भाजपा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध ब्लेक पेपर जारी किया black paper

  भाजपा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध ब्लेक पेपर जारी किया

भाजपा की ओर से इस अवसर पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध आरोप पत्र के रूप में ब्लेक पेपर के रूप में प्रेस में जारी किया । जिसे उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक पंकज जोशी, प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज,मीडिया सम्पर्क विभाग के
प्रदेश संयोजक आनन्द शर्मा एवं मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक एवं कोटा संभाग मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसौदिया ने जारी किया ।
 4 पृष्ट के आरोप पत्र रूपी ब्लेक पेपर में राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा गया है कि “ ठगे युवा,डरीं महिलायें,परेशान किसान, हर जगह साम्प्रदायिक तनाव, बेहाल हुआ राजस्थान।” इस आरोप पत्र में प्रमुख बिन्दु ओं के माध्यम से आरोप लगाये गये है। जिनमें तुष्टीकरएा की पराकाष्ठा - हिन्दू विरोधी सरकार, कानून व्यवस्था ध्वस्त् - कांग्रेस सरकार मदमस्त, ना भत्ता ना रोजगार-युवा परेशान, किसान बेहाल, बिजली - पानी , पांच सितारा बाडे में है सरकार - प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार,
इसके अंत में लिखा है कि भाजपा एक जिम्मेवार विपक्ष के रूप में राज्य की इस निक्कमी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करती है।

भवदीय

अरविन्द सिसौदिया
9414180151 


black paper

black paper

black paper

black paper


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....