अंता उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत तय, कांग्रेस को जमानत बचाने के लाले पड़ेंगे — अरविन्द सिसोदिया Anta up chunav
अंता उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत तय, कांग्रेस को जमानत बचाने के लाले पड़ेंगे — अरविन्द सिसोदिया
कोटा, 16 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान मीडिया विभाग के कोटा संभाग प्रभारी अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि " अंता उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित है, जबकि कांग्रेस की स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि उसे अपनी जमानत बचाने के भी लाले पड़ गये हैं।"
सिसोदिया ने कांग्रेस की नामांकन रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा “जब किसी प्रत्याशी को रैली में भीड़ जुटाने के लिए 100-100 किलोमीटर दूर से लोगों को बुलाना पड़े, तो यह साफ़ संकेत है कि उस प्रत्याशी का स्थानीय जनाधार पूरी तरह समाप्त हो चुका है। कांग्रेस की रैली में स्थानीय लोग नहीं थे, केवल भीड़ दिखाने के लिए दूसरे क्षेत्रों से लोगों को लाया गया था।”
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की नामांकन सभा में मंच पर वही राजनैतिक रूप से अस्वीकार हो चुके चेहरे मौजूद थे, जिनके नेतृत्व में कांग्रेस का जहाज डूबा था। " उन्होंने कहा कि " याद रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में ही कांग्रेस को राजस्थान विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिली थी। जनता नें इन्ही नेताओं के नेतृत्व को अस्वीकार कर सत्ता से उतारा था।”
सिसोदिया ने आगे कहा कि “ये वही लोग हैं जिन्होंने कांग्रेस को डुबोया, वे ही अब डूबी हुई नाव को निकालने फिर से मैदान में उतरे हैं। जनता अब इन चेहरों से ऊब चुकी है और इन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”
उन्होंने कहा कि “अंता–बारां क्षेत्र का हर बड़ा विकास कार्य भाजपा सरकारों में ही हुआ है। बारां को जिला बनाने से लेकर सड़कों, शिक्षा, सिंचाई और हाइवे तक, भाजपानेताओं ने इस क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों बदली हैं। कांग्रेस के शासन में तो केवल उनके प्रत्याशी का ‘स्व-विकास’ हुआ है । उनके आर्थिक उत्थान की कहानी स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक तथा मंत्री रहे स्वर्गीय भरतसिंह जी ने अपने पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक की थी।”
सिसोदिया ने कहा कि “ राजस्थान कांग्रेस अपने ही पूर्व विधायक द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है। उनके पास न नीति बची है, न नीयत है। जनता उनके झूठे वादों और दोहरे चरित्र को भलीभांति पहचान चुकी है।”
सिसोदिया ने दावा किया है कि “अंता में पुनः ‘भाजपा का कमल’ खिलेगा। पार्टी प्रत्याशी कमल का फूल है, पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत और समर्पण के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।”
भवदीय,
अरविन्द सिसोदिया
भा.ज.पा. राजस्थान
मीडिया विभाग, कोटा संभाग प्रभारी
📞 मोबाइल: 94141 80151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें