कर्नाटक का स्पष्ट संदेश, राजस्थान में भाजपा सरकार - अरविन्द सिसोदिया Rajasthan Next BJP gov

कर्नाटक का स्पष्ट संदेश, राजस्थान में भाजपा सरकार - अरविन्द सिसोदिया
हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक इस तरह के राज्य हैं जो प्रत्येक पांच साल में सरकार बदल देते हैं। इसलिए यह बात तो अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि राजस्थान परिवर्तन करने ही जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में और कर्नाटक में राष्ट्रीय मुद्दे नहीं चले और बड़ी बड़ी बातें भी नहीं चलीं। वहां के लोगों को सरकार से चिढ़ थी और उसे उन्होंने बदला।

राजस्थान में गहलोत सरकार खिलाफ भयंकर चिढ़ है, जादूगर हमेशा ही झूठ बोलता है। बजट में 100 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की मगर बिजली का बिल करेंट मार रहा है। बिजली बिलों में हो रही अतिरिक्त वसूली से उपभोक्ताओं पर भयंकर मार पड़ी है।

अख़बार में विज्ञानपन से कोई महंगाई थोड़े कम हो जाती है, देश का सबसे मंहगा पेट्रोल डीजल बिजली राजस्थान में ही मंहगी है।

शिविरों में विभिन्न छुटों का रजिस्ट्रेशन सिर्फ नौटंकी थी, जनता को भयंकर लू और गर्मी में घंटों लाइन में लगा कर पसीना निकाला गया।

गहलोत और पायलेट की कथित लड़ाई भी जनता का ध्यान भटकाने और अपने आपको लाइम लाइट में बनाये रखने की ही नौटंकी है।

राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की ही सरकार होगी।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

मोदीजी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजगति की आर्थिकशक्ति - अरविन्द सिसोदिया

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप झूठे, बेबुनियाद और जनता को गुमराह करने वाले हैं। - अरविन्द सिसोदिया

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

प्रधानमंत्री मोदीजी के आव्हान पर स्वदेशी खरीददारी का संकल्प लें - अरविन्द सिसोदिया