विपक्ष को, बदतमीज़ीपूर्ण, अपमानजनक और राष्ट्रविरोधी व्यवहार की सज़ा बिहार की जनता ने दी है – अरविन्द सिसोदिया Bihar NDA BJP
विपक्ष को, बदतमीज़ीपूर्ण, अपमानजनक और राष्ट्रविरोधी व्यवहार की सज़ा बिहार की जनता ने दी है
– अरविन्द सिसोदिया
कोटा, 15 नवम्बर।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों का लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा में जनअभिव्यक्ति द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण निर्णय करार देते हुए कहा कि " बिहार की जनता ने राष्ट्रहित के ख़िलाफ़ खड़े होने वाली बदतमीजीपूर्ण राजनीतिक गिरावट को सख़्त संदेश दिया है। " उन्होंने कहा कि
“देश के साथ, देश के जनमत द्वारा दिये गये निर्णय के साथ, चुनी गई सरकार के साथ, वर्तमान में विपक्ष का बदतमीज़ीपूर्ण, अपमानजनक और राष्ट्रविरोधी व्यवहार निंदनीय है और बिहार की जनता ने अपने जनादेश के माध्यम से बदतमीजीपूर्ण व्यवहार को कठोर सजा वोट की चोट से दी है।”
सिसोदिया ने कहा कि " जिन राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, अपनी अस्वीकार्यता पर पर्दा डालने के लिए, देश की मर्यादाओं को ठेस पहुँचाई, लोकतांत्रिक मूल्यों को भुलाया तथा प्रधानमंत्री मोदीजी और केंद्र सरकार के विरुद्ध अनर्गल और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, उसे बिहार की जनता ने पूरी तरह नकारते हुये, सबका साथ सबका विकास वाले भाजपा गठबंधन को शाबाशी दी है, सम्मान दिया है। "
उन्होंने विपक्षी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि " कांग्रेस की “बदतमीज़ीपूर्ण, अपमानजनक और राष्ट्रविरोधी राजनीति की शैली” की नकल करने का परिणाम तेजस्वी यादव की पार्टी को भुगतना पड़ा है।" उन्होंने कहा कि " जनता जागरूक है और वह अब ऐसी राजनीति को कतई स्वीकार नहीं करती जो सामाजिक मूल्यों और राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को रखती हो।"
भाजपा नेता ने कहा कि " यह परिणाम स्पष्ट संकेत है कि देश की जनता विकास, सुशासन, स्थिरता और राष्ट्रहित के मुद्दों पर खड़ा नेतृत्व चाहती है। बिहार के मतदाताओं ने इस चुनाव में पुनः दिखाया है कि भ्रामक और नकारात्मक राजनीति, झूठे वादों तथा भड़काऊ बयानों का अब कोई स्थान नहीं है।"
सिसोदिया ने बिहार की जनता के परिपक्व निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि " यह जनादेश केवल एक राज्य का चुनाव परिणाम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की सामूहिक चेतना का संदेश है, जो देशहित सर्वोपरि को मानने वालों के सर पर ताज सजाता है और अनादर करने वाली राजनीति को जनता स्वयं वोट के माध्यम से सज़ा देती है। " उन्होंने कहा की बिहार चुनाव परिणाम देश भविष्य को संवारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें