मतदाता सूची की शुद्धता और पवित्रता के लिए फार्म भरें और जमा कराएं , बीएलओ की पूरी - पूरी मदद करें — अरविन्द सिसोदिया


मतदाता सूची की शुद्धता और पवित्रता के लिए फार्म भरें और जमा कराएं , बीएलओ की पूरी - पूरी मदद करें — अरविन्द सिसोदिया

कोटा, 25 नवंबर। राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्याशी अरविन्द सिसोदिया ने आम नागरिकों से विशेष अपील की है कि " सभी नागरिक वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना फार्म आवश्यक रूप से भरें और उसे संबंधित बीएलओ को जल्द से जल्द जमा कराएं। यह मतदाता सूची की पवित्रता और शुद्धता के लिए राष्ट्रहित का महत्वपूर्ण कार्य है। "

सिसोदिया ने कहा कि “जिस प्रकार वर्ष 2002-03 की एसआईआर मतदाता सूची आज बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है, ठीक उसी प्रकार वर्तमान एसआईआर सूची भी भविष्य में अत्यधिक उपयोगी साबित होगी। इसलिए प्रत्येक नागरिक इसे पूरी गंभीरता से लें और बीएलओ की पूरी पूरी सहायता करें।”

सिसोदिया नें बताया कि " एसआईआर का पहला चरण 4 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 4 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा। इसके बाद इन्ही जमा फार्मों के आधार पर 09 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होगी, जिस पर दावे आपत्ति आमंत्रित किए जायेंगे । " उन्होंने बताया कि " मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में प्रत्येक मतदाता को अपनी सही और अद्यतन जानकारी भरनी आवश्यक है। इसमें वर्तमान रंगीन फोटो, जन्मतिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, ईपिक नंबर के विवरण स्पष्ट रूप से भरने हैं। ताकी अपनी पुख्ता पहचान दर्ज हो ।"

उन्होंने कहा कि " साथ ही 2002-03 की एसआईआर के अंतर्गत उपलब्ध मतदाता सूची में से अपने स्वयं की, माता-पिता एवं जीवनसाथी की जानकारीयां भी भरनी है। " उन्होंने कहा कि “एसआईआर 2002-03 की सूची वाट्सअप, सोशल मीडिया, निर्वाचन आयोग की साइड, ईमित्र सहित कई माध्यमों पर आसानी से उपलब्ध है। यदि समझ में नहीं आये तो बीएलओ से भी पूछा जा सकता है, बीएलो का नाम और मोबाईल नंबर फार्म पर सबसे ऊपर लिखा हुआ है। इसमें उस समय की अर्थात 2002-03 की सूची की विधानसभा, बूथ और नाम के क्रमांक दर्ज करने होते हैं।”

सिसोदिया नें कहा कि " फार्म अवश्य भर कर जमा करवाएँ, कमी होनें पर पुनः नोटिस मिलेगा, तब अन्य दस्तावेज के द्वारा नाम को प्रमाणित किया जा सकेगा। "

सिसोदिया ने सभी नागरिकों से पुनः आग्रह किया कि " वे समय पर फार्म भरकर बीएलओ को अवश्य सौंपें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।" 

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

प्रेम अवतारी श्री सत्य साईं राम

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

वीरांगना रानी अवंती बाई

अब जनमत विपक्षी गठबंधन के पूर्ण त्याग की और अग्रसर - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan