अल्पमत उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट हो - अरविन्द सिसोदिया

Floor test of minority Uddhav government should be done - Arvind Sisodia

अल्पमत उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट हो - अरविन्द सिसोदिया

महाराष्ट्र में सरकार अपना बहुमत खो चुकी है , उनके पास अब सरकार को बनाए रखने और चलाए रखने के नंबर नहीं है । इस तरह की स्थिति में अल्पमत सरकार का चलाना और उस पर उद्धव का मुख्यमंत्री बनाये रखना असंवैधानिक है।

महामहिम राज्यपाल महोदय संविधान के रक्षार्थ ही हैं । उन्हें बिना किसी विलम्ब के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना बहुमत साबित करनें को कहना चाहिये।

यदि विधानसभा में अध्यक्ष नहीं हैं तो महामहिम किसी भी सीनियर और निष्पक्ष को अध्यक्ष नियुक्त कर सकते हैं । विधानसभा का उपाध्यक्ष , विधायकों से निर्वाचित नहीं है, इसलिये वह अध्यक्ष की सभी शक्तियां नहीं रखता है । सीमित और अल्प शक्तियां ही उसके पास होती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा के बाहर हुए किसी भी कार्य के लिये नोटिश जारी करने एवं निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। 

महामहिम राज्यपाल महोदय को अविलंब सरकार की बहुमत स्थिति को फ्लोर पर टेस्ट करना चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta