क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

शिवसेना सरकार के सभी वर्तमान फैसले राष्ट्रवादी कांग्रेस एनसीपी के संस्थापक  शरद पवार लेते हुए देख रहे हैं । यह इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार का असल मुख्यमंत्री शरद पवार ही है और उद्धव ठाकरे प्रतीकात्मक  मुख्यमंत्री जैसे लग रहे हैं । अर्थात बागी शिवसैनिक सही कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में असली सरकार NCP की ही है और शिवसेना के जनप्रतिनिधियों को उन्हें ढोना पढ़ रहा है ।

शरद पंवार एक मंजे हुये नेता हैं और सत्ता के सभी लाभों के जानकार भी हैं। विद्रोह करनें और करानें में महारत भी रखते हैं। उन्होनें स्वयं कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई और उन्होनें ही शिव सेना को तोड़ कर सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया था । 

शिवसेना के विभाजन का सबसे बड़ा लाभ शरद पंवार को ही होना है। क्यों कि कांग्रेस का अब जनविस्तार थम गया है, शिवसेना टूट से शरद पंवार को अपनी पार्टी के जन विस्तार का अवसर मिलेगा एवं उनके सामनें से चुनौती समाप्त होगी । 

इसलिये वे पूरी ताकत लगाए हुए हैं कि शिवसेना में फिर से एकता नहीं हो। विभाजन हो और उनके सामनें से चुनोती समाप्त हो ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism