मोदी जी की खोज का नायाब हीरा साबित हुए योगीजी - अरविन्द सिसौदिया

 

मोदी जी की खोज का नायाब हीरा साबित हुए योगीजी - अरविन्द सिसौदिया
Yogiji proved to be a diamond of Modi's discovery - Arvind Sisodia

5 जून भारत के अत्यंत लोकप्रिय आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अवतरण दिवस है। इस अवसर पर उन्हे कोटि कोटि शुभकामनायें एवं बधाई प्रेषित करते हुये कुछ पंक्तियां हैं।

एक समय था जब भारत में गुजरात माडल की ही चर्चा होती थी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ही नेतागण अपने लिए, एकमात्र रोल मॉडल मानते थे। अब देश में भाजपा के दो यशस्वि नेता मोदी - योगी के नाम रोल मॉडल के रूप में चलते हैं। लोग अब मोदी - योगी कहने लगे हैं। जबकि विपक्ष में एक भी नाम राजनीति में आदर्श के रूप स्विकार्य नहीं हो पाया है।
    महज पांच वर्ष से कुछ ही अधिक पूर्व की बात है। भाजपा को आश्चर्यजनक रूप से उत्तरप्रदेश में भाजपानेता की पत्नि श्रीमती स्वाती सिंह के मायावती के विरूद्ध तेजस्वी प्रतिकार के चलते भाजपा को स्पष्ट बहूमत मिल गया । फिर तलाश शिरू हुई उत्तरप्रदेश को संभालनें की क्षमता वाले व्यक्तित्व की, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंथन से निकला नाम था लोकसभा सांसद योगी आदित्यनाथ का रहा ! जब उनकी नियुक्ति हुई तब भी किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि वे बाहूबलियों, माफियाओं और मुस्लिम गुण्डागर्दी के इस गढ़ को संभाल पायेंगे। किन्तु तब उनका नाम ही सर्वश्रैष्ठ था। अब तो उनका नाम एकमात्र हो गया जिसकी अन्य मुख्यमंत्री नकल करते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने हिन्दूओं के युग निर्माता नायकों की ही तरह अत्याचारियों पर बिना रहम की शासन प्रणाली स्थापित की,जैसे को तैसा न्याय कर आदर्श सिद्यांत है। योगी जी ने अपने पूर्वजों के नीत सिद्यांत पर शासन किया और उत्तरप्रदेश दुनिया का वह पहला प्रदेश हैं । जहां अपराधी स्वयं पुलिस थानें पहुंच कर कहता है मुझे जेल भेज दो। उसमें कानून व्यवस्था को आंख दिखानें और चकमा देनें की हिम्मत नहीं है। आज पूरा भारत कहता है कि शासन हो तो योगी सरकार जैसा । अब योगी मॉडल की सरकार भारतवासी चाहते हैं।

भारत में मोदी - योगी का नाम वैसा ही है। जैसा भारतीय स्ंस्कृति में राम - कृष्ण का है।

किसी भी प्रांत की सबसे बडी समस्या ही भ्रष्टाचार,बाहूबलियों, माफियाओं और गुण्डागर्दी की है। गुजरात में भी गोधरा में मुस्लिम गुण्डागर्दी ने राम भक्त यात्रियों की बोगीयों का चयन करके पैट्रोल डाल कर जलाया था। तब वहां भी जन प्रतिकार हुआ और उसी प्रतिकार ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को शेर मोदी बना दिया था। तमाम बाहियात की आलोचनाओं को भारत की जनता ने दरकिनार कर मोदी जी को निरंतर समर्थन दिया, वे 21 सालों से अपराजेय नेता हैं। अब तो वे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होनें पाकिस्तान और चीन की हेंकडी निकाल दी, जिससे इनके प्रति मित्र भाव रखने वाली कांग्रेस तिलमिलाती रहती है।

भारत का शांतिप्रिय जनमत बाहूबलियों, माफियाओं और गुण्डागर्दी को कतई पशंद नहीं करता है। पहली प्राथमिकता इन पर लगाम ही है। यह राम राज्य में भी आवश्य थी और आज भी आवश्यक है। यह योगी जी ने किया है। भारत का मानस मोदी जी के बाद किसी को आशा भरी नजर से देखता है तो वह योगी जी हैं। भविष्य के नेतृत्व के लिये भारत के पास योगीजी हैं, यह विश्वास भारत की जनता को सन्तुष्ट करता है।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी