राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन में व्हिप का अधिकार समाप्त होना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया Rajya Sabha members whip
राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन में व्हिप का अधिकार समाप्त होना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया
The right of whip should be abolished in the election of Rajya Sabha members - Arvind Sisodia
The right of whip should be abolished in the election of Rajya Sabha members - Arvind Sisodia
राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन में व्हिप का अधिकार समाप्त होना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया
राजस्थान सहित कुछ राज्यों में राज्यसभा सांसदों के निर्वाचन चल रहे है। जिनके 10 जून को मतदान होना है। इनमें राजनैतिक दलों ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। मेरी मान्यता है कि राज्यसभा सांसद राज्य की जनता का प्रतिनिधित्व उच्च सदन में करता है। यह राज्य का प्रतिनिधि है दल का नहीं, इस चुनाव में भी राजनैतिक दल का चुनाव चिन्ह नहीं होता है। इसलिये किसी भी राजनैतिक दल को व्हिप का अधिकार नहीं होना चाहिये। संविधान सभा की बहस को कुछ हद तक मेंने भी पढ़ा है। मुझे लगता है कि राज्यसभा के सदस्यों का मतदान गुप्त मतदान होना चाहिये और व्हिप का निषेध होना चाहिये। महामहिम राष्ट्रपति जी के चुनाव की विधि से होना चाहिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें