2023 का सूरज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ उदय होगा - डॉ सतीश पूनिया


कोटा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति
के उद्घाटन सत्र में राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जी का संबोधन

2023 का सूरज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ उदय होगा  - डॉ सतीश पूनिया
.....
हाडोती की पवित्र धरती पर संकल्प के साथ कहता हूं, आपको विश्वास दिलाता हूं, 2023 का सूरज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ उदय होगा और इसी जीत के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हमेशा के लिए अजेय एवं अभेद्य बनेगी : डॉ. सतीश पूनियां
.....
आराध्य भगवान मथुराधीश जी, खड़े गणेश जी, नीलकंठ जी और हाड़ोती की धरती को बारमबार प्रणाम करता हूँ: डॉ. पूनियां
.....
15 जून, 2022

किसी छोटे हलवाई की हाथ की बनी हुई कचौरी आज दुनिया में ख्याति प्राप्त करती है, कोटा की आर्थिक तरक्की में भी योगदान देती है। 

कोटा वर्ल्ड ट्रेड फार्म की सूची में है और यहां के आराध्य भगवान मथुराधीश जी, खड़े गणेश जी, नीलकंठ जी और कोटा की धरती जिसने जनसंघ के जमाने से भाजपा को एक विशेष योगदान दिया, जनसंघ और भाजपा की शुरूआती दिनों में जो ताकत मिली जो ऊर्जा मिली, उसकी झलक यह हाड़ोती की धरती थी, ऐसी पवित्र  हाड़ोती की धरती को बारमबार प्रणाम करता हूँ। स्वर्गीय गजेन्द्र सिंह जी सोलंकी, जो जनसंघ के पहले उम्मीदवार थे, दाऊदयाल जोशी जी जागरूक और सहज जनप्रतिनिधि के नाते हम भूल नहीं सकते , स्वर्गीय ललित किशोर चतुर्वेदी जी को, स्वर्गीय रघुवीर सिंह कौशल जी को, कृष्णकुमार गोयल जी को, हरिकुमार औदिच्य जी को, रविन्द्र सिंह निर्भय को, देवीदत्त जी गाडिया जी को, हरिप्रसाद शर्मा जी को, डॉ. दया किशन जी को इस तरीके के तमाम वो लोग जिन्होंने अपने परिश्रम के पसीने से इस हाड़ोती में भारतीय जनसंघ और भाजपा को सींचा है।  
कोटा में इस ऐतिहासिक प्रदेश कार्यसमिति में मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि कोटा को ही क्यों चुना, हम जब सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी काम की उदात्त
 भावना से करते हैं तो भूगोल और समाज को साथ लेकर चलते है और इसलिए गतिविधियों की निरंतरता यह भाजपा का एक गुण है, जो दूसरी पार्टियों से अलग करता है। 

आज हमारे बीच में मैं जब अतिथियों के नाम बोलूं तो आम सब लोगों से चाहूंगा कि उन सबका जोरदार तालियों से स्वागत करें। आज हमारे बीच में इस कार्यसमिति में विशेष रूप से साक्षी बने बहुत सहज, सरल और पूरा समय संगठन के लिये व्यतीत करने वाले राजस्थान की चिंता करने वाले प्रदेश के प्रभारी माननीय अरूण सिंह जी, प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रहीं और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे जी, हम सबके वरिष्ठ और इस राजस्थान के यह कहा जाए कि एक बहुत ही लंबे समय से इन्होंने संगठन और जनता इन दोनों के तालमेल के बीच मेवाड़ की राजनीति में ही नहीं, पूरे राजस्थान के नक्शे में विशेष मुकाम बनाया गुलाबचंद कटारिया भाईसाहब, हमारी सह-प्रभारी गुजरात से सांसद भारती बेन, माननीय चंन्द्रशेखर,  गजेन्द्र सिंह शेखावत जी, अर्जुनराम मेघवाल जी,  कैलाश चौधरी जी, अल्का गुर्जर जी,  कनकमल कटारा जी, राजेन्द्र गहलोत जी, अशोक परनामी जी और राजेन्द्र राठौड़ जी, किरोड़ी मीणा जी, मदन दिलावर जी और इस कार्यसमिति की व्यवस्थाओं के लिए जिन्होंने  कई दिन से और यहां पर पूरा समय देकर इस कार्यसमिति को सुदृढ़ और सुंदर बनाने का काम किया है ऐसे हमारे कोर कमेटी के सदस्य और प्रदेश के उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी जी।  
उपस्थित कार्यकर्ता और बहनों और भाईयों, आप जब आए होंगे तो आपने स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी और कुशाभाऊ ठाकरे जी का चित्र देखा होगा, इस कार्यसमिति के शुभारंभ पर यदि उनका नाम नहीं लेंगे तो मुझे लगता है कि न्याय नहीं होगा। 

मैं श्रद्धा से दोनों ही महापुरूषों को स्मरण करता हूँ, हम जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी की इस विराट यात्रा में राजस्थान की इस वैचारिक धरती पर जब इतिहास को लौटकर देखते हैं तो स्वर्गीय भैरोंसिह शेखावत जी, जिन्होंने जनसंघ के उस संघर्ष को जीया और राजस्थान की जनता भूल नहीं सकती उनके परिश्रम को उनकी दूरदृष्टि को, मैं ऐसे बहुत सारे लोग जो हमारे बीच में नहीं है, पिछले दिनों बरसी थी बाबूलाल शर्मा जी की और मुझे काम करते-करते कार्यकर्ता के नाते जितनी विरासत मिली ऐसे हमारे स्वर्गीय मदनलाल सैनी जी, स्वर्गीय रामदास अग्रवाल जी जिन्होंने बहुत लंबे समय तक इस पार्टी के संगठन को उस जमाने में भैरोसिंह सिंह शेखावत जी के साथ पूरी मजबूती से तालमेल के साथ खड़ा किया।

हमारे जेपी माथुर जी जो जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष बने और बाद में पार्टी के सांसद भी बने ऐसे तमाम लोग जिन्होंने अपने पसीने से परिश्रम से यह पार्टी खड़ी की l
हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें भारत की सनातन धरती पर जन्म लेेने का अवसर मिला, विचार के नाते राष्ट्रवाद के विचार से जुड़े और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि मोदी युग में काम कर रहे हैं। आजादी के 75 वर्ष जिसका अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के साथ इस वर्ष एक गौरव का क्षण है जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को एनडीए व भाजपा की सरकार के सुशासन को 8 साल पूरे हुए हैं, मैं चाहूंगा कि जोरदार तालियों के साथ दुनिया के सबसे शक्तिशाली व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करें, मित्रों 75 वर्ष किसी भी देश के लिए कम नहीं होते, मैं उन नाम और अनाम शहीदों के बलिदान को स्मरण करता हूं जिनके कारण हमें आजादी मिली, उन शहीदों-महापुरूषों की प्रेरणा और संघर्षो से इस देश को आजादी के साथ-साथ एक मजबूत लोकतंत्र मिला और हमारी खूबी है कि दुनिया में लोकतंत्र को भारत की जनता ने अक्षुण्ण रखा, मुझसे कोई पूछे कि भारत की उपलब्धि बयान करो तो दुनिया का सबसे बड़ा मानव संसाधन अंतरिक्षों की 100 से ज्यादा यात्राएं,इन सब तमाम उपलब्धियों के बीच में भारत का लोकतंत्र और भारत की खूबसूरती है। 

लेकिन मित्रों इस देश में एक मिथक  धारणा थी हम सब जानते हैं, उसका उल्लेख हम लोग बार-बार करते हैं कि इतने बड़े संघर्ष के बाद देश में दो धाराएं खड़ी हुई, 1947 में भारत का विभाजन हुआ नेहरू जी की महत्वकांक्षा थी कि भारत पर राज करें, जिन्ना की मंशा थी कि पाकिस्तान पर राज करें, बावजूद इसके की महात्मा गांधी जी ने कहा कि मेरी लाश पर देश का विभाजन होगा और हुआ और उसके कालांतर में जो परिस्थितियां बनी देश में जनसामान्य में धारणा पैदा कर दी कि देश में कोई राज कर सकता है तो कांग्रेस पार्टी कर सकती है, देश पर राज कर सकता है तो नेहरू खानदान कर सकता है, और इसलिए लगभग 75 वर्षो की आजादी के कालखंड में भारत की भोलीभाली जनता को जाति के नाम पर पंत के नाम पर मजहब के नाम पर तुष्टिकरण के नाम पर वोटबैंक के नाम पर केवल चंद वर्ष नहीं 55 वर्षो तक राज करने का अवसर मिला पर विरासत में क्या दिया आप सबके सामने है, हम सब सौभाग्यशाली है कि जब पहली बार सत्ता का परिर्वतन हुआ। 

इस देश में आजादी के बाद दूसरा बड़ा आंदोलन खडा हुआ वो तो सामाजिक क्रांति आपातकाल का संघर्ष था और हम सबको कहते हुए गर्व है कि आजादी के बाद के दूसरे बड़े आंदोलन का सबसे बड़ा साहसी, कारक कोई था वो भारतीय जनसंघ था कि जिसमें उस सम्रग क्रांति के आंदोलन को जिसने जयप्रकाश नारायण जी के साथ उचांईयां दी, सत्ता बदली उस सत्ता में जनसंघ की हिस्सेदारी थी और जनसंघ ही प्रतिबद्ध था इस बात के लिए देश परमाणु शक्ति संपन्न बने, पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष जी की विचारधारा थी कि हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर पेट को रोटी, और इसलिए आंदोलन की भावना और विकसित की वाणी और कलम से अनेक सरकारों की पुष्टि और  लोक-कल्याणकारी काम शुरू हुए सब जानते थे कि अटल बिहारी वाजपेयी मंत्री थे। 

हम सबकी इस बात की इच्छा थी कि 370 धारा खत्म हो, श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर का निर्माण हो, और इसलिए वाजपेयी जी ने जब बदलाव की शुरूआत की, उस गठबंधन की राजनीति को देश के लोकतंत्र की अक्षुणता के लिए और यह गठबंधन की सरकार चलाई और गठबंधन की सरकार ने भी जनसंघ के ऐजेण्डे को बडी सुदृढता से लागू किया। 

और यही कारण है कि दुनिया के प्रतिबंधों की चेतावनी की बाद इसी राजस्थान की पोकरण धरती पर परमाणु का विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया। 

आज राजस्थान और भारत के लोग जो किसान क्रेडिट कार्ड की उस सहूलियत को आनंद लेते हैं, वाजपेयी जी की देन थी, प्रधानमंत्री फसलों की बीमा योजना वाजपेयी जी की देन थी, हमारा सौभाग्य है कि राजस्थान ने वाजपेयी जी की दी हुई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की देन से 70 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कें उन्हीं के प्रयास से बनाई। 

फिर बदलाव आया दूसरा बड़ा श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन हुआ जब आपातकाल के आंदोलन के बाद तीसरा बड़ा आंदोलन था और श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन के बाद अटल जी सरकार बनी, लेकिन वापस जब सरकार बदली तो पिछले 10 वर्षो में इतिहास का 2009 से लेकर 2014 वो ऐसा था जिसमें दुनिया में भारत की साख खत्म हुई और देश का स्वाभिमान नीचा हुआ,लेकिन जिसमें निरंकुश, अहंकारी, भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद इन सबको हटाकर 2014 में भारत की जनता ने, 36 कौम ने, कश्मीर से कन्याकुमारी तक, कच्छ से कामरूख तक एक बदलाव खडा किया, देश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनी और प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी हमारे बीच में कुशल एवं मजबूत नेतृत्व के साथ आये l

मोदी सरकार के 
8 साल के सुशासन में श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर के निर्माण से लेकर 370 का खात्मा, इन वैचारिक मुददों का समाधान तो हुआ ही लेकिन देश में देश के तमाम वो लोग बैंक के खातों से वंचित थे जनधन के 45 करोड़ बैंक के खाते खुले, महिलाओं को, युवाओं को, गरीब लोगों को एक तरीके से न्याय देने का काम किया है। उज्जवला के गैस कनेक्शन 10 करोड़ से अधिक, पीएम आवास 3 करोड, आयुष्मान उसी तर्ज पर, जल जीवन मिशन। 

राजस्थान में 3 करोड़ 4 लाख जनधन के खाते खुले, जिसमें 59 प्रतिशत केवल महिलाओं के थे, 65 प्रतिशत ग्रामीण लोगों के, मुद्रा के जरिए 13 लाख ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 70 लाख, किसान सम्मान निधि 11.8 करोड़ हिदुंस्तान में और राजस्थान के 75 लाख किसानों को 10 करोड़ का लाभ सीधे-सीधे उनको खातों के जरिए मिला, राजस्थान को इस उपलब्धि के लिए आर्थिक कार्यों में संबल मिला।

 फसल बीमा योजना 6 करोड़ 15 लाख, यह 16 हजार करोड़ क्लेम उनको मिले, पीएम आवास, जलजीवन मिशन के जरिए 21 लाख लोगों को। 

मित्रों यहां पर आप सब लोग विराजे हैं यह संगठन के वो राजदूत हैं जो जमीनी तौर पर परिश्रम करते हैं आंधी हो, तूफान हो, चुनौतियां हों, और उन सब परिस्थितियों पर आपका अभिनंदन करता हूँ, कि आज भाजपा  पूर्ण रूप से शक्ति केंद्रों का गठन, मंडलों के, बूथों की ताकत आधार खडी होगी और मिशन 2023 के विजय संकल्प को राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ पूरा करेगीl

मित्रों कोरोना की भीषण महामारी में देश का नेतृत्व मोदी जी ने किया दुनिया देखती थी कि 135 करोड़ के देश को किसी तरीके से उस बीमारी से बचाएंगे, हम गर्व कर सकते हैं दुनिया के पूंजीपति विकसित देश और हम उन पर निर्भर होते थे कई बार, महामारी की वैक्सीन को आने में 100 वर्ष लगते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में सीधे 2-2 वैक्सीन फ्री में लगाकर और बूस्टर लगाकर भी उनके जीवन की प्रतिरक्षा की।

भारतीय जनता राजस्थान का चेहरा कोरोना काल में सामाजिक सरोकार के रूप में हम सबके और प्रदेश की जनता के सामने आयाl

कोरोना के कालखंड में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आह्वान पर राजस्थान से लेकर पूरे देश में हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा के कार्य किए, करोड़ों कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे, पार्टी के पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहेl

कोरोनाकाल में भाजपा राजस्थान इकाई के सेवा कार्यों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रशंसा की, हम सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ायाl

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी केवल नारे लगाने वाला चुनावी संगठन नहीं है, सरोकारों की पार्टी है, राजनीति में उतार-चढ़ाव भी आते हैं और परिस्थितियों की प्रतिकूलता भी आती है, हम उप चुनाव हारे उनकी अनेक वजह थी, भाजपा प्रदेश में सामाजिक सरोकार की मजबूती से शक्ल ले चुका है, राजस्थान में 5 करोड़ के मतदाताओं का एक बड़ा समूह है जो विधानसभा और लोकसभा चुनावों के अलावा  पंचायतीराज चुनाव के माध्यम से खड़ा होता है, आमतौर पर सत्ता के साथ पंचायतीराज और निकायों के चुनावों का फैसला होता है,मुझे यह कहते हुये प्रसन्नता है कि आप सबके परिश्रम से 5करोड़ मतदाताओं के उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार के सत्ता के तिकड़म के बावजूद हमें पंचायतीराज चुनाव में 18 जिला परिषदों में बोर्ड बनाने का अवसर मिला, कांग्रेस 15 जिला परिषदों में ही सिमट गई, पंचायतीराज चुनाव के इतिहास में विपक्ष के रूप में सत्ता पक्ष के खिलाफ भाजपा की यह सबसे बड़ी जीत है, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का यह संगठन हम सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मजबूती से खड़ा हुआ है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2023 का सूरज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत के साथ उदय होगा और इसी जीत के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हमेशा के लिए अजेय एवं बनेगी, यह बात मैं पूरे विश्वास के साथ हाडोती की पवित्र धरती पर आप सबके बीच संकल्प के साथ कहता हूं, जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे l
-----------
राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री अरुण सिंह ने कोटा में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया।

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने कोटा में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया।

प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती भारती सियाल ने कोटा में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया।

कोटा में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया ने संबोधित कर राजनीतिक प्रस्ताव रखा।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ ने संबोधित किया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित कर 8 साल सुशासन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का अभिनंदन किया।

कोटा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करने से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कोटा में श्री खड़े गणेश जी मंदिर के दर्शन कर संगठन की मजबूती एवं प्रदेश की उन्नति के लिए कामना की और जनसंघ कालिक के नेता रहे  हरिकृष्ण  जोशी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष  महेश विजयवर्गीय से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

इसके बाद डॉ. पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित कियाl बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल,कैलाश चौधरी, प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद भारती बेन, सांसद कनकमल कटारा, राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सांसद जसकौर मीणा, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, भजन लाल शर्मा, सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, मुकेश दाधीच, चंद्रकांता मेघवाल, नारायण सिंह देवल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष इत्यादि अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहेl

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया
 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism