राष्ट्रीय शौर्य का पुनरूत्थान है , अग्निपथ


*हाल ही में मोदी सरकार ने सशस्त्र सेनाओं में अधिक से अधिक नौजवानों को भर्ती करने के लिए अग्निपथ नाम की स्कीम निकाली है, कृपया इसके में पूरी जानकारी दे रहा हूं क्योंकि शायद कुछ समय बाद इस स्कीम को लेकर एक बहुत बड़ा देशविरोधियों द्वारा  एक भयंकर एजेंडा सेट किया जाएगा और देश को इस बेहतर स्कीम को लेकर गुमराह किया जाएगा, आम नौजवानों को कुछ समय के लिए सेना के साथ जोड़कर देश में लड़ाको की संख्या बढ़ाने के लिए वर्तमान हालातों को नजर में रखते हुए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता*

आखिर अग्निपथ स्कीम है क्या?

इस स्कीम के तहत भारत सरकार एक बेहतर सिलेक्शन प्रोसेस के जरिए युवाओं को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 4 साल तक सेवा देने के लिए भर्ती करेगी, 4 साल के बाद इनमें से भर्ती किए गए बेहतर 25% युवाओं को ही परमानेंट किया जा सकेगा। भर्ती की आयु साडे 17 से 21 साल होगी और इसमें लड़कियां भी भर्ती की जाएगी।

🏀सभी भर्ती किए गए युवकों/युवतियों को बेहतर ट्रेनिंग और लगभग ₹50000 महीना के हिसाब से सैलरी दी जाएगी जो चार सालों तक बढ़ती भी रहेगी। सारी व्यवस्थाएं उसी प्रकार होगी इस प्रकार भारतीय सैनिकों के लिए होती है किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा।

🏀 अग्निपथ स्कीम के द्वारा भर्ती किए गए युवाओं को अग्निवीर नाम से संबोधित किया जाएगा जिन्हें 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस जिसके लिए कोई क़िस्त भी नहीं देनी है और 4 सालों में सर्विस के दौरान अपंगता या मृत्यु हो जाने की स्थिति में 44 लाख रुपए तक की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।

🏀4 साल की सेवा पूरी कर लेने के बाद जब युवा सेना की नौकरी से बाहर होंगे तो उनको एक मुफ्त लगभग 14 लाखों रुपए दिए जाएंगे जो इनकम टैक्स मुक्त होंगे। इसके अतिरिक्त एक ऐसा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा जो उन्हें अन्य जगहों पर नौकरी करने में प्राथमिकता दिलाएगा।

आप में से बहुत हो गया ना काफी लग रहा होगा परंतु वर्तमान हालातों में इस प्रकार की स्कीम रामबाण साबित होगी देश के अंदर एक अनुशासित, राष्ट्र प्रेमी और किसी मुसीबत के वक्त सैनिक की वर्दी पहन कर देश को बचाने के लिए जान लड़ाने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच सेना में सेवा देकर एक बेहतर नागरिक तैयार होगा जो अपने जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा जरूर कर लेगा।

25% युवाओं को परमानेंट करने का भी प्रावधान है परंतु वो मेरिट के आधार पर चुने जाएंगे जिनका रिकॉर्ड सबसे अच्छा होगा।

इस विषय में अधिक जानकारी आप तीनों सेनाओं की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो। बहुत जल्द इस स्कीम के तहत भर्तियां शुरू होने वाली है। कृपया अपनी जागरूकता बढ़ाएं और अधिक से अधिक युवाओं को इधर-उधर समय खराब ना करके अपने देश के लिए कुछ करने के लिए इस स्कीम की ओर झुकाने का प्रयास करें।

देश के वर्तमान हालात आप देख चुके हैं। देशद्रोही और मजहबी उन्माद में पागल कुछ लोग सामूहिक हमले करके बहुत विकट समस्याएं पैदा कर रहे हैं। ऐसे देशद्रोहियों से लड़ने के लिए समाज के अंदर सेना से ट्रेनिंग प्राप्त लड़ाके होंगे तो देश के अंदर और बाहर की सुरक्षा खुद मजबूत होगी।

अंदर खाने अगर देखें तो देश को जिहादियों से बचाने के लिए एक मजबूत, रण कौशल में निपुण और राष्ट्रभक्त तबके की आवश्यकता है, आजकल के युवा व्याधियों में फंसकर अपना जीवन बर्बाद करने में लगे हैं। मोदी जी द्वारा यह प्रयास करके बहुत अच्छा सोचा गया है। याद करिए एक बार सावरकर जी ने भी भारतीय युवाओ से अंग्रेजी सेना में भर्ती होने के लिए सिर्फ इसलिए आवाहन किया था ताकि वहां पर सारा रण कौशल सीखकर उससे स्वतंत्र संग्राम में काम में लिया जा सके। 

*मोदी जी पर भरोसा रखें।*


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi