द केरला स्टोरी , देश की बेटियों को बचानें का जन आन्दोलन, The Kerala Story, Save The Country's Daughters

 

  " द केरला स्टोरी " -  देश की बेटियों को सावधान करने वाली

केरल में यह बहुत पहले सामनें आ चुका था कि वहां से हजारों लडकियां गायब हो चुकी है, तमाम कोशिशें के बावजूद वे नहीं मिलीं हैं । इस तरह से लडकियों के गायब होनें की घटनायें पूरे देश में भी हो रहीं है। ये ज्यादातर लव जिहाद की शिकार हुई है। यह एक तय सुदा आपराधिक षडयंत्र के तहत हो रहा है। तब यह सारा मामला केरल हाई कोर्ट में भी विचार किया गया था। 

यह बात दूसरी है कि फिल्म अब आई है। फिल्म में 30-35 हजार कहानियां डाली भी नहीं जा सकती । इसलिये वह दो तीन किरदारों के इर्दगिर्द ही बनती है। मगर जो देश में समाज में घटित हो रहा है। उसे भी मत दिखाओ , इस तरह की दादागिरी कैसे की जा सकती है ? क्यों कर इस तरह की नाजायज दादागिरी को सहन किया जाये ??

भारत सहित तमाम दुनियां में इस्लामिक आतंकवादियों के द्वारा "लव जिहाद" चलाया जाता है, "जनसंख्या जिहाद " चलाया जा रहा है। भारत में यह तादाद इसलिये ज्यादा है कि तमाम सेक्यूलर दल आतंकी अपराधियों के पक्ष में खडे होकर उन्हे कबर फायर देते है । भारत में वोट के लालच में इस्लामिक आतंकवादियों को मुफत में मदद देनें के लिये कई राजनैतिक दल और संस्थायें हाथ जोडे खडें है । इसलिये भारत में
"लव जिहाद"  "जनसंख्या जिहाद " अधिक खतरनाक बन गया है। इस पर बडी रोकथाम की जरूरत है।

केरल हाई कोर्ट ने बहुत साफ कहा है कि - फिल्म द केरल स्टोरी पर रोक लगाने की मांग से केरल हाईकोर्ट ने इनकार करते हुए कहा कि ये फिल्म मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. बल्कि आईएसआईएस के बारे में है.

यह फिल्म पूरी तरह से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी साजिशों के विरुद्ध है । दुर्भाग्य देखिए कि आतंकवादियों के पक्ष में , आतंकवादी षडयंत्रों के पक्ष में , भारत के कुछ राजनीतिक दल बडी बेशर्मी के साथ खड़े हैं । द केरला स्टोरी का विरोध कर रहे राजनीतिक दल शुद्ध रूप से इस्लामिक आतंकवाद के वकील बने हुए ही माना जायेगा । उनके एजेंट बनना ही माना जायेगा। मगर देश को जागना होगा , जिस मानसिकता के कारण भारत में लव जिहाद चल रहा है, जिन राजनीतिक दलों के समर्थन से इनकी हौसला-अफजाई हो रही है। उन्हे विफल करना भी देश धर्म है। 

वोट बैंक में फंस कर भारत की बेटियों तक का बुरा होनें देनें की मानसिकता को विफल करना देश्रहित की पहली आवश्यकता है। इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के लिए , लव जिहाद वाले एजेंडे के खिलाफ भारत के प्रत्येक नागरिक को उठ करके खड़ा होना ही होगा । देश की अस्मिता, देश की संस्कृति और देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि भारत में चलने वाले किसी भी आतंकवादी संगठन व उसकी गतिविधियों का खुलकर विरोध किया जाए और उस राजनीतिक दल को पूरी तरह से विफल किया जाए जो उनका साथ देता है । क्यों कि देश की सामाजिक जागरूकता ही बुरे लोगों व बुरे कर्मों की रोकथाम होती है। 


द केरल स्टोरी एक फिल्म नहीं, देश की बेटियों को बचानें का जन आन्दोलन है, इसे सफल बनायें। 

द केरल स्टोरी फिल्म भारत की बच्चियों को बेटियों को आतंकवादियों के चुंगल में फंसनें से अचने - बचाने वाली कहानी है। यह भारत के समाज हित का एक बडा प्रयास है। यह प्रयास सराहनीय इसलिये भी है कि , इस फिल्म को आतंकवादियों से डरे बिना निर्माताओं नें बनाया है। ताकि देश व समाज जाग्रत हो। उन्होनें अपने जीवन को दाव को लगा कर सच हमारे सामनें रखा है। इससे समाज का अधिकतम शिक्षण होना चाहिये। इस फिल्म को बनानें वालों को व फिल्म को पुरूस्कृत किया जाना चाहिये, सम्मानित किया जाना चाहिये । अधिकतम जनता इस फिल्म को देख सके ,समझ सके इसके लिये इसके मुफत प्रदर्शन की भी व्यवस्था करनी चाहिये। इस समाज उपयोगी फिलम का उत्साहवर्द्धन राष्ट्रधर्म है। वहीं इसका विरोध समाज व राष्ट्र के प्रति निकृष्टता है।

--------------------

Kerala HC refuses to stay release of ‘The Kerala Story’,
says allegation against ISIS not religion


The Kerala High Court division bench refused to stay the screening of the film The Kerala Story, whose trailer caused much uproar. The film's trailer claimed that tens of thousands of girls from non-Muslim communities have disappeared from Kerala and joined terror groups such as Islamic State.

After watching the trailer of the movie, a division bench of Justices N Nagaresh and Sophy Thomas said that it does not contain anything against Islam or Muslims as a whole but was about ISIS.

“What is against Islam? There is no allegation against the religion. The allegation is against ISIS,” the bench remarked.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग