देश में हजार साल बाद सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है - चंद्रशेखर
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के ऐतिहासिक एवं सफल आयोजन को लेकर समीक्षा हुई, सभी व्यवस्थाओं को सराहा गया ।
देश में हजार साल बाद सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है - चंद्रशेखर
आत्मनिर्भर भारत ही भाजपा का लक्ष्य - चन्द्रशेखर
कोटा 16 जून । भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने गुरुवार को कोटा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के ऐतिहासिक आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा " देश में हजार साल बहुत संघर्ष के रहे, हजार साल बाद अब मोदी सरकार में सांस्कृतिक गौरव का पुनरुत्थान हो रहा है । माँ गंगा की सफाई से लेकर के श्री राम जन्मभूमि पर भव्य निर्माण मंदिर तक हमारी सांस्कृतिक गौरव यात्रा को पुनः उसका खोया हुआ स्थान प्रदान करने का कार्य किया जा रहा ।"
उन्होंने कहा " इन हजार सालों में हम बहुत संघर्ष में रहे, लेकिन अब हमारा ही समय है, हमारा ही युग है । " उन्होंने कहा " देश की राजनीति में अब भाजपा बनाम ऑल, मोदी जी बनाम ऑल होने जा रहा है । विपक्ष भ्रामक मुद्दों को लेकर आयेगा । जिनके प्रति हमको सजग रहना है । सावधान रहना है ।"
चंद्रशेखर ने कहा " देश में मोदीजी की सरकार के दौरान गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के क्षेत्र में व्यापक एवं बहुआयामी कार्य हुए हैं । जिससे देश का कायाकल्प और एक पुनर्निर्माण हो रहा ।"
उन्होनें कहा " भाजपा के लिए सुशासन रूपी गुडगवरनेंश ही सबसे महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार में किसी से भी कभी भेदभाव नहीं किया । हमारे लिए 130 करोड़ का भारत, एक भारत है, श्रेष्ठ भारत है। "
चन्द्रशेखर नें कहा " भाजपा के लिये नेशन फस्ट अर्थात राष्ट्रहित सर्वोपरी है। हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है । स्वाभिमानी भारत है, सुशासन युक्त भारत है ।
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के ऐतिहासिक एवं सफल आयोजन को लेकर समीक्षा हुई, व्यवस्था वार अनुभव एवं अपेक्षित सुधारों पर चर्चा हुई । सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित माना गया और सराहना की गई ।
प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कोटा के कार्यकर्ताओं में बड़े से बड़े राजनैतिक आयोजन को कम समय में भी पूरी तरह सफल बनानें की क्षमता है, यह उपरोक्त आयोजन की व्यवस्थाओं नें साबित कर दिया है । यही भाजपा की कार्यपद्धति की विशेषता है । इसीलिये इसे पार्टी विद डिफरेंस कहा जाता है।
बैठक का संचालन कोटा संभाग प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद चित्तोड़ सी पी जोशी ने किया ।
इस दौरान प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, देहात जिला अध्यक्ष मुकट नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक श्रीमती कल्पना देवी , पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, जिला महामंत्री मुकेश विजय, जिला महामंत्री चन्द्रशेखर नरवाल, ललित शर्मा ,प्रदेश सह संयोजक मीडिया अरविन्द सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष जटाशंकर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नेता खण्डेलवाल,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तोड़ा,पूर्व प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, विकास शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राकेश जैन, जिला उपाध्यक्ष देवू राही , जिला मंत्री हरिहर गौतम,जिला मंत्री सियाराम वैष्णव, व्यावसायिक प्रकोष्ठ संयोजक अनिल तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ अमित व्यास, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साहिल मिर्जा, सोसल मीडिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भुवनेश महावर आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे।
अरविन्द सिसोदिया
मीडिया प्रभारी
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें