धर्म पथ Dhram Path

 
Dhram Path

"महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन और कर्ण का युद्ध
हो रहा था, तो एक समय ऐसा आया जब कर्ण
के रथ का पहिया कीचड़ में धँस गया..!"
.
"वह शस्त्र रथ में ही रखकर नीचे उतरा और उसे
निकालने लगा। यह देखकर भगवान कृष्ण ने अर्जुन
को संकेत किया और उसने कर्ण पर
बाणों की बौछार कर दी..!"
.
"इससे कर्ण बौखला गया। वह अर्जुन
की निन्दा करने लगा- इस समय मैं नि:शस्त्र हूँ।
ऐसे में मेरे ऊपर बाण चलाना अधर्म है..!"
.
"पर श्रीकृष्ण ने उसे मुँहतोड़ उत्तर देते हुए कहा-
महाबली कर्ण, आज तुम्हें धर्म याद आ रहा है। पर
उस दिन तुम्हारा धर्म कहाँ गया था, जब
द्रौपदी की साड़ी को भरी सभा में
खींचा जा रहा था। जब अनेक महारथियों ने
निहत्थे अभिमन्यु को घेरकर मारा था, तब तुम्हें
धर्म की याद क्यों नहीं आयी..?"
.
"श्रीकृष्ण ने अर्जुन को अपनी बाण-वर्षा और
तेज करने को कहा। परिणाम यह हुआ कि कर्ण ने
थोड़ी देर में ही प्राण छोड़ दिये..!"
.
"यह इतिहास कथा यह बताती है कि धर्म
का व्यवहार केवल धर्म पर चलने वालों के लिए
ही होना चाहिए । गलत व्यक्तियों का साथ
देने वालों, असत्य का पक्ष लेने
वालों तथा दुष्टों को उनके जैसी दुष्टता से दंड
देना बिल्कुल गलत नहीं है..!"

-साभार

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग