क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

शिवसेना सरकार के सभी वर्तमान फैसले राष्ट्रवादी कांग्रेस एनसीपी के संस्थापक  शरद पवार लेते हुए देख रहे हैं । यह इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार का असल मुख्यमंत्री शरद पवार ही है और उद्धव ठाकरे प्रतीकात्मक  मुख्यमंत्री जैसे लग रहे हैं । अर्थात बागी शिवसैनिक सही कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में असली सरकार NCP की ही है और शिवसेना के जनप्रतिनिधियों को उन्हें ढोना पढ़ रहा है ।

शरद पंवार एक मंजे हुये नेता हैं और सत्ता के सभी लाभों के जानकार भी हैं। विद्रोह करनें और करानें में महारत भी रखते हैं। उन्होनें स्वयं कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई और उन्होनें ही शिव सेना को तोड़ कर सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया था । 

शिवसेना के विभाजन का सबसे बड़ा लाभ शरद पंवार को ही होना है। क्यों कि कांग्रेस का अब जनविस्तार थम गया है, शिवसेना टूट से शरद पंवार को अपनी पार्टी के जन विस्तार का अवसर मिलेगा एवं उनके सामनें से चुनौती समाप्त होगी । 

इसलिये वे पूरी ताकत लगाए हुए हैं कि शिवसेना में फिर से एकता नहीं हो। विभाजन हो और उनके सामनें से चुनोती समाप्त हो ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

शनि की साढ़े साती के बारे में संपूर्ण

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

देव उठनी एकादशी Dev Uthani Ekadashi