क्या मोदी फोबिया से पीड़ित हैं राहुल - अरविन्द सिसोदिया

क्या मोदी फोबिया से पीड़ित हैं राहुल  - अरविन्द सिसोदिया
क्या मोदी फोबिया से पीड़ित हैं राहुल  - अरविन्द सिसोदिया 
Is Rahul suffering from Modi phobia - Arvind Sisodia

The truth is that Congress and Rahul Gandhi are afraid of Narendra Modi's public popularity, are afraid of his efficiency, are afraid of his hard work to get results and that is why they keep humiliating Prime Minister Modi day by day. Keep criticizing. Keeps spreading lies. Same was the condition of Mrs. Sonia Gandhi when Modi was the Chief Minister of Gujarat.

सच यही है कि कांग्रेस व राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी जी की जन लोकप्रियता से भयभीत हैं, कार्यक्षमता से भयभीत हैं, उनकी परिणाम प्राप्ती की कर्मठता से भयभीत है और इसी कारण दिन प्रतिदिन वे प्रधानमंत्री मोदी जी को गरियाते रहते है। आलोचना करते रहते है। झूठ फैलाते रहते है। यही हाल श्रीमती सोनिया गांधी जी का भी था जब मोदी गुजरात में मुख्यमंत्री थे। 

इन दिनों कांग्रेस के युवराज व अघोषित सर्वोच्च राहुल गाँधी.....!  हलाँकि उनका सरनेम काफ़ी विवादित है..... नाना  पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का सरनेम नेहरू था, वे अपने आपको कश्मीरी कौल बताते थे और  राहुल जी के दादा जी का सरनेम खान था, उनका सही नाम फिरोज खान है, इस तरह से सरनेम खान होना चाहिए। किन्तु राजनैतिज ब्रैंड नेम "गाँधी " ही नेहरू परिवार के सभी लोग लगाते हैं। ये बात वे कभी भी अमेरिका के, ब्रिटेन के लोगों को नहीं बतायेगे। वे यह भी नहीं बतायेंगे कि स्व0 फीरोज खान जो कि श्रीमति इन्दिरा गांधी के पति थे व उनके दादाजी हैं की जयंती - पुण्यतिथि कभी भी प्रभावीरूप से नहीं मनाते। 

राहुल गाँधी जी इन दिनों अमेरिका में हैं.... उनके प्रिय विषय प्रधानमंत्री मोदी जी, मोदी सरकार, अडानी  - अंबानी , भाजपा- आर एस एस, मुहब्बत की दुकान आदी आदि होते हैं। मगर उन्हे कभी लव जिहाद नजर नहीं आता, उन्हे कभी अवैद्धरूप से होनें वाली गौ हत्या नजर नहीं आती। उन्हे पता ही नहीं है कि कभी देश का विभाजन हिन्दू मुस्लिम के आधार पर पं0 जवाहरलाल नेहरू नें ही किया था।  उन्हे पता ही नहीं है कि लोकतंत्र का अपहरण कर आपातकाल श्रीमती इन्दिरा गांधी नें ही लगाया था, 18-18 महीनें निर्दोष राजनैतिक कार्यकताओं को जेलोंमें डाल दिया गया था। न मुकदमा न अपील न दलील । उन्हे पता ही नहीं कि सिख धर्मस्थल पर सैनिक कार्यवाही स्व0 इन्दिरा गांधी जी नें ही की थी और  दिल्ली में सिखों का नरसंहार भी राजीव गांधी जी के कार्यकाल में हुआ। 

पाकिस्तान का हिन्दू कहां गया यह कभी पाकिस्तान से कांग्रेस नें नहीं पूछा । भारत से चीन की सीमा कभी मिलजी ही नहीं थीं। पं0 जवाहरलाल नेहरू के कारण ही उसे तिब्बत दिया गया और वह महारी छाती पर आ बैठा । इस गलती के बारे में कभी कांग्रेस के मुह से कुछ नहीं निकलेगा। 

वे तथाकथित रूप से अल्पसंख्यकों की बहुत चिन्ता करते है। मगर उनके मित्र चीन नें अभी अभी , चीन में मस्जिद के हिस्सों को गिरा दिया और उसकी निंदा नहीं की गई , भारत में अल्पसंख्याकों के हित की बात का ड्रामा करने वाली कांग्रेस ने कभी चीन की मुस्लिम आबादी के मानवअधिकारों की बात नहीं की. उसी तरह पाकिसतान भी चुप रहता है।  यूं तो राहुल गांधी अमेरिका में हैं और वहां से भी वे रोज रोज नये नये आक्रमण मोदी जी पर करेंगे । 

हलांकी मोदी युग में अब प्रमुख विरोधी भारत - पाकिस्तान नहीं, बल्कि अब भारत का स्टेण्डर्ड बड़ गया है। अब एक दूसरे के प्रमुख विरोधी भारत - चीन हैं।

राहुल जी के श्री मुख से वह सब आयेगा जिससे चीन को प्रशन्नता हो, पाकिस्तान को प्रशन्नता हो व साम्यवादी सोच के लोग खुश हों...! उन्हें गजब का मोदी फोबिया है, लगता है कि जब वे सोते होंगे तब भी सपने में मोदी जी आते होंगे।

लगभग गत पांच साल में तो राहुल गांधी और कांग्रेस भारत के हर अच्छे काम में छीछालेदर करते है, वे कर रहे हैं। सबसे बडी बात यह है कि रोज व रोज वह तमाशा खडा करना जिससे देश चल नहीं पाये खडा करना क्यो लोकतंत्र विरोधी नहीं है। इस तरह के कृत्य क्या देश के प्रति अपराध नहीं हें। घर में बवाल बाहर बवाल हर जगह झूठ की फैक्ट्री खेल रखी है। यह सब समाज और देश देख रहा है। इसी का परिणाम  है कि कांग्रेस 50 के आसपास सिमटी हुई है। 

करीब एड दशक पुरानी बात है, में तब एक सांसद महोदय के साथ सहायक था, वे वृद्ध व कैंसर पीड़ित थे, अक्सर अस्पताल जाते रहते थे। उन्हें राज्य सरकार की और से एक गनमेन मिला हुआ था।  वह भी अक्सर उन्ही डॉक्टर साहबानों के पास पहुँच कर अपनी बीमारियां बताता था। नई दिल्ली व कोटा के डाक्टरों को वह समस्या बन गया।जांचे करवाता दवाइयां लिखवाता था। कभी हार्ड की तो कभी डाईबीटीज की... तो कभी कुछ तो कभी कुछ.... अंत में डाक्टरों ने उससे कहा तुम्हे बीमार नहीं होते हुये भी " बीमार होने की बीमारी है "। तुम्हे बीमार हूँ इस तरह का फोबिया है।

हलाँकि इस घटना का कोई संबंध राहुल गाँधी जी से नहीं है, मगर राहुल गाँधी को सोते जागते सिर्फ मोदी जी का दिखना... आगे चल कर गंभीर बीमारी में बदल सकता है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में राष्ट्रवाद की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी, संघ की शाखाओं से शिक्षित होकर निकले हैं। जिसके सामने तमाम विदेशी यूनिवर्सिटीयां फैल हैं। संघ की शाखा से निकले अटल बिहारी वाजपेयी नें भी कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था और देश को परमाणु शक्ति सम्पन्नता का कवच दिया था।

उसी संघ की शाखा से निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें दो आम चुनावों से कांग्रेस को 50 पर समेट रखा है, अब कांग्रेस ब्रिटेन और अमेरिका की किसी भी यूनिवर्सिटी में घूमती रहे। उन्हें बैकअप देनें वाली कंपनियाँ कोई भी सलाह, टूलकिट कार्यक्रम तैयार करते हों, मगर अभी तक मोदी सक्सेज के आगे सभी फैल हैं।

मोदी जी के बारे में कुछ भी बोलना, राहुल की इमेज़ को नुकसान पंहुचाता हैं, क्यों कि किसी भी बात का एक दो बार तो सुना जाता है, बार बार एक ही बात नहीं चलती। इसी तरह राहुल गाँधी का मोदी मोदी, संघ भाजपा अब नहीं चलता। सब जानते हैं कि कटटरवाद, आतंकवाद और तुष्टिकरण के मामले में कांग्रेस की चुप्पी या विवादस्पद बयान बाजी सिर्फ एक वर्ग को खुश करने की होती है। जिसके चलते बहुसंख्यक वर्ग नें कांग्रेस से दूरी बना ली है।


-------------

'विदेश जाते ही राहुल गांधी के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है', 
अमेरिका में दिए भाषण पर BJP ने साधा निशाना
Mukhtar Abbas Naqvi Hits Rahul Gandhi: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए भाषण को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विदेश में आते ही राहुल गांधी के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है।

विदेश में राहुल गांधी के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है

Mukhtar Abbas Naqvi Hits Rahul Gandhi:

राहुल गांधी के अमेरिका में उनके भाषण को लेकर बीजेपी ने अब मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने बुधवार को राहुल गांधी की भाषण को लेकर जमकर आलोचना की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तब उनके अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है।

'ओझा से भूत भगाने की जरूरत'

राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जब वे विदेश में होते हैं तो उनके अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है। उन्होंने कहा कि जिन्ना के साथ-साथ अल कायदा की भी आत्मा घुस जाती है। मैं उन्हें भारत आने और किसी अच्छे ओझा से भूत भगाने का सुझाव दूंगा।

'भारत को बदनाम करने का ठेका'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुसलमानों को च्युइंगगम की तरह इस्तेमाल किया है। देश में हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज है। लेकिन राहुल गांधी भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी विदेश में ही मोदी सरकार की आलोचना करते हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan