कविता - धन्य धन्य जीवनदाता मोदी



कविता - धन्य धन्य जीवनदाता मोदी

खूब मज़ाक उड़ाया गया,
हर कदम पर रोड़े भी अटकाए ,
बचकानी राजनीति ने,
कई बार हालातों को और कठिन बनाए।
भय उत्पन्न किया, भ्रम भी खूब फैलाये।

पर मोदीजी अडिग रहे, थमे नहीं,
कोरोना की उस घोर अंधेरी घड़ी में,
आपने हौंसले की लौ जलाई,
अन्न भी बांटा, रामायण भी दिखलाई,
देश को भरोसा दिया, दिलों में शक्ति जगाई।

मोदी सरकार नें रात–दिन एक कर
महामारी से जंग लड़ी,
वैक्सीन बनवाई, घर-घर पहुँचाई,
हर नागरिक के जीवन के लिए सुरक्षा ढाल बनाई।

मुफ़्त डोज लगवाने से लेकर
हर संकट की चुनौती को पार कराया,
जब पूरे विश्व के नेता गायब थे,
तब उसने प्रहरी बनकर राष्ट्र का साहस बढ़ाया।

आज ये कविता
आपके समर्पण को प्रणाम करती है,
देश आपका आभार जताता है,
पीड़ियाँ आपको सलाम करती हैँ।

धन्य धन्य जीवनदाता मोदी,
इतिहास आपने रच डाला,
आपके प्रयासों ने भारत को,
महामारी को हराने का कौशल सीखलाया।

--------

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

मृत्यु और उसके बाद का अनुभव

कविता - हर दिन नया बनाना है

Tital

मोदी भारतीय संस्कृति के गौरव उत्थान का युग निर्माण कर रहे हैं - अरविन्द सिसौदिया modi yug nirmata

कविता - भगवान ही राह दिखाएगा

कांग्रेस ने दी जज की जीभ काटने की धमकी,उच्चतम न्यायालय सीधे संज्ञान ले - अरविन्द सिसोदिया Congress threat to cut off judge's tongue

कविता - क्यों न कहें मोदी है ईश्वर के समान