत जमीनी नेता थे , जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे। उन्होंने राजनीति से ऊपर उठ कर आपसी संबंधों को व्यापकता दी एवं व्यवहारिक बनने पर जोर दिया। सुचिता व ईमानदारी की शासन व्यवस्था उनकी विशेषता थी। वे आपातकाल में जेल बंदी भी रहे। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में शेखावत सरकार की कांग्रेस की केंद्र सरकार ने भंग कर बली लेली थी।
जिला अध्यक्ष सोनी ने कहा शेखावत नें 1952 से राजनैतिक यात्रा प्रारम्भ विधायक पद से प्रारंभ की और वे  महामहिम उपराष्ट्रपति पद  के तक पहुंचकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया।  हम उन्हे शत् शत् नमन करते हें एवं श्रृद्धांजली अर्पित करते है। ”

संगोष्ठी में शेखावत के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व ठा. भैरोंसिंह शेखावत अमर रहें के नारे लगे।
सोनी बताया की जन्मशती कार्यक्रम में लगातार कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित होगी, जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मंडल स्तर पर सम्मान किया जायेगा और जन जन में महासंपर्क अभियान भी चलेगा ।

इसी के साथ संभाग प्रभारी ठाडा नें पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के जीवन पर आधारित चित्रों व कथनों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया, जो कि तीन दिन तक चलेगी।

संगोष्ठी को भैरोसिंह जन्मशती समारोह समिति के जिला संयोजक अरविन्द सिसोदिया, संभाग सह संयोजक ड़ा एल एन शर्मा, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल नें भी शेखावत के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, संचालन जिला महामंत्री चंद्रशेखर एवं धन्यवाद जिला महामंत्री मुकेश विजय नें दिया।
कार्यक्रम के अंत में ठा भेरों सिंह शेखावत जन्मशती समारोह के संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, प्रदेश सहसंयोजक मीडिया संपर्क विभाग अरविंद सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, रितेश चित्तौड़ा, जिला मंत्री रेखा खेलवाल, जयदेव सुखेजा, आशा चतुर्वेदी, हरिहर गौतम, लाडपुरा विस्तारक हेमंत शर्मा, प्रदेश आईटी कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश महावर, सोशल मीडिया संयोजक  सार्थक शर्मा, सहसंयोजक हिमांशु शर्मा, कार्यक्रम सहसंयोजक श्याम गौड़ व सह संयोजक अरविंद जौहरी,  रामपुरा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, नयापुरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, केशवपुरा मंडल अध्यक्ष डालूराम मराठा, स्टेशन मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, गोपाल कृष्ण सोनी, अनिल जैन ठोडा, सत्यनारायण सेन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi