कविता - वन्दे मातरम् का जय घोष vnde matram ka jay ghosh

वन्दे मातरम् का जय घोष
- अरविन्द सिसोदिया 
   9414180151

वन्दे मातरम् का जय घोष,
भरता तन-मन में जोश और ओज,
शक्ति और संघर्ष का करता विस्फोट,
विजय और बलिदान का शस्त्र अमोध।
वन्दे मातरम् का जय घोष...
वन्दे मातरम् का उदघोष...
---1---
जहाँ गूँज उठा यह पावन नाम,
वहाँ टूटी हर बेड़ी, हर लगाम,
मिट गए भय, जागा स्वाभिमान,
जागा भारत, उठा भारत, बना स्वतंत्र महान ।

वन्दे मातरम् का जय घोष...
वन्दे मातरम् का उदघोष...
---2---
मातृभूमि का पावन गान,
संकल्पों का स्वाभिमान ,
राष्ट्रधर्म की यह पहचान ,
अखंडता को करता प्रणाम ।

वन्दे मातरम् का जय घोष...
वन्दे मातरम् का उदघोष...
----3---
जब बोले इसका पावन स्वर,
वह न झुके अन्याय के दर,
यह गीत नहीं, यह शौर्य-सुमन,
भारत का यह अंतर्मन ।

वन्दे मातरम् का जय घोष...
वन्दे मातरम् का उदघोष...
---4--
जब गूंजे इसकी जय-जयकार,
माँ भारती के होते स्वप्न साकार,
तन तेजस्वी, मन में शौर्य अपार,
भारत करती शक्ति सौंदर्य का श्रंगार,

वन्दे मातरम् का जय घोष...
वन्दे मातरम् का उदघोष...
---5----
मां भारती की स्वतंत्रता का अमर जय घोष,
तुम जन के मन, तुम गण के नायक,
धड़कन तुम , विश्वास तुम,हर युग में सर्वश्व रहो, 
हर कालखंड की धर्म ध्वजा बन, मातृभूमि के संरक्षक रहो.

वन्दे मातरम् का जय घोष...
वन्दे मातरम् का उदघोष...

माँ भारती की जय!
वन्दे मातरम्!

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

कविता - हम शौर्य गाथा सुनाते वन्दे मातरम् शान की

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे