गंभीरता से लें आरएसएस कार्यालयों को उडा देनें की धमकी को

 गंभीरता से लें आरएसएस कार्यालयों को उडा देनें की धमकी को

* किसी अनाम व्यक्ति द्वारा लिखित 2021 में भी,संघ कार्यालय लखनऊ एवं प्रमुख मंदिरों को ध्वस्त करनें की धमकी का पत्र मिला था। 

RSS kaaryaalayon ko uda kee dhamakee

* जनवरी 2022 में भी नागपुर के संघ कार्यालय को उडा देनें का इनपुट आया था। 

*अब फिर से लखनऊ एवं कर्नाटक के संघ कार्यालयों को उडा देनें का वाट्सएप चर्चा है।

जब से मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल प्रारम्भ हुआ है तब से ही इस्लामिक आतंकी संगठन,भारत को दबाव में लेनें की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वे भारत में हिन्दू जागरण ण्वं हिन्दू एकीकरण को भी रोकना चाहते हैं। इसलिये वे लगातार भारत में उकसावे एवं साम्प्रदायिक हिंसा भडकानें की कोशिशों में लगे हुये है। वर्तमान मोदी सरकार मजबूती से इनके खिलाफ अभियान भी चलाये हुये है एवं प्रभावी कार्यवाही कर भी रही है। किन्तु इस षडयंत्र में जाने अनजानें बहुत से कटट्रपंथी भी जुड गये हैं। इन्हे परोक्ष कई कुंठित विपक्षी दलों का सहयोग भी मिल रहा है। इसलिये इनका खतारा बड रहा है।

  आंतकीतत्व, आराजकतावादी तत्व एवं कुछ विदेशी ताकतें अगले आम चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव हरवाना चाहती हैं। इसके लिये देश में अस्थिरता का वातावरण निर्माण का एक तय सुदा एजेण्डा काम करता महसूस किया जा सकता है। इसी का प्रयोग शाहीन बाग था, इसी का प्रयोग किसान आन्दोलन था, इसीक्रम में कई साम्प्रदायिक घटनाक्रम हुये है। इसी का हिस्सा हिजाब प्रकरण का अर्न्तराष्ट्रीय करण था और यही टूलकिट पूरे देश में साम्प्रदायिकता  में duबो देनें में लगा है। इनके पास पैसा है संसाधन हैं तकनीक है।सावधानी , सर्तकता एवं संवेदनशीलता के साथ साथ सक्रीयता से कार्यवाहियां करनीं होंगीं। क्यों कि यह बहुत स्पष्ट है कि भाजपा और संघ कुल मिला कर राष्ट्रवादी हैं।

        केन्द्र एवं राज्य सरकारों को अपनी खुफिया तंत्र को अधिक संवेदनशीलता से सक्रीय करना चाहिये। चाक चौबंद रहना चाहिये। विशेषकर संघ एवं भाजपानेताओं एवं भाजपा प्रवक्ताओं, कुछ चैनलों के एंकरों की सुरक्षा की चिंता की जानी चाहिये।

जैसा कि जानकारी आ रही है कि -
उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सुल्तानपुर के एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसज कर अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी दी।

वहीं धमकी देने के मामले में मड़ियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई है। मड़ियांव पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया। उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उउ़ा दिया जायेगा। यही नहीं मैसेज करने वाले शख्स ने यह भी लिखा कि up men 2 & कनार्टक में भी उनकी टीम 4 स्थानों पर धमाके करेगी।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....