कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया


कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया 

अंता उपचुनाव में जनता कड़ी से कड़ी जोड़ेगी, मोरपाल सुमन बड़े अंतर से जीतेंगे - अरविन्द सिसोदिया
कोटा / अंता 10 नवम्बर । भारतीय जनता पार्टी,राजस्थान, मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें दावा किया है कि "अंता उपचुनाव में भाजपा बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है। जनमत प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा सरकार सहित स्थानीय सांसद दुष्यन्त सिंह जी के साथ, फिर से कड़ी से कड़ी जोड़ने जा रही है।" उन्होंने कहा कि " अंता मांगरोल बांरा क्षेत्र के साथ बड़े विकास हमेशा ही भाजपा सरकारों में ही हुआ है। कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है। "

सिसोदिया नें कहा कि " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार कि योजनाओं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंता विधानसभा क्षेत्र को भी मिल रहा है। " उन्होंने कहा कि " भाजपा सरकारों द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। सिंचाई, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाएं जनहित में क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनसे अंता क्षेत्र के किसानों, युवाओं और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो रहा है। "

सिसोदिया नें कहा कि " भजनलाल शर्मा सरकार में "राम जल सेतु लिंक परियोजना " (संशोधित पार्वती-काली सिंध-चंबल) के प्रथम चरण में रामगढ़ व महल बैराज (बारां) तथा नवनेरा बैराज से बीसलपुर एवं ईसरदा बांध भरने हेतु 9416.7 करोड़ रुपए के तीन पैकेजों के कार्य प्रगति पर हैं। वहीं गणेशगंज नहरी तंत्र के माइनर की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपए की निविदा जारी की जा चुकी है। हरसोली तालाब और अंता तालाब की मरम्मत के लिए भी कार्य स्वीकृत हैं, जबकि पचेल कलां गांव की नाड़ी पर एनीकट के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र आरंभ होनें जा रहा है । मांगरोल से पार्वती नदी तक बाणगंगा रिसेक्सनिंग कार्य हेतु डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा जारी हो चुकी है।"

सिसोदिया नें कहा कि " चंबल नदी मुख्य नहर की लगभग 56 किलोमीटर लंबाई में पक्की लाइनिंग का कार्य 862 करोड़ रुपए की लागत से प्रगति पर है। साथ ही, चंबल कमांड एरिया में वितरिकाओं और माइनरों के सुधार हेतु 353.37 करोड़ रुपए के कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। परवन परियोजना के अंतर्गत बारां व झालावाड़ जिले की 18,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 1.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही है। इन सिंचाई परियोजनाओं के पूर्ण होने से अंता के किसानों को भरपूर सिंचाई सुविधा मिलेगी और साथ ही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान भी हो जाएगा।"

सिसोदिया ने कहा कि " अंता विधानसभा में सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य भी जोर-शोर से जारी है। 174 करोड़ रुपए की लागत से माल बमोरी-मांगरोल-बारां सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने जा रहा है। मऊ से लालकोठी (मध्य प्रदेश सीमा) वाया रेनगढ़-रिसिया-जारेला सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य भी चल रहा है।
क्षेत्र की अन्य सड़कों का विकास कार्य भी तेज गति से प्रगति पर है।"
सिसोदिया नें कहा कि " अंता में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित की जा रही है। बमोरी कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जा रहा है। क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है। " 

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविंद सिसोदिया ने कहा कि “भजनलाल शर्मा की सरकार ने विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
अंता विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अभूतपूर्व विकास कार्य जनता के विश्वास का प्रमाण हैं। विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अंता सीट को अपने विकास कार्यों के दम पर प्रचंड बहुमत से जीतेगी।”


भवदीय 

अरविंद सिसोदिया
प्रदेश सह-संयोजक, मीडिया संपर्क विभाग
भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान
94141 80151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

मृत्यु और उसके बाद का अनुभव

कविता - हर दिन नया बनाना है

Tital

मोदी भारतीय संस्कृति के गौरव उत्थान का युग निर्माण कर रहे हैं - अरविन्द सिसौदिया modi yug nirmata

कविता - भगवान ही राह दिखाएगा

कांग्रेस ने दी जज की जीभ काटने की धमकी,उच्चतम न्यायालय सीधे संज्ञान ले - अरविन्द सिसोदिया Congress threat to cut off judge's tongue

कविता - क्यों न कहें मोदी है ईश्वर के समान