कर्नाटक में मुफ्तखोरी का चुग्गा, राजस्थान कांग्रेस स्टाइल में वोट ठगी की कोशिश - अरविन्द सिसोदिया

कर्नाटक में चुनाव हो रहे हैं, कांग्रेस नें मुफ्तखोरी का चुग्गा फेंका हुआ है, जनता फंसे और वोट दे।
मुफ्तखोरी का चुग्गा कारगर तो होता है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुफ्तखोरी के चुग्गे से ही जमीं हुई है।

गत राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ विधानसभा चुनावों में किसानों के कर्ज माफ़ी, बेरोजगारी भत्ता और बिजली दरें नहीं बड़ाने के वायदे पर वोट लिए और किन्तु परन्तु में वास्तविक घोषित राहतें नहीं दीं अर्थात वोट ठग कर सरकार बनाई और वायदे हवा हवाई। यह प्रलोभन भी है और ठगी भी है।

इसी तरह से पर पंजाब में भी प्रलोभन कार्ड चला, अब यही कोशिश कर्नाटक में हो रही है।

कर्नाटक को राजस्थान कांग्रेस का चेहरा देख लेना चाहिए, जहां मुफ्तखोरी के रोज ढ़ोल नगाड़े बज रहे हैं, बजट में घोषणा ही रही है और शिविर लग रहे हैं।

मगर सच ठीक उलट है, सबसे मंहगा पेट्रोल - डीजल - बिजली....¡ रोज रोज राहत के विज्ञापन और वाहवाही.... मगर जब जनता की जेब ढीली होती है तो जनता कोंग्रस की असलियत समझ जाती है।
राजस्थान की जनता 100 यूनिट फ्री बिजली का तो इंतजार कर रही थी हुआ उलट 45 पैसा यूनिट सरचार्ज बड़ा दिया गया।

इस तरह के झूठ, छल, कपट....को सभी प्रांतो को और सभी आमजन को समझना चाहिए।
----------------------------

 कर्नाटक की जनता से किए गए कांग्रेस के ये 5 वादे पहली कैबिनेट में पूरे होंगे।

• गृह ज्योति: परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली
• गृह लक्ष्मी: महिलाओं को 2,000/माह
• अन्न भाग्य: परिवार के हर सदस्य को 10 किलो चावल/माह
• युवा निधि: 2 साल तक ग्रेजुएट को 3,000/माह, डिप्लोमा होल्डर को 1,500
• महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा

( सवाल यही है कि आप जो घोषणाएँ कर्नाटक में कर रहे हैं उन्हें राजस्थान में जहाँ कांग्रेस की सरकार है, वहाँ क्यों नहीं दे रहे हैं।)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए पांच गारंटी की बात दुहराई- 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली, घर की महिला मुखिया को नकद राशि, डिग्री या डिप्लोमा कर चुके लोगों को दो साल तक भत्ता, महिलाओं के लिए मुफ़्त में बस यात्रा और आरक्षण सीमा को 50% से 75% तक करना और जिस मुस्लिम कोटा को बीजेपी ने ख़त्म कर दिया, उसे बहाल करना.

पार्टी ने सभी ग्राम देवियों के लिए 20,000 रुपये और राज्य के 1.8 लाख मंदिरों के लिए विशेष पूजा निधि जारी करने की भी घोषणा की है.

बजरंग दल विवाद से पहले कांग्रेस नेताओं के कुछ विवादास्पद बयानों को प्रधानमंत्री मोदी ने, राज्य में 10 दिनों के अंदर 30-35 जनसभाओं वाले अपने तूफ़ानी प्रचार अभियान की 29 अप्रैल से हुई शुरुआत से ही मुद्दा बना दिया.

पहले खड़गे ने उन्हें "ज़हरीला सांप" कहा. तीन दिन बाद प्रियांक खड़गे, जोकि कलबुर्गी विधानसभा क्षेत्र में छित्तापुर विधानसभा क्षेत्र से खड़े हैं, ने उन्हें "नालायक बेटा" कह दिया. इन बयानों से पहले कांग्रेस राज्य के बुनियादी मुद्दों पर बात कर रही थी.

इसीलिए राजनीतिक गलियारे में ये सवाल गर्म है कि क्या कांग्रेस इस चुनाव में उसी जैसे माहौल का सामना कर रही है जैसा पीएम मोदी के बारे में मणिशंकर अय्यर के 'चायवाला' टिप्पणी के बाद बना था.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan